हिसार: हरियाणा में मानसून का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 2 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिन तक मौसम खराब रहने के आसार है. मंगलवार को पंचकूला और यमुनानगर में हैवी रेन का अलर्ट जारी किया है. जबकि भिवानी, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, सोनीपत, पानीपत, करनाल, रोहतक, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, में मेघगर्जन /आकाशीय बिजली/ तेज हवाएं (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना भी जताई गई है.
तात्कालिक पूर्वानुमान हरियाणा :03/09/2024 13:27:2) भिवानी, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, सोनीपत, पानीपत, करनाल, रोहतक, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवाएं (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना pic.twitter.com/MK2iGIlaCT
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) September 3, 2024
बीते 24 घंटे में 5 जिलों में झमाझम बारिश हुई है. वहीं, हिसार की बात करें तो मंगलवार सुबह जमकर वर्षा हुई. बारिश के बाद हिसार में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. भारी बारिश से शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है.
सितंबर में भी एक्टिव रहेगा मानसून: मौसम विभाग डॉ. एमएच खिचड़ के अनुसार अब तक (186.4) मिलीलीट बारिश हो चुकी है. हरियाणा में 16 जिलों में मानसून की बारिश अभी कम हुई है. प्रदेश में तीन माह में तेरह प्रतिशत बारिश हुई है और ग्यारह जिलों में सामान्य बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार एक सप्ताह तक बारिश गतिविधियां जारी रहेगी. सितंबर में भी बरसात के कई स्पैल आएंगे.
7 सितंबर तक बारिश जारी: सितंबर माह में बारिश होने की संभावना है और ज्यादा बारिश से भूस्खलन का खतरा बढ जाता है. सितंबर में नौ प्रतिशत अधिक बादल गरज सकते है. एचएयू मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमएस खिचड़ सात सितंबर तक बारिश की संभावना बनी हुई है. बंगाल की खाड़ी से लो प्रेशर एरिया और दबाव बनने से मानसून सक्रिय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: जानें सरकार से क्यों नाराज हैं चंडीगढ़ के व्यापारी, इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन - Traders protest in Chandigarh