मुजफ्फरपुर: अब बिना कैश के भी ट्रेन के अंदर यात्री खाना और पानी ले सकते हैं. जिनके पास कैश नहीं होगा, वे भी ट्रेन के अंदर खाने पीने के सामान खरीद सकेंगे. चूंकि, रेलवे भी डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे रही है.
पेंट्रीकार में ऑनलाइन भुगतान: डिजिटल भुगतान का ट्रायल सफल होने के बाद वाणिज्य विभाग ने सभी एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के पेंट्रीकार में यूपीआई से भुगतान लेने का निर्देश जारी किया है. यानी रेलगाड़ी से सफर के दौरान यात्रियों को कैश रखने के झंझट से मुक्ति मिल गयी है. कैश नहीं होने के बावजूद पेंट्रीकार से कुछ भी खरीद सकते हैं.
डिमांड पर यूपीआई उपलब्ध कराएंगे मैनेजर: रेलवे के वाणिज्य विभाग ने ट्रेनों के पेंट्रीकार के संवेदकों को यूपीआई रखने का निर्देश जारी किया है. ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को पेंट्रीकार के मैनेजर डिमांड पर यूपीआई उपलब्ध कराएंगे. यह सिर्फ पेंट्रीकार के मैनेजर के पास ही वर्तमान में होगा. वह भी यात्री के डिमांड पर ही उपलब्ध कराया जाएगा.
इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा: यूपीआई का क्यूआर कोड पेंट्रीकार में ही मैनेजर के सीट के पास चिपकाना भी है. मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 12557-58 सप्तक्रांति एक्सप्रेस के अलावा 15228 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस सहित भी मेल-पैसेंजर ट्रेन में यूपीआई रखने का निर्देश रेलवे के वाणिज्य विभाग ने जारी किया है.
डिजिटल पेमेंट का बढ़ा है प्रचलन : पूमरे के एक वरीय रेल अधिकारी ने बताया कि यूपीआई का प्रचलन काफी बढ़ा है. छोटी से बड़ी खरीदारी में लोग यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं. रेलगाड़ियों से यात्रा के दौरान यात्री पेंट्रीकार के कर्मचारी से यूपीआई का डिमांड कर रहे थे.
"कई दफा कैश नहीं होने या खुल्ला रुपये नहीं होने से सफर के दौरान ट्रेन में दिक्कत भी आ रही थी. अब यह दूर हो रहा है. डिजिटल पेमेंट से यात्रियों को भुगतान करने में सहूलियत हो रही है. रुपये के लेनदेन का रिकॉर्ड भी रह रहा है."- वरीय रेल अधिकारी
स्टॉल व फूड प्लाजा के साथ यूटीएस पर भी है सुविधा : वही, आईआरसीटीसी के सोनपुर मंडल इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया कि जंक्शन पर भी विभिन्न स्टॉल, फूड प्लाजा में भी यूपीआई शुरू कर दिया गया है. यहां यूपीआई से पेमेंट लिया जा रहा है. इसके अलावा, ट्रेनों के अंदर भी यह सुविधा शुरू कराई गई है.
"जिस यात्री के पास कैश नहीं होगा, वे ऑनलाइन भुगतान करके सामान ले सकते हैं. उन्हें कहीं भटकने की जरूरत नहीं है. इससे यात्रियों को काफी फायदा मिल रहा है. साथ ही, यात्री जागरूक भी हो रहे हैं. ऑनलाइन पेमेंट यात्री कर रहे हैं."- सुनील कुमार, सोनपुर मंडल इंचार्ज,आईआरसीटीसी
पढ़ें- रेल लाइन से जुड़ेगा शिवहर, इलाके में खुशी लेकिन आशियाना टूटने से कई लोग मायूस