ETV Bharat / state

कुंभ वापसी से कितने दिन पहले मिलेगा रेलवे जनरल टिकट? - railway general ticket - RAILWAY GENERAL TICKET

कुंभ को लेकर रेलवे यात्रियों को वापसी पर बड़ी सहूलियत देगा. चलिए जानते हैं इस बारे में.

railway general tickets available 15 days before return of kumbh 2025
रेलवे यात्रियों को देगा सहूलियत. (photo credit: getty images)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 4, 2024, 10:04 AM IST

लखनऊ: अगले साल जनवरी माह में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ से देश के किसी भी हिस्से में वापसी के लिए रेलवे ने जनरल टिकट के नियमों छूट दी है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह नया नियम लागू करेगा.



सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि यह सुविधा नौ जनवरी से 28 फरवरी तक प्रभावी रहेगी. उन्होंने बताया कि यह नियम सिर्फ कुंभ मेला के लिये ही लागू होगा. कुंभ मेला क्षेत्र के प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज रामबाग सिटी, नैनी, सूबेदारगंज, रामबाग, प्रयाग, प्रयागघाट संगम, दारागंज, फाफामऊ, झूंसी, विंध्याचल और छिवकी रेलवे स्टेशन कुंभ मेला क्षेत्र में आएंगे. कुंभ वापसी पर रेलवे का जनरल टिकट 15 दिन पहले भी खरीदा जा सकेगा. आमतौर पर नियम यह है कि 200 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी वाली रेलयात्रा में अधिकतम तीन दिन पहले जनरल टिकट लिया जा सकता है.



वेटिंग से सक्रिय हुए दलाल, आरपीएफ भी तैयार: त्योहारों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ट्रेनों में कंफर्म टिकट की मारामारी भी प्रारंभ हो गई है. यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाने के लिए दलाल भी सक्रिय होने लगे हैं, लेकिन इस बार आरपीएफ ने भी पहले से ही दलालों पर अंकुश लगाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. दिल्ली, मुम्बई व हावडा रूट की ट्रेनों में वेटिंग होने से यात्री परेशान हैं. तत्काल कोटे में सेंधमारी की दलालों की तैयारी है. आरपीएफ दलालों पर नकेल कसने के लिए सीसीटीवी दुरुस्त करने लगी है और छापेमारी की भी तैयारी शुरू हो गई है.

दशहरा, दीपावली व छठ पर्व पर बड़ी संख्या में दिल्ली, मुम्बई, हावड़ा रूट के स्टेशनों से यात्री लखनऊ आते हैं. त्योहार के बाद लखनऊ से लौटने में लोगों के सामने कन्फर्म सीटों का संकट पैदा हो जाता है. दिल्ली रूट की ट्रेनों की वेटिंग 150 के पार पहुंच गई है, जबकि मुम्बई रूट की गाडियों में वेटिंग 200 के आसपास हो गई है. ऐसे में टिकट दलाल सक्रिय हो गए हैं. सेंधमारी के लिए प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर तक के इस्तेमाल की आशंका आरपीएफ अधिकारी जता रहे हैं. हालांकि, दलालों पर नकेल कसने के लिए आरपीएफ ने भी तैयारियां कर ली हैं। आरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि चारबाग, लखनऊ जंक्शन, गोमतीनगर रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी के जरिए दलालों पर नजर रखी जाएगी. सादी वर्दी में जवानों को तैनात किया जाएगा.


चार को बंद रहेगी रेलवे पूछताछ सेवा: लखनऊ. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि दिल्ली यात्री आरक्षण सेवा (पीआरएस) में फाइलों के कम्प्रेशन कार्य के चलते रेलवे प्रशासन की तरफ से चार अक्टूबर को रात पौने 12 बजे से सुबह सवा चार बजे तक वेबसाइट बंद रहेगी. साढ़े चार घंटों के लिए रेलवे पूछताछ सेवा, करंट रिजर्वेशन, निरस्तीकरण सेवाएं बाधित होंगी.

लखनऊ: अगले साल जनवरी माह में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ से देश के किसी भी हिस्से में वापसी के लिए रेलवे ने जनरल टिकट के नियमों छूट दी है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह नया नियम लागू करेगा.



सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि यह सुविधा नौ जनवरी से 28 फरवरी तक प्रभावी रहेगी. उन्होंने बताया कि यह नियम सिर्फ कुंभ मेला के लिये ही लागू होगा. कुंभ मेला क्षेत्र के प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज रामबाग सिटी, नैनी, सूबेदारगंज, रामबाग, प्रयाग, प्रयागघाट संगम, दारागंज, फाफामऊ, झूंसी, विंध्याचल और छिवकी रेलवे स्टेशन कुंभ मेला क्षेत्र में आएंगे. कुंभ वापसी पर रेलवे का जनरल टिकट 15 दिन पहले भी खरीदा जा सकेगा. आमतौर पर नियम यह है कि 200 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी वाली रेलयात्रा में अधिकतम तीन दिन पहले जनरल टिकट लिया जा सकता है.



वेटिंग से सक्रिय हुए दलाल, आरपीएफ भी तैयार: त्योहारों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ट्रेनों में कंफर्म टिकट की मारामारी भी प्रारंभ हो गई है. यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाने के लिए दलाल भी सक्रिय होने लगे हैं, लेकिन इस बार आरपीएफ ने भी पहले से ही दलालों पर अंकुश लगाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. दिल्ली, मुम्बई व हावडा रूट की ट्रेनों में वेटिंग होने से यात्री परेशान हैं. तत्काल कोटे में सेंधमारी की दलालों की तैयारी है. आरपीएफ दलालों पर नकेल कसने के लिए सीसीटीवी दुरुस्त करने लगी है और छापेमारी की भी तैयारी शुरू हो गई है.

दशहरा, दीपावली व छठ पर्व पर बड़ी संख्या में दिल्ली, मुम्बई, हावड़ा रूट के स्टेशनों से यात्री लखनऊ आते हैं. त्योहार के बाद लखनऊ से लौटने में लोगों के सामने कन्फर्म सीटों का संकट पैदा हो जाता है. दिल्ली रूट की ट्रेनों की वेटिंग 150 के पार पहुंच गई है, जबकि मुम्बई रूट की गाडियों में वेटिंग 200 के आसपास हो गई है. ऐसे में टिकट दलाल सक्रिय हो गए हैं. सेंधमारी के लिए प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर तक के इस्तेमाल की आशंका आरपीएफ अधिकारी जता रहे हैं. हालांकि, दलालों पर नकेल कसने के लिए आरपीएफ ने भी तैयारियां कर ली हैं। आरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि चारबाग, लखनऊ जंक्शन, गोमतीनगर रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी के जरिए दलालों पर नजर रखी जाएगी. सादी वर्दी में जवानों को तैनात किया जाएगा.


चार को बंद रहेगी रेलवे पूछताछ सेवा: लखनऊ. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि दिल्ली यात्री आरक्षण सेवा (पीआरएस) में फाइलों के कम्प्रेशन कार्य के चलते रेलवे प्रशासन की तरफ से चार अक्टूबर को रात पौने 12 बजे से सुबह सवा चार बजे तक वेबसाइट बंद रहेगी. साढ़े चार घंटों के लिए रेलवे पूछताछ सेवा, करंट रिजर्वेशन, निरस्तीकरण सेवाएं बाधित होंगी.

ये भी पढ़ेंः पेट्रोल मशीन में 0 दिखा ऐसे हेराफेरी, कम फ्यूल भरने की 8 ट्रिक से ऐसे बचें

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में LDA की एजुकेशन सिटी में इस दीपावली 500 प्लॉट की लांचिंग; मिडिल क्लॉस का खास ख्याल, जानिए कीमत और सुविधाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.