भिवानी : अगर आप भी दिवाली, छठ पूजा के लिए घर जाना चाह रहे हैं और आपको टिकट की टेंशन हो रही है तो अब आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि भारतीय रेलवे ने अब यात्रियों को बड़ा तोहफा देते हुए घर जाना आसान कर दिया है.
रेलवे का तोहफा : भारतीय रेलवे ने त्यौहारों के अवसर पर आम लोगों के लिए एक हजार से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई है, ताकि हर व्यक्ति अपने गांव-घर तक पहुंचकर दीपावली और छठ का पर्व मना सकें. इसके अलावा ट्रेनों में त्यौहारी सीज़न पर बढ़ती भीड़ के चलते अतिरिक्त डिब्बे भी बढ़ा दिए गए हैं जिससे कि लोगों को घर जाने के लिए परेशानी का सामना ना करना और उन्हें आसानी से रेलवे टिकट हासिल हो सके.
यात्रियों ने जताई खुशी : अगर हरियाणा के भिवानी जिले की बात की जाए तो भिवानी, रेवाड़ी समेत हरियाणा के कई शहरों से कई स्पेशल ट्रेनें उत्तरप्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों के लिए चलाई गई हैं जो यात्रियों के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है. ट्रेन से यूपी घर जा रहे यात्री विमलेश और ब्रिजेश ने रेलवे की पहल पर खुशी जताते हुए कहा कि रेलवे का यात्रियों के लिए ये एक अच्छा कदम है और उन्होंने इसकी सरहाना करते हुए कहा कि इससे यात्रियों को खासा फायदा पहुंचेगा और वे बिना किसी परेशानी के घर जाकर परिवार के साथ फेस्टिवल मना पाएंगे.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : दिवाली पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल
ये भी पढ़ें : दिवाली की रात क्यों होती है मां लक्ष्मी की पूजा, समुद्र मंथन से जुड़ा है रहस्य
ये भी पढ़ें : ख़तरनाक मगरमच्छ को गोताखोर ने हाथों से पकड़ डाला, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश