ETV Bharat / state

रांची और पटना जाने के लिए यात्रियों को हो सकती है परेशानी, पलामू से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द

Train cancelled on Palamu route. पलामू से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसमें रांची सासाराम और रांची-बनारस एक्सप्रेस शामिल है. वहीं पलामू एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तन किया गया है. इसके अलावा कई पैसेंजर ट्रेनों को भी रद्द किया गया है. रेलवे की ओर से इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

Train cancelled on Palamu route
Train cancelled on Palamu route
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 11, 2024, 7:23 AM IST

Updated : Feb 11, 2024, 8:20 AM IST

रांची: पलामू से रांची और पटना जाने वाले यात्रियों को कुछ दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. थर्ड लाइन पर काम के चलते पलामू से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इन ट्रेनों में रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस, रांची-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. वहीं पलामू एक्सप्रेस का रूट बदला गया है. रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ये सभी ट्रेनें 15 फरवरी से 23 फरवरी तक रद्द रहेंगी. रेलवे ने बताया है कि सोन नगर-डेहरी ऑन सोन-पहलेजा हॉल्ट के बीच तीसरी लाइन शुरू करने के लिए काम शुरू किया जा रहा है. जो 16 फरवरी से 22 फरवरी तक चलेगा. इस कारण इस दौरान इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं.

रद्द की गई एक्सप्रेस ट्रेनें

18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस

18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस

18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस

18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 13347 और 13348 बरकाकाना से पटना पलामू एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किया गया है. यह ट्रेन पलामू के बजाय बरकाकाना से हजारीबाग टाउन, कोडरमा, गया होते हुए पटना तक जायेगी.

रद्द की गई पैसेंजर ट्रेनें

03311 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर ट्रेन

03312 डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन

03341 बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर ट्रेन (11 फरवरी से 23 फरवरी तक रद्द)

03342 डेहरी ऑन सोन-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन

03359 बरकाकाना-वाराणसी मेमू पैसेंजर ट्रेन

03360 वाराणसी-बरकाकना मेमू पैसेंजर ट्रेन

03363 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर ट्रेन

03364 डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन

यह भी पढ़ें: Palamu News: रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का हैदरनगर स्टेशन पर ठहराव शुरू, पलामू सांसद बीडी राम ने दिखायी हरी झंडी

यह भी पढ़ें: Palamu News: पलामू सांसद विष्णु दयाल राम का प्रयास लाया रंग, हैदरनगर और उंटारी रोड स्टेशन पर रुकेगी रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस

यह भी पढ़ें: Trains Cancelled! यहां 15 दिनों के लिए 4 ट्रेन रद्द, 10 का रूट डायवर्ट

रांची: पलामू से रांची और पटना जाने वाले यात्रियों को कुछ दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. थर्ड लाइन पर काम के चलते पलामू से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इन ट्रेनों में रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस, रांची-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. वहीं पलामू एक्सप्रेस का रूट बदला गया है. रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ये सभी ट्रेनें 15 फरवरी से 23 फरवरी तक रद्द रहेंगी. रेलवे ने बताया है कि सोन नगर-डेहरी ऑन सोन-पहलेजा हॉल्ट के बीच तीसरी लाइन शुरू करने के लिए काम शुरू किया जा रहा है. जो 16 फरवरी से 22 फरवरी तक चलेगा. इस कारण इस दौरान इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं.

रद्द की गई एक्सप्रेस ट्रेनें

18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस

18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस

18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस

18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 13347 और 13348 बरकाकाना से पटना पलामू एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किया गया है. यह ट्रेन पलामू के बजाय बरकाकाना से हजारीबाग टाउन, कोडरमा, गया होते हुए पटना तक जायेगी.

रद्द की गई पैसेंजर ट्रेनें

03311 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर ट्रेन

03312 डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन

03341 बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर ट्रेन (11 फरवरी से 23 फरवरी तक रद्द)

03342 डेहरी ऑन सोन-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन

03359 बरकाकाना-वाराणसी मेमू पैसेंजर ट्रेन

03360 वाराणसी-बरकाकना मेमू पैसेंजर ट्रेन

03363 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर ट्रेन

03364 डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन

यह भी पढ़ें: Palamu News: रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का हैदरनगर स्टेशन पर ठहराव शुरू, पलामू सांसद बीडी राम ने दिखायी हरी झंडी

यह भी पढ़ें: Palamu News: पलामू सांसद विष्णु दयाल राम का प्रयास लाया रंग, हैदरनगर और उंटारी रोड स्टेशन पर रुकेगी रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस

यह भी पढ़ें: Trains Cancelled! यहां 15 दिनों के लिए 4 ट्रेन रद्द, 10 का रूट डायवर्ट

Last Updated : Feb 11, 2024, 8:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.