पटना: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी. लोकसभा चुनाव के कारण अंतरिम बजट पेश किया जा रहा है. चुनावी साल होने के कारण लोगों को बजट से काफी उम्मीद है. ईस्ट सेंटर रेलवे कर्मचारी यूनियन के प्रवक्ता ए के सिंह ने बताया कि बजट से काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं. उन्होंने कहा कि रेलवे कर्मचारियों के लिए सबसे अच्छी बात होगी की नई पेंशन स्कीम को बंद कर पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया जाए.
ट्रेन की स्पीड बढ़ाने की जरूरत: कोरोना संक्रमण काल के समय से सीनियर सिटीजंस को टिकट में जो रियायत मिलता था वह बंद कर दिया गया है. उसे दोबार शुरू किये जाने की उम्मीद है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रेन की रफ्तार बढ़ाने की बात हो रही है. लेकिन जो रेलवे पटरी है वह पुरानी हो चुकी है, उसको चेंज किया जाए या दुरुस्त किया जाए तभी जाकर के ट्रेन की रफ्तार बढ़ेगी. ट्रेन की रफ्तार बढ़ेगी तो रेल यात्रियों को सहूलियत होगी. रेल नेटवर्क पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है.
रेलवे में बहाली निकालेः रेल यात्री आलोक कुमार ने कहा कि बजट से जनता को उम्मीद रहती है. चुनावी साल है, इसलिए और भी ज्यादा उम्मीद है. आलोक ने उम्मीद जतायी कि रेलवे में बहाली निकाली जाएगी. बहाली निकाली जाएगी तो बेरोजगारी भी दूर होगी. सीनियर सिटीजंस को लाभ दिये जाने की भी उम्मीद जतायी. ट्रेन में साफ सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है. उसने कहा कि रेलवे में बहुत कुछ सुधार होने की जरूरत है.
रेल यात्रा की सुविधा बढ़ायी जाए: रेल यात्री राकेश कुमार ने कहा कि बजट से काफी उम्मीद है. रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट तर्ज पर डेवलप किया जा रहा है. इस स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलेगी, लेकिन यात्रियों को यात्रा के दौरान सुरक्षा के साथ कितनी सुगम यात्रा हो इस पर ध्यान देने की जरूरत है. जहां तक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत रेलवे स्टेशन पर काम किया जा रहा है, इससे लोगों को लाभ मिले इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है. कुल मिलाकर देखा जाए तो बिहार के रेल यात्रियों को बजट से काफी उम्मीद है.
इसे भी पढ़ेंः जानें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले साल बजट में क्या किया था वादा
इसे भी पढ़ेंः बजट प्रस्तुति से पहले जान लें इन 8 महत्वपूर्ण बातों को
इसे भी पढ़ेंः जानें इस साल 31 जनवरी को क्यों नहीं पेश किया जाएगा इकोनॉमिक सर्वे