पाकुड़: रेल कर्मचारियों के संघ की मान्यता के लिए बुधवार को पाकुड़ रेलवे स्टेशन में बूथ संख्या 28 में मतदान की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई. मतदान में रेल कर्मियों और पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक हावड़ा डिवीजन में कुल 28 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें पाकुड़ में नलहट्टी से गुमानी रेलवे स्टेशन में कार्यरत 1209 रेलकर्मी मतदान में हिस्सा लेंगे.
जानकारी के मुताबिक रेल कर्मचारियों के कुल पांच संघ हैं. जिसकी मान्यता के लिए मतदान चल रहा है. जानकारी के मुताबिक पूर्व रेलवे कर्मचारी यूनियन, पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस, पूर्व रेलवे मेंस यूनियन, पूर्व रेलवे तृणमूल मेंस कांग्रेस और पूर्व रेलवे कर्मचारी संघ की मान्यता के लिए कर्मचारियों द्वारा मतदान किया जा रहा.
इस संबंध में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के पाकुड़ शाखा अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे ने बताया कि यह चुनाव भारतीय रेलवे के कर्मचारियों के अस्तित्व का चुनाव है. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि किसी भी तरह से संगठन को खत्म किया जाए, इसलिए साजिश के तहत पांच संगठनों को खड़ा किया गया है, जबकि शुरू से दो संगठन ही सक्रिय हैं.
अध्यक्ष ने बताया कि केंद्र सरकार ने यह नियम लागू कर दिया है कि जिस संगठन को 35 प्रतिशत मत मिलेंगे उसकी ही मान्यता रहेगी. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन को 90 प्रतिशत मत पाकुड़ शाखा से मिलेगा.
वहीं संघ के सचिव संजय कुमार ओझा ने बताया कि आज के मतदान में गुमानी से नलहट्टी के बीच पदस्थापित रेल कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर आजिमगंज के सहायक अभियंता रवि शंकर को पोलिंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि सुरक्षा को लेकर आरपीएफ के अधिकारी और जवान तैनात हैं. वहीं निष्पक्ष चुनाव कराने और निगरानी के लिए बनाए गए बूथों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
पुरानी पेंशन की मांग को लेकर रेल कर्मचारी भूख हड़ताल पर, कामकाज हुआ प्रभावित