दुर्ग : रेलवे पुलिस नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को रेलवे पुलिस ने दुर्ग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से नशीली सिरप की बड़ी खेप बरामद की है. रेलवे पुलिस ने तस्करी करने वाले एक तस्कर को धर दबोचा है, जबकि दूसरा आरोपी चकमा देकर रेलवे यार्ड से फरार हो गया. पुलिस पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर रही है.
ट्रेन से नशीली सिरप का जखीरा जब्त : दुर्ग जीआरपी प्रभारी भूपेन्द्र राठौर ने बताया, "पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे यार्ड में दो आरोपी नशीली सीरप की तस्करी कर रहे हैं. सूचना के आधार पुलिस टीम फौरन रेलवे यार्ड पहुंची, जहां दो युवकों को बैग लेकर घूमते देखा. पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए निकली, लेकिन एक आरोपी बैग छोड़कर फरार हो गया. वहीं दूसरा आरोपी पकड़ा गया. आरोपी के पास से जब्त बैग की तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में अलग-अलग कंपनी की नशीली सिरप मिली,जिसकी अनुमित कीमत 91000 बताई जा रही है."
"आरोपी की पहचान पाटन मिल पारा निवासी प्रेम प्रकाश नेताम के रूप में हुई है, जिसे रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रेलवे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे कार्रवाई कर रही है. वहीं फरार दूसरे आरोपी की भी तलाश पुलिस कर रही है." - भूपेन्द्र राठौर, प्रभारी, जीआरपी दुर्ग
पिछले सप्ताह ही दुर्ग स्टेशन में रेलवे ट्रैक के किनारे 4 बैग लावारिस हालत में मिले थे. बैग की तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब पकड़ी गई थी. शराब का यह जखीरा मध्यप्रदेश की बताई जा रही है. नशे के कारोबार करने वाले आरोपी ट्रेन से अवैध गांजा, शराब, नशीली दवाइयों की तस्करी करते हैं, जिसे आसानी से स्टेशन के पहले उतरकर तस्करी को अंजाम दिया जाता है.