ETV Bharat / state

धनबाद में रेलवे अधिकारी के आवास में शव मिला, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

Dead body found in Dhanbad. धनबाद में रेलकर्मी का शव बरामद हुआ है. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि रेलवे अधिकारी के आवास में शव पाया गया है. ये पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र का है.

railway worker dead body found in railway officer residence in Dhanbad
धनबाद में रेलवे अधिकारी के आवास में मिला रेलकर्मी का शव
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 4, 2024, 10:10 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 10:38 PM IST

धनबाद में रेलवे अधिकारी के आवास में शव मिला

धनबादः रेलवे अधिकारी के आवास पर ड्यूटी पर तैनात एक गार्ड का शव मिला है. घटना के वक्त रेलवे अधिकारी आवास पर मौजूद नहीं थे. पत्नी के द्वारा फोन करने पर कॉल नहीं उठाने पर पुलिस से शिकायत की गयी. जिसके बाद लोकेशन ट्रेस होने पर रेलवे अधिकारी के आवास में शव होने की जानकारी मिली.

सदर थाना क्षेत्र के पूजा टॉकीज के समीप स्थित वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक अजय तिवारी के आवास में ड्यूटी पर तैनात गार्ड पवन कुमार का शव वहां पाया गया. आवास के गैरेज में उनका शव मिला. जिस वक्त यह घटना घटी रेलवे अधिकारी और उसका परिवार आवास पर मौजूद नहीं थे. वे सभी घर से बाहर गए हुए थे. गार्ड पवन कुमार राउत बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के तेतुलतल्ला स्थित रेलवे क्वार्टर में अपने परिवार संग रहते थे.

शनिवार को पवन कुमार राउत रेलवे अधिकारी के आवास पर ड्यूटी के लिए गये थे. दोपहर दो बजे उनकी छुट्टी हो जाती है. ड्यूटी से छूटने के बाद वह सीधे अपने घर आते थे. लेकिन शनिवार को काफी समय होने के बाद भी वे नहीं पहुंचे. जिसके बाद पत्नी ने पवन को कई बार कॉल किया पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. इसके पत्नी ने पवन के सहकर्मियों को फोन कर पति के बारे में जानकारी ली. शनिवार को सहकर्मी रेलवे अधिकारी के आवास पहुंचकर पवन की काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका.

इसके बाद पत्नी ने बैंक मोड़ थाना में पति की गुमशूदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. जांच के दौरान पवन के मोबाइल लोकेशन रेलवे अधिकारी के आवास पर ट्रेस हुआ. जिसके बाद एक फिर से पवन की खोजबीन शुरू की गई. इस बार की खोजबीन में पवन का शव गैरेज में मिला. रविवार रात के करीब 11 बजकर 30 मिनट पर शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध मालूम पड़ता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में डॉक्टर पिता और दो पुत्री का शव मिलने से सनसनी, हत्या कर आत्महत्या करने का शक

इसे भी पढे़ं- बोकारो में महिला का शव बरामद, विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत

इसे भी पढ़ें- 13 दिन बाद मिला दो वर्षीय बच्ची का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

धनबाद में रेलवे अधिकारी के आवास में शव मिला

धनबादः रेलवे अधिकारी के आवास पर ड्यूटी पर तैनात एक गार्ड का शव मिला है. घटना के वक्त रेलवे अधिकारी आवास पर मौजूद नहीं थे. पत्नी के द्वारा फोन करने पर कॉल नहीं उठाने पर पुलिस से शिकायत की गयी. जिसके बाद लोकेशन ट्रेस होने पर रेलवे अधिकारी के आवास में शव होने की जानकारी मिली.

सदर थाना क्षेत्र के पूजा टॉकीज के समीप स्थित वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक अजय तिवारी के आवास में ड्यूटी पर तैनात गार्ड पवन कुमार का शव वहां पाया गया. आवास के गैरेज में उनका शव मिला. जिस वक्त यह घटना घटी रेलवे अधिकारी और उसका परिवार आवास पर मौजूद नहीं थे. वे सभी घर से बाहर गए हुए थे. गार्ड पवन कुमार राउत बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के तेतुलतल्ला स्थित रेलवे क्वार्टर में अपने परिवार संग रहते थे.

शनिवार को पवन कुमार राउत रेलवे अधिकारी के आवास पर ड्यूटी के लिए गये थे. दोपहर दो बजे उनकी छुट्टी हो जाती है. ड्यूटी से छूटने के बाद वह सीधे अपने घर आते थे. लेकिन शनिवार को काफी समय होने के बाद भी वे नहीं पहुंचे. जिसके बाद पत्नी ने पवन को कई बार कॉल किया पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. इसके पत्नी ने पवन के सहकर्मियों को फोन कर पति के बारे में जानकारी ली. शनिवार को सहकर्मी रेलवे अधिकारी के आवास पहुंचकर पवन की काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका.

इसके बाद पत्नी ने बैंक मोड़ थाना में पति की गुमशूदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. जांच के दौरान पवन के मोबाइल लोकेशन रेलवे अधिकारी के आवास पर ट्रेस हुआ. जिसके बाद एक फिर से पवन की खोजबीन शुरू की गई. इस बार की खोजबीन में पवन का शव गैरेज में मिला. रविवार रात के करीब 11 बजकर 30 मिनट पर शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध मालूम पड़ता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में डॉक्टर पिता और दो पुत्री का शव मिलने से सनसनी, हत्या कर आत्महत्या करने का शक

इसे भी पढे़ं- बोकारो में महिला का शव बरामद, विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत

इसे भी पढ़ें- 13 दिन बाद मिला दो वर्षीय बच्ची का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Last Updated : Mar 4, 2024, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.