चंडीगढ़: हरियाणा में मानसून (Monsoon in Haryana) अब एक्टिव मोड में है. वीरवार को हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. हरियाणा में बारिश के चलते अधिकतम तापमान में 6.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. वीरवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान पलवल में 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एक तरफ बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली तो दूसरी तरफ जलभराव की वजह से काफी परेशानी भी हुई.
हरियाणा में बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए हरियाणा में बारिश का येलो अलर्ट (Rain Alert in Haryana) जारी किया है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 2 और 3 अगस्त को पश्चिम हरियाणा के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. हरियाणा के अलावा चंडीगढ़ में भी भारी बारिश की उम्मीद है. 5 अगस्त के बाद पंजाब और हरियाणा में बारिश की गतिविधि बढ़ सकती है.
Observed #Maximum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 01-08-2024 pic.twitter.com/izBa9TTAqp
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) August 1, 2024
अगले 48 घंटे कैसा रहेगा मौसम? मौसम विभाग ने हरियाणा के अंबाला, रेवाड़ी, गुरुग्राम, नूंह, झज्जर, पानीपत और महेंद्रगढ़ में हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान, औसत अधिकतम तापमान में कोई गिरावट नहीं देखी जाएगी. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में दक्षिण और दक्षिण-पूर्व हरियाणा के जिलों में हल्की बारिश की संभावना (Haryana Mausam ki Jankari) जताई है.
पंजाब और चंडीगढ़ में भी अलर्ट: मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि पंजाब और हरियाणा में भारी से बारिश होने के आसार कुछ ही जिलों तक सीमित रहेंगे. जिसके चलते शुक्रवार को पंजाब के पठानकोट, तरण तारण और अमृतसर जैसे जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश देखी जाएगी. हरियाणा के अंबाला, रेवाड़ी, गुरुग्राम न्यू झज्जर, पानीपत और महेंद्रगढ़ जैसे जिलों में भी तेज बारिश देखी जा सकती है. जलभराव के चलते गुरुग्राम में जाम की स्थिति बनी रही.