ETV Bharat / state

तीन दिन निरस्त रहेगी लखनऊ शाहजहांपुर एक्सप्रेस, इस रूट के यात्रियों को होगी दिक्कत - Railway News - RAILWAY NEWS

शाहजहांपुर एक्सप्रेस व लखनऊ बालामऊ एक्सप्रेस ट्रेनें आठ अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच निरस्त रहेंगी. चलिए जानते हैं इसकी वजह.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 8:50 AM IST

लखनऊः लखनऊ शाहजहांपुर एक्सप्रेस व लखनऊ बालामऊ एक्सप्रेस ट्रेनें आठ अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच निरस्त रहेंगी. कई ट्रेनें बदले रूट से व रास्ते में रोककर संचालित की जाएंगी. ट्रेनों के अस्त व्यस्त होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि परिचालन सम्बंधी कारणों से ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. आठ अप्रैल को ट्रेन संख्या 04356 बालामऊ लखनऊ एक्सप्रेस, 04355 लखनऊ बालामऊ एक्सप्रेस 10 अप्रैल को, 04319 लखनऊ शाहजहांपुर एक्सप्रेस आठ, नौ व 10 अप्रैल और 04320 शाहजहांपुर लखनऊ एक्सप्रेस नौ व 10 अप्रैल को निरस्त रहेगी.


आठ, नौ व 10 अप्रैल को ही 13305 गंगा सतलुज एक्स्प्रेस निधर्धारित मार्ग के स्थान पर आलमनगर, ट्रांसपोर्टनगर. उतरेटिया, सुलतानपुर, जफराबाद के रास्ते चलाई जाएगी. 13006 अमृतसर हावड़ा मेल आलमनगर, ट्रांसपोर्टनगर, उतरेटिया के रास्ते चलेंगी. 15904 चंडीगढ़ डिब्रूगढ एक्सप्रेस रात 11.35 बजे के स्थान पर रात 2.35 बजे रवाना होगी. 13151 कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस दोपहर पौने 12 बजे की जगह दोपहर सवा दो बजे रवाना होगी. 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस मुरादाबाद मंडल में आधे घंटे रोककर चलाई जाएगी. 10 अप्रैल को 15098 जम्मूतवी भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस रास्ते में 45 मिनट रोककर चलाई जाएगी.





सदर आउटर को फोर लेन बनाने की कवायद जारी
लखनऊ: राजधानी के सदर आउटर को फोर लेन बनाये जाने की कवायद जारी है. इंजीनियरिंग विभाग का प्रयास है कि कम से कम ब्लॉक लिया जाए जिससे ट्रेन प्रभावित न हों. इंजीनियरिंग टीम ने स्मार्ट वर्क का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए पुल का स्ट्रक्चर पहले खाली जमीन पर तैयार लिया था. अब इसे ट्रैक के ऊपर स्मार्ट तरीके से शिफ्ट भी कर दिया गया है. इस दौरान उत्तर रेलवे को कोई भी बड़ा ब्लाक लेने की जरूरत नहीं पड़ी.
गर्डर रखे जाने के बाद अब इस पर आगे का काम शुरू होगा. बता दें कि सदर आउटर पर दो लाइनें और बिछनी हैं जिससे ट्रेनों का संचालन होता रहे. शाम के समय ट्रेन ज्यादा होने की वजह से आउटर पर फंस जाती हैं. ऐसे में स्टेशन पर प्लेटफॉर्म खाली होने के बाद भी ट्रेनों को आगे नहीं बढ़ाया जाता है, क्योंकि आउटर खाली नहीं होता. ऐसे में सदर आउटर को फोर लेन बनाने का काम किया जा रहा है. इसके लिये कटाई पुल पर पुराने पुल को गिराया जाएगा. इसके बाद नीचे स्पेस होने के बाद रेलवे ट्रैक की संख्या बढ़ेगी. पुराने पुल को गिराने के पहले नया पुल बनाया जा रहा है जिससे लोगों को आवागमन में समस्या न हो.


ये भी पढे़ंः कानपुर: झोपड़ी में लगी भीषण आग, तीन साल के बच्चे की जलकर हुई मौत

लखनऊः लखनऊ शाहजहांपुर एक्सप्रेस व लखनऊ बालामऊ एक्सप्रेस ट्रेनें आठ अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच निरस्त रहेंगी. कई ट्रेनें बदले रूट से व रास्ते में रोककर संचालित की जाएंगी. ट्रेनों के अस्त व्यस्त होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि परिचालन सम्बंधी कारणों से ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. आठ अप्रैल को ट्रेन संख्या 04356 बालामऊ लखनऊ एक्सप्रेस, 04355 लखनऊ बालामऊ एक्सप्रेस 10 अप्रैल को, 04319 लखनऊ शाहजहांपुर एक्सप्रेस आठ, नौ व 10 अप्रैल और 04320 शाहजहांपुर लखनऊ एक्सप्रेस नौ व 10 अप्रैल को निरस्त रहेगी.


आठ, नौ व 10 अप्रैल को ही 13305 गंगा सतलुज एक्स्प्रेस निधर्धारित मार्ग के स्थान पर आलमनगर, ट्रांसपोर्टनगर. उतरेटिया, सुलतानपुर, जफराबाद के रास्ते चलाई जाएगी. 13006 अमृतसर हावड़ा मेल आलमनगर, ट्रांसपोर्टनगर, उतरेटिया के रास्ते चलेंगी. 15904 चंडीगढ़ डिब्रूगढ एक्सप्रेस रात 11.35 बजे के स्थान पर रात 2.35 बजे रवाना होगी. 13151 कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस दोपहर पौने 12 बजे की जगह दोपहर सवा दो बजे रवाना होगी. 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस मुरादाबाद मंडल में आधे घंटे रोककर चलाई जाएगी. 10 अप्रैल को 15098 जम्मूतवी भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस रास्ते में 45 मिनट रोककर चलाई जाएगी.





सदर आउटर को फोर लेन बनाने की कवायद जारी
लखनऊ: राजधानी के सदर आउटर को फोर लेन बनाये जाने की कवायद जारी है. इंजीनियरिंग विभाग का प्रयास है कि कम से कम ब्लॉक लिया जाए जिससे ट्रेन प्रभावित न हों. इंजीनियरिंग टीम ने स्मार्ट वर्क का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए पुल का स्ट्रक्चर पहले खाली जमीन पर तैयार लिया था. अब इसे ट्रैक के ऊपर स्मार्ट तरीके से शिफ्ट भी कर दिया गया है. इस दौरान उत्तर रेलवे को कोई भी बड़ा ब्लाक लेने की जरूरत नहीं पड़ी.
गर्डर रखे जाने के बाद अब इस पर आगे का काम शुरू होगा. बता दें कि सदर आउटर पर दो लाइनें और बिछनी हैं जिससे ट्रेनों का संचालन होता रहे. शाम के समय ट्रेन ज्यादा होने की वजह से आउटर पर फंस जाती हैं. ऐसे में स्टेशन पर प्लेटफॉर्म खाली होने के बाद भी ट्रेनों को आगे नहीं बढ़ाया जाता है, क्योंकि आउटर खाली नहीं होता. ऐसे में सदर आउटर को फोर लेन बनाने का काम किया जा रहा है. इसके लिये कटाई पुल पर पुराने पुल को गिराया जाएगा. इसके बाद नीचे स्पेस होने के बाद रेलवे ट्रैक की संख्या बढ़ेगी. पुराने पुल को गिराने के पहले नया पुल बनाया जा रहा है जिससे लोगों को आवागमन में समस्या न हो.


ये भी पढे़ंः कानपुर: झोपड़ी में लगी भीषण आग, तीन साल के बच्चे की जलकर हुई मौत

ये भी पढ़ेंः IIT कानपुर ने बनाया अनोखा डिवाइस, मिनट्स में देता है ओरल कैंसर की जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.