लखनऊ : लखनऊ मंडल के गोंडा-बुढ़वल खंड पर तीसरी लाइन निर्माण के सिलसिले में गोंडा कचहरी और करनैलगंज रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाॅकिंग कार्य किए जाने के चलते ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन और पुनर्निर्धारण किया जाएगा. रेलवे प्रशासन के अनुसार गोमतीनगर से चलने वाली गोमतीनगर-छपरा कचहरी के साथ ही ऐशबाग गोरखपुर निरस्त रहेगी.
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त : छपरा और मथुरा से चार मार्च को चलने वाली 22531/22532 छपरा कचहरी-मथुरा-छपरा कचहरी त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. छपरा कचहरी से तीन से चार मार्च को चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. गोमतीनगर से चार से पांच मार्च को चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस रहेगी निरस्त : ऐशबाग से तीन से पांच मार्च तक चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. गोरखपुर से चार से छह मार्च तक चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. लखनऊ और गोरखपुर से चार और पांच मार्च को चलने वाली 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस भी नहीं चलेगी : गोरखपुर से तीन मार्च को चलने वाली 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. मैलानी से चार मार्च को चलने वाली 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. लखनऊ और पाटलीपुत्र से चार से पांच मार्च को चलने वाली 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. गोण्डा और सीतापुर से चार से पांच मार्च को चलने वाली 05453/05454 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
गोमतीनगर-नकहा भी रहेगी रद्द : गोण्डा से तीन से पांच मार्च तक चलने वाली 05091 गोण्डा-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. सीतापुर से चार से छह मार्च तक चलने वाली 05092 सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. सीतापुर और शाहजहांपुर से चार और पांच मार्च को चलने वाली 05459/05460 सीतापुर-शाहजहांपुर-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. नकहा जंगल से चार और पांच मार्च को चलने वाली 15081 नकहा जंगल-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. गोमतीनगर से पांच और छह मार्च को चलने वाली 15082 गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन : बरौनी से चार और पांच मार्च को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी.
नई दिल्ली से तीन और चार मार्च को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-ऐशबाग-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.
दरभंगा से चार और पांच मार्च को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी.
नई दिल्ली से चार और पांच मार्च को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-ऐशबाग-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.
सहरसा से चार मार्च को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी.
नई दिल्ली से चार मार्च को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-ऐशबाग-बाराबंकी-गोरखपुर-छप्रा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.
दरभंगा से चार और पांच मार्च को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी.
मुजफ्फरपुर से चार मार्च को चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-मुरादाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी.
आनन्द विहार टर्मिनस से चार मार्च को चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुरादाबाद-कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-पनियहवा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
गोरखपुर से चार मार्च को चलने वाली 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-भटनी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी.
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चार मार्च को चलने वाली 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-ऐशबाग-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-भटनी के रास्ते चलाई जाएगी.
इन ट्रेनों का पुनर्निर्धारण/नियंत्रण
गोरखपुर से चार मार्च को चलने वाली 15065 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी.
गोमतीनगर से चार मार्च को चलने वाली 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस गोमतीनगर से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी.
ओखा से तीन मार्च को चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस ओखा से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी.
कटिहार से चार मार्च को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 140 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी.
गुवाहाटी से चार मार्च को चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
पनवेल से चार मार्च को चलने वाली 15066 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
बान्द्रा टर्मिनस से तीन मार्च को चलने वाली 22921 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस बान्द्रा टर्मिनस मार्ग में 80 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
यह भी पढ़ें : Train Facility On Holi : होली पर अतिरिक्त फेरे के साथ लखनऊ से गुजरेंगी 10 जोड़ी ट्रेनें, जानिए क्या हो शेड्यूल