ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! कोटा होकर सितंबर माह से चलेगी वंदे भारत - Vande Bharat Express

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 19, 2024, 10:28 AM IST

Updated : Jul 19, 2024, 12:38 PM IST

उदयपुर से जयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पर्याप्त यात्री भार नहीं मिल रहा है. ऐसे में इस ट्रेन के रूट में अब आंशिक बदलाव किया गया है. यह ट्रेन अब उदयपुर से जयपुर से भी आगे आगरा फोर्ट तक जाएगी. साथ ही सप्ताह में तीन दिन कोटा होकर चलेगी जिसकी शुरूआत सितंबर माह से होगी.

VANDE BHARAT EXPRESS
उदयपुर से आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस (FILE PHOTO)

कोटा. वर्तमान में उदयपुर से जयपुर के बीच में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाया जा रहा है, लेकिन ट्रेन को पर्याप्त यात्री भार नहीं मिल रहा है. ऐसे में इस ट्रेन के रूट में अब आंशिक बदलाव रेलवे करने जा रहा है. इस ट्रेन का अंतिम स्टॉप अब जयपुर न होकर आगरा हो जाएगा. वर्तमान में यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन उदयपुर से जयपुर के बीच आती और जाती है, लेकिन सप्ताह में 3 दिन इसके रूट में भी बदलाव किया जाएगा. इसे उदयपुर से कोटा होते हुए आगरा फोर्ट भी ले जाया जाना है. ऐसे में सप्ताह में तीन दिन कोटा होकर उदयपुर और आगरा के बीच ट्रेन चलाई जाएगी. रेलवे की योजना इस 1 सितंबर से चलाने की है. रेलवे दोनों रूटों पर ट्रेन को अलग-अलग नंबर से संचालित करेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने ये जानकारी दी.

समय सारणी में भी होगा बदलाव : वर्तमान में उदयपुर सिटी से यह 7:50 पर चलती है, दोपहर 14:10 पर जयपुर पहुंचती है. अब इसे उदयपुर से सुबह 5:45 पर चलाने की योजना बनी है, इसके बाद दोपहर 2:30 बजे यह आगरा पहुंचेगी. यहां से 3 बजे रवाना होकर रात 11:45 पर उदयपुर पहुंचेगी. इसी तरह से कोटा होकर चलने वाली ट्रेन का भी समय रहेगा. वर्तमान में इसकी समय सारणी जारी की गई है. अब जल्दी ही इसकी किराया सूची भी जारी होगी, इसके बाद यात्री ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग भी कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें : गृहमंत्री अमित शाह से मिले राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, असम में बहाल शांति के लिए जताया आभार - Governor GulabChand Kataria

इन स्टेशनों पर रोकने की है योजना : उदयपुर से आगरा आने जाने वाली ट्रेन बुधवार शुक्रवार और रविवार को 3 दिन चलेगी. फिलहाल उदयपुर से राणा प्रताप नगर, मावली, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर व किशनगढ़ स्टेशन रुकती हुई दोपहर 14:10 पर जयपुर पहुंचती है. अब जयपुर से आगे दौसा, बांदीकुई, खेड़ली, नंदबई, भरतपुर व अछनेरा जंक्शन पर हॉल्ट करेगी. जबकि कोटा होकर चलने वाली ट्रेन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी. कोटा होकर इसका रूट राणा प्रताप नगर, मावली जंक्शन, चंदेरिया कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना होते हुए तय किया गया है.

कोटा. वर्तमान में उदयपुर से जयपुर के बीच में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाया जा रहा है, लेकिन ट्रेन को पर्याप्त यात्री भार नहीं मिल रहा है. ऐसे में इस ट्रेन के रूट में अब आंशिक बदलाव रेलवे करने जा रहा है. इस ट्रेन का अंतिम स्टॉप अब जयपुर न होकर आगरा हो जाएगा. वर्तमान में यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन उदयपुर से जयपुर के बीच आती और जाती है, लेकिन सप्ताह में 3 दिन इसके रूट में भी बदलाव किया जाएगा. इसे उदयपुर से कोटा होते हुए आगरा फोर्ट भी ले जाया जाना है. ऐसे में सप्ताह में तीन दिन कोटा होकर उदयपुर और आगरा के बीच ट्रेन चलाई जाएगी. रेलवे की योजना इस 1 सितंबर से चलाने की है. रेलवे दोनों रूटों पर ट्रेन को अलग-अलग नंबर से संचालित करेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने ये जानकारी दी.

समय सारणी में भी होगा बदलाव : वर्तमान में उदयपुर सिटी से यह 7:50 पर चलती है, दोपहर 14:10 पर जयपुर पहुंचती है. अब इसे उदयपुर से सुबह 5:45 पर चलाने की योजना बनी है, इसके बाद दोपहर 2:30 बजे यह आगरा पहुंचेगी. यहां से 3 बजे रवाना होकर रात 11:45 पर उदयपुर पहुंचेगी. इसी तरह से कोटा होकर चलने वाली ट्रेन का भी समय रहेगा. वर्तमान में इसकी समय सारणी जारी की गई है. अब जल्दी ही इसकी किराया सूची भी जारी होगी, इसके बाद यात्री ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग भी कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें : गृहमंत्री अमित शाह से मिले राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, असम में बहाल शांति के लिए जताया आभार - Governor GulabChand Kataria

इन स्टेशनों पर रोकने की है योजना : उदयपुर से आगरा आने जाने वाली ट्रेन बुधवार शुक्रवार और रविवार को 3 दिन चलेगी. फिलहाल उदयपुर से राणा प्रताप नगर, मावली, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर व किशनगढ़ स्टेशन रुकती हुई दोपहर 14:10 पर जयपुर पहुंचती है. अब जयपुर से आगे दौसा, बांदीकुई, खेड़ली, नंदबई, भरतपुर व अछनेरा जंक्शन पर हॉल्ट करेगी. जबकि कोटा होकर चलने वाली ट्रेन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी. कोटा होकर इसका रूट राणा प्रताप नगर, मावली जंक्शन, चंदेरिया कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना होते हुए तय किया गया है.

Last Updated : Jul 19, 2024, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.