ETV Bharat / state

सैलानियों के लिए गर्मी में स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, यहां देखें पूरी डिटेल्स - Special trains in summer - SPECIAL TRAINS IN SUMMER

गर्मी में पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखकर रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाएगा. रेलवे ने लखनऊ और अयोध्या होकर गंगानगर से गुवाहाटी के तक एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 10:20 PM IST

लखनऊ: गर्मियों की छुट्टियों में सैलानियों का आवागमन शुरू हो गया है. इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है. रेलवे ने लखनऊ और अयोध्या होकर गंगानगर से गुवाहाटी के तक एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन सिर्फ एक फेरा लगाएगी. 04717 गंगानगर-गुवाहाटी स्पेशल 21 अप्रैल को गंगानगर से दोपहर 01:55 बजे छूटेगी और 22 अप्रैल को दोपहर 01:40 बजे होते हुए अयोध्या के रास्ते 24 अप्रैल को तड़के 04:50 बजे पहुंचाएगी.

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि इस ट्रेन में सेकेंड एसी का एक, थर्ड एसी के दो, स्लीपर के 15 और जनरल के दो कोच लगाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अन्य स्पेशल ट्रेनों का भी प्लान किया जा रहा है जिससे सैलानियों को सफर में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए. उन्हें उनकी मंजिल के लिए ट्रेन मिलती रहे.

लखनऊ-बनारस इंटरसिटी 13 अप्रैल तक रोककर चलेगी: लखनऊ स्टेशन पर स्थित फर्स्ट क्लास फुट ओवर ब्रिज को ध्वस्त किया जाएगा. इसके चलते 11 से 13 अप्रैल तक ब्लॉक लिया जाएगा. इससे लखनऊ-बनारस इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इस बीच 13 अप्रैल को लखनऊ-बनारस इंटरसिटी लखनऊ स्टेशन से दोपहर 1:10 के स्थान पर 3:30 बजे रवाना होगी. 12 अप्रैल को नीलांचल 90 मिनट, पनवेल-गोरखपुर 30 मिनट व 13 अप्रैल को आगरा-कोलकाता एक्सप्रेस 50 मिनट नियंत्रित करके संचालित कराई जाएगी.

तीन ट्रेनें बदले रूट से संचालित होंगी: परिचालन कारणों से 11 अप्रैल को 15024 यशवंतपुर -गोरखपुर एक्सप्रेस बदले मार्ग मानक नगर-ऐशबाग जंक्शन-मल्हौर-बाराबंकी जंक्शन के रास्ते, 12 अप्रैल को 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मानक नगर-ऐशबाग जंक्शन-मल्हौर-बाराबंकी जंक्शन के रास्ते और 13 अप्रैल को गोरखपुर-मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस बाराबंकी जंक्शन-मल्हौर-ऐशबाग जंक्शन-मानक नगर के रास्ते चलाई जाएगी.

12 अप्रैल की रात रेल आरक्षण और पूछताछ बंद रहेगा: रेल यात्रियों के लिए ध्यान देने वाली खबर है. रेलवे की ऑनलाइन व्यवस्था में स्थिर और गतिशील डेटाबेस को सुरक्षित रखने का काम कराया जाएगा. इस दौरान दिल्ली पीआरएस की सभी सेवाएं यानी रेल आरक्षण, निरस्तीकरण, चार्टिंग, पूछताछ सेवा 139 और काउंटर सेवा, इंटरनेट बुकिंग 12 अप्रैल की मध्यरात्रि 11.45 बजे से 13 अप्रैल को तड़के 04.15 बजे तक लगभग 04.30 घंटे तक बंद रहेंगी.

उतरेटिया स्टेशन पर चला किलेबंदी अभियान, नपे बेटिकट: लखनऊ. राजधानी के उतरेटिया स्टेशन पर बुधवार को किलेबंदी जांच अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान में बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उतरेटिया स्टेशन पर कुल 206 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा. इन यात्रियों से 68,850 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूल किए गए. चेकिंग अभियान में दो वाणिज्य निरीक्षक, दो मुख्य टिकट निरीक्षक, 31 टिकट चेकिंग कर्मचारी और नौ कर्मचारी उपस्थित रहे.

उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि किलाबंदी अभियान में लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस, लखनऊ-प्रयागराज संगम इंटरसिटी एक्सप्रेस, लखनऊ-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, गंगा गोमती एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस, भोपाल-मांबेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस में छापेमारी के दौरान बेटिकट यात्री पकड़े गए.

ये भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ मंदिर में पुजारी के वेश में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी, जानिए क्या है पूरा मामला?

लखनऊ: गर्मियों की छुट्टियों में सैलानियों का आवागमन शुरू हो गया है. इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है. रेलवे ने लखनऊ और अयोध्या होकर गंगानगर से गुवाहाटी के तक एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन सिर्फ एक फेरा लगाएगी. 04717 गंगानगर-गुवाहाटी स्पेशल 21 अप्रैल को गंगानगर से दोपहर 01:55 बजे छूटेगी और 22 अप्रैल को दोपहर 01:40 बजे होते हुए अयोध्या के रास्ते 24 अप्रैल को तड़के 04:50 बजे पहुंचाएगी.

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि इस ट्रेन में सेकेंड एसी का एक, थर्ड एसी के दो, स्लीपर के 15 और जनरल के दो कोच लगाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अन्य स्पेशल ट्रेनों का भी प्लान किया जा रहा है जिससे सैलानियों को सफर में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए. उन्हें उनकी मंजिल के लिए ट्रेन मिलती रहे.

लखनऊ-बनारस इंटरसिटी 13 अप्रैल तक रोककर चलेगी: लखनऊ स्टेशन पर स्थित फर्स्ट क्लास फुट ओवर ब्रिज को ध्वस्त किया जाएगा. इसके चलते 11 से 13 अप्रैल तक ब्लॉक लिया जाएगा. इससे लखनऊ-बनारस इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इस बीच 13 अप्रैल को लखनऊ-बनारस इंटरसिटी लखनऊ स्टेशन से दोपहर 1:10 के स्थान पर 3:30 बजे रवाना होगी. 12 अप्रैल को नीलांचल 90 मिनट, पनवेल-गोरखपुर 30 मिनट व 13 अप्रैल को आगरा-कोलकाता एक्सप्रेस 50 मिनट नियंत्रित करके संचालित कराई जाएगी.

तीन ट्रेनें बदले रूट से संचालित होंगी: परिचालन कारणों से 11 अप्रैल को 15024 यशवंतपुर -गोरखपुर एक्सप्रेस बदले मार्ग मानक नगर-ऐशबाग जंक्शन-मल्हौर-बाराबंकी जंक्शन के रास्ते, 12 अप्रैल को 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मानक नगर-ऐशबाग जंक्शन-मल्हौर-बाराबंकी जंक्शन के रास्ते और 13 अप्रैल को गोरखपुर-मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस बाराबंकी जंक्शन-मल्हौर-ऐशबाग जंक्शन-मानक नगर के रास्ते चलाई जाएगी.

12 अप्रैल की रात रेल आरक्षण और पूछताछ बंद रहेगा: रेल यात्रियों के लिए ध्यान देने वाली खबर है. रेलवे की ऑनलाइन व्यवस्था में स्थिर और गतिशील डेटाबेस को सुरक्षित रखने का काम कराया जाएगा. इस दौरान दिल्ली पीआरएस की सभी सेवाएं यानी रेल आरक्षण, निरस्तीकरण, चार्टिंग, पूछताछ सेवा 139 और काउंटर सेवा, इंटरनेट बुकिंग 12 अप्रैल की मध्यरात्रि 11.45 बजे से 13 अप्रैल को तड़के 04.15 बजे तक लगभग 04.30 घंटे तक बंद रहेंगी.

उतरेटिया स्टेशन पर चला किलेबंदी अभियान, नपे बेटिकट: लखनऊ. राजधानी के उतरेटिया स्टेशन पर बुधवार को किलेबंदी जांच अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान में बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उतरेटिया स्टेशन पर कुल 206 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा. इन यात्रियों से 68,850 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूल किए गए. चेकिंग अभियान में दो वाणिज्य निरीक्षक, दो मुख्य टिकट निरीक्षक, 31 टिकट चेकिंग कर्मचारी और नौ कर्मचारी उपस्थित रहे.

उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि किलाबंदी अभियान में लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस, लखनऊ-प्रयागराज संगम इंटरसिटी एक्सप्रेस, लखनऊ-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, गंगा गोमती एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस, भोपाल-मांबेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस में छापेमारी के दौरान बेटिकट यात्री पकड़े गए.

ये भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ मंदिर में पुजारी के वेश में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी, जानिए क्या है पूरा मामला?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.