ETV Bharat / state

संघ की मान्यता के लिए चुुनाव, रेलकर्मियों ने बढ़-चढ़कर किया मतदान, पाकुड़ शाखा से 90 प्रतिशत वोट मिलने का दावा

Railway union elections in Pakur.पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर बनाए गए बूथ में सुबह से मतदान जारी है. रेल कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया.

ERMU Elections
पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर बनाए गए बूथ में वोट देने के लिए लगी रेल कर्मचारियों की कतार. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 11 hours ago

पाकुड़: रेल कर्मचारियों के संघ की मान्यता के लिए बुधवार को पाकुड़ रेलवे स्टेशन में बूथ संख्या 28 में मतदान की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई. मतदान में रेल कर्मियों और पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक हावड़ा डिवीजन में कुल 28 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें पाकुड़ में नलहट्टी से गुमानी रेलवे स्टेशन में कार्यरत 1209 रेलकर्मी मतदान में हिस्सा लेंगे.

जानकारी के मुताबिक रेल कर्मचारियों के कुल पांच संघ हैं. जिसकी मान्यता के लिए मतदान चल रहा है. जानकारी के मुताबिक पूर्व रेलवे कर्मचारी यूनियन, पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस, पूर्व रेलवे मेंस यूनियन, पूर्व रेलवे तृणमूल मेंस कांग्रेस और पूर्व रेलवे कर्मचारी संघ की मान्यता के लिए कर्मचारियों द्वारा मतदान किया जा रहा.

ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के चुनाव को लेकर जानकारी देते रेल संघ के पदाधिकारी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

इस संबंध में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के पाकुड़ शाखा अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे ने बताया कि यह चुनाव भारतीय रेलवे के कर्मचारियों के अस्तित्व का चुनाव है. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि किसी भी तरह से संगठन को खत्म किया जाए, इसलिए साजिश के तहत पांच संगठनों को खड़ा किया गया है, जबकि शुरू से दो संगठन ही सक्रिय हैं.

अध्यक्ष ने बताया कि केंद्र सरकार ने यह नियम लागू कर दिया है कि जिस संगठन को 35 प्रतिशत मत मिलेंगे उसकी ही मान्यता रहेगी. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन को 90 प्रतिशत मत पाकुड़ शाखा से मिलेगा.

वहीं संघ के सचिव संजय कुमार ओझा ने बताया कि आज के मतदान में गुमानी से नलहट्टी के बीच पदस्थापित रेल कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर आजिमगंज के सहायक अभियंता रवि शंकर को पोलिंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि सुरक्षा को लेकर आरपीएफ के अधिकारी और जवान तैनात हैं. वहीं निष्पक्ष चुनाव कराने और निगरानी के लिए बनाए गए बूथों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर रेल कर्मचारी भूख हड़ताल पर, कामकाज हुआ प्रभावित

Pakur News: न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ ईआरएमयू के कर्मचारियों ने किया धरना-प्रदर्शन, केंद्र सरकार की नीतियों का जताया विरोध

Protest In Pakur: पाकुड़ में रेल कर्मियों का धरना-प्रदर्शन, कहा- जल्द मांगें पूरी नहीं हुई तो करेंगे बेमियादी हड़ताल

पाकुड़: रेल कर्मचारियों के संघ की मान्यता के लिए बुधवार को पाकुड़ रेलवे स्टेशन में बूथ संख्या 28 में मतदान की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई. मतदान में रेल कर्मियों और पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक हावड़ा डिवीजन में कुल 28 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें पाकुड़ में नलहट्टी से गुमानी रेलवे स्टेशन में कार्यरत 1209 रेलकर्मी मतदान में हिस्सा लेंगे.

जानकारी के मुताबिक रेल कर्मचारियों के कुल पांच संघ हैं. जिसकी मान्यता के लिए मतदान चल रहा है. जानकारी के मुताबिक पूर्व रेलवे कर्मचारी यूनियन, पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस, पूर्व रेलवे मेंस यूनियन, पूर्व रेलवे तृणमूल मेंस कांग्रेस और पूर्व रेलवे कर्मचारी संघ की मान्यता के लिए कर्मचारियों द्वारा मतदान किया जा रहा.

ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के चुनाव को लेकर जानकारी देते रेल संघ के पदाधिकारी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

इस संबंध में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के पाकुड़ शाखा अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे ने बताया कि यह चुनाव भारतीय रेलवे के कर्मचारियों के अस्तित्व का चुनाव है. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि किसी भी तरह से संगठन को खत्म किया जाए, इसलिए साजिश के तहत पांच संगठनों को खड़ा किया गया है, जबकि शुरू से दो संगठन ही सक्रिय हैं.

अध्यक्ष ने बताया कि केंद्र सरकार ने यह नियम लागू कर दिया है कि जिस संगठन को 35 प्रतिशत मत मिलेंगे उसकी ही मान्यता रहेगी. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन को 90 प्रतिशत मत पाकुड़ शाखा से मिलेगा.

वहीं संघ के सचिव संजय कुमार ओझा ने बताया कि आज के मतदान में गुमानी से नलहट्टी के बीच पदस्थापित रेल कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर आजिमगंज के सहायक अभियंता रवि शंकर को पोलिंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि सुरक्षा को लेकर आरपीएफ के अधिकारी और जवान तैनात हैं. वहीं निष्पक्ष चुनाव कराने और निगरानी के लिए बनाए गए बूथों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर रेल कर्मचारी भूख हड़ताल पर, कामकाज हुआ प्रभावित

Pakur News: न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ ईआरएमयू के कर्मचारियों ने किया धरना-प्रदर्शन, केंद्र सरकार की नीतियों का जताया विरोध

Protest In Pakur: पाकुड़ में रेल कर्मियों का धरना-प्रदर्शन, कहा- जल्द मांगें पूरी नहीं हुई तो करेंगे बेमियादी हड़ताल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.