पानीपत: हरियाणा में पानीपत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई. मृतक कर्मचारी इलेक्ट्रीशियन के पद कार्यरत था. बताया जा रहा है कि हादसे के समय कर्मचारी एक प्लेटफॉर्म से दूसरे पर जाने के लिए रेलवे लाइन क्रॉस कर रहा था. इसी दौरान दिल्ली की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया.
मृतक के भाई नवीन ने जानकारी देते हुए बताया कि वो गांव ब्राहमण माजरा का रहने वाला है. उसका 26 वर्षीय चचेरा भाई मोहित रेलवे में बतौर इलेक्ट्रीशियन कार्यरत था. वो सोमवार की रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक की नाइट ड्यूटी पर था. रात करीब 12 बजे उसके पास एक खुकराना रेलवे स्टेशन पर लाइन में फाल्ट की सूचना आई थी. सूचना के आधार पर वो फॉल्ट देखने के लिए जा रहा था. इसी दौरान वो प्लेटफॉर्म नंबर एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए रेलवे लाइन क्रॉस कर रहा था.
मृतक के भाई के मुताबिक रेलवे लाइन क्रॉस करने के दौरान मोहित दिल्ली की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. मोहित की 6 साल पहले शादी हुई थी. उसकी दो साल की एक बेटी है. मोहित रेलवे में करीब 7 साल से कार्यरत था. तीन भाई-बहनों में वो सबसे छोटा था. सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और कर्मचारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में भेजा.
ये भी पढ़ें- पानीपत में मर्डर: तीन भाइयों ने मिलकर युवक की गोली मारकर की हत्या, वारदात के बाद तीनों फरार
ये भी पढ़ें- पानीपत की हनुमान कलोनी में युवक ने की आत्महत्या, शराब के खुर्दे में मिला शव
ये भी पढ़ें- पानीपत में अपहरण कर फिरौती, लूट और डकैती करने वाले गिरोह के 9 बदमाश गिरफ्तार, 3 वारदातों का खुलासा