पटना: देशभर में 25 मार्च को रंगो का त्योहार होली मनाया जाएगा. ऐसे में बाहर से आने वाले बिहारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तरफ से लगातार होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा रही है. रेलवे द्वारा दी जा रही इस सुविधा को लेकर यात्रियों में खुशी का माहौल है.
जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी: पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 64 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन की सूचना पहले ही दे दी गई है. इस बीच तीन जोड़ी और एक वन वे होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाने वाली है. जिसके बाद अब कुल 67 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.
यहां देखें पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने और समाप्त होने वाली ट्रेनें:
1. गाड़ी सं. 09403 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल, अहमदाबाद से 24 मार्च (रविवार) को 07.20 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 19.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी सं. 09404 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल, दानापुर से 25 मार्च (सोमवार) को 22.30 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 10.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
2. गाड़ी सं. 09053 सूरत-बरौनी स्पेशल, सूरत से 23 मार्च (शनिवार) को 08.05 बजे प्रस्थान कर रविवार को 13.00 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 17.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी सं. 09054 बरौनी-सूरत स्पेशल, बरौनी से 24 मार्च (रविवार) को 20.00 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 00.15 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए मंगलवार को 05.45 बजे सूरत पहुंचेगी.
3. गाड़ी सं. 09093 उधना-आरा स्पेशल, उधना से 19 मार्च (मंगलवार) को 23.55 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 01.30 बजे आरा पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी सं. 09094 आरा-वलसाड स्पेशल, आरा से 21 मार्च (गुरूवार) को 03.30 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 07.15 बजे वलसाड पहुंचेगी.
पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली ट्रेन:
4. गाड़ी संख्या 03007 हावड़ा-खतीपुरा (जयपुर) वन-वे होली स्पेशल ट्रेन, हावड़ा से दिनांक 23 मार्च (शनिवार) को 14.15 बजे खुलकर 23.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वहीं, रविवार को 03.00 बजे डीडीयू रूकते हुए 17.00 बजे खातीपुरा पहुंचेगी.
इसे भी पढ़े- होली पर घर आना है तो जल्द करा लें बुकिंग, बिहार के लिए 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का रेलवे का फैसला