लखनऊः यूपी में रेलवे ने 1679 पदों के लिए भर्तियां (Railway Jobs 2024) निकाली हैं. यह भर्तियां आरआरसी नॉर्थ सेंट्रेल रेलवे प्रयागराज की ओर से निकाली गई हैं. इस भर्ती के लिए सोमवार से आवेदन शुरू हो चुके हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर हैं.
कितने पदों के लिए निकली हैं भर्ती: रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रयागराज डिवीजन (मैकेनिकल) के लिए 364, प्रयागराज (विद्युत विभाग) के लिए 339, झांसी डिवीजन के लिए 497, झांसी वर्कशॉप के लिए 183, आगरा डिवीजन के लिए 296 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. कुल 1679 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
कैसे कर सकते हैं आवेदनः इसके लिए आपको रेलवे की आधिकारिक साइट actappt.rrcrail.in पर जाना होगा. वहां आपको ऑनलाइन फार्म भरकर सबमिट करना होगा. इसके लिए शुल्क भी निर्धारित किया गया है.
कितनी आयु सीमा है: इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष तय की गई है. आयु की गणना 15 अक्टूबर 2024 के अनुसार होगी. फार्म भरने से पहले अपनी आयु की गणना अच्छे से कर लें ताकि आपका फार्म रिजेक्ट न हो सके.
चयन कैसे होगा: रेलवे अप्रेंटिस के लिए सफल उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है.
आवेदन शुल्क कितना: रेलवे अप्रेंटिस सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को 100 रुपए शुल्क जमा करना होगा. एससी/एसटी व महिलाओं के लिए कोई भी शुल्क नहीं है. रेलवे अप्रेंटिस के लिए केवल एक डिवीजन के लिए ही आवेदन किया जा सकता है.
कौन-कौन से पद होंगे: वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, पेंटर, स्टेनोग्राफर हिंदी/इंग्लिश, वायरमैन, मैकेनिस्ट और टर्नर समेत कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
विस्तृत जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.