लखनऊ : होली से पहले भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. पिछले काफी समय से निरस्त चल रही ट्रेनों को त्योहार से पहले बहाल कर दिया है. ऐसे में अब होली पर अपने घरों को जाने वाले यात्रियों को यह ट्रेन काफी राहत देंगी. राज्यरानी एक्सप्रेस समेत तीन जोड़ी ट्रेनों को बहाल कर दिया है.
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. राज्यरानी एक्सप्रेस 22 से 24 मार्च तक निरस्त ट्रेन बहाल हो गई है. यह ट्रेन मेरठ सिटी से दो घंटे लेट रवाना होगी. 22453 लखनऊ जं.-मेरठ सिटी राज्यरानी एक्सप्रेस 21 से 23 मार्च तक पहले रद्द की गयी थी, जिसे अब बहाल कर दिया गया. लखनऊ जं. से यह ट्रेन नियत समय पर चलेगी. 15044 काठगोदाम-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 22 से 23 मार्च तक रद्द थी, जो अब बहाल हो गयी है, लेकिन काठगोदाम से ट्रेन एक घंटे लेट चलेगी. वापसी में 15043 लखनऊ जं.-काठगोदाम एक्सप्रेस 21 से 22 मार्च तक रद्द थी, जो अब बहाल हो गयी. नियत समय से लखनऊ जं. से रवाना होगी. इसके अलावा 15012 चंडीगढ़-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 21 से 23 और 15011 लखनऊ जं.-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 20 से 22 मार्च तक निरस्त की गई थी, जिन्हें अब बहाल कर दिया गया है. चंडीगढ़ और लखनऊ जं. से नियत समय से ट्रेन को रवाना किया जाएगा.
रेलवे स्टेशनों पर आसान होगी टिकट बुकिंग : अब टिकट बुकिंग की सुविधा रेलवे स्टेशनों पर और आसान होगी. फुटकर पैसे को लेकर होने वाली समस्या को समाप्त करने के लिए स्टेशनों पर फेयर रिपीटर्स लगाए जाएंगे. इस सुविधा से टिकट बुकिंग की डिटेल के साथ ही यात्री को क्यूआर कोड भी नजर आएगा. इसे स्कैन करते ही तत्काल भुगतान किया जा सकेगा. अपने प्रमुख स्टेशनों पर पूर्वोत्तर रेलवे यह सुविधा शुरू करने जा रहा है. खासकर उन स्टेशनों पर जहां पर यात्रियों का फुटफॉल ज्यादा होता है. पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि करीब 500 फेयर रिपीटर्स लगाए जाएंगे. क्यूआर कोड के होने से फुटकर पैसों की समस्या समाप्त तो होगी साथ ही पेमेंट तेज होने से बुकिंग भी गति पकड़ेगी. ट्रायल के रूप में इसे वाराणसी मण्डल के कुछ स्टेशनों पर लगाया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए सुविधाओं में इजाफा कर रहा है. अभी तक लखनऊ जंक्शन समेत 308 स्टेशनों पर यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली) मशीन लगवाई हैं. 24 स्टेशनों पर 75 जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक और 261 स्टेशनों पर टिकट बुकिंग एजेंट तैनात किए गए हैं.
यह भी पढ़ें : यात्रीगण ध्यान दें! आज से चलने लगीं होली स्पेशल ट्रेनें, जानिए कौन सी ट्रेन कहां से कहां तक चलेगी
यह भी पढ़ें : देश की पहली 'अंडरवॉटर' मेट्रो ट्रेन की वाणिज्यिक सेवाएं शुरू