पलामू: सोननगर-गढ़वा रोड रेलखंड पर पूर्व में बंद गई यात्री ट्रेनों को तत्काल चालू करने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को रेल उपभोक्ता समिति जपला और हैदरनगर इकाई ने संयुक्त रूप से जपला रेलवे स्टेशन परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान समिति के सदस्यों ने रेल प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाया. रेलवे की नीतियों के खिलाफ रेल उपभोक्ता समिति के सदस्यों ने नारेबाजी भी की.
क्या हैं मांगें
मौके पर समिति के अध्यक्ष गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि मुख्य मांगों में बंद पैसेंजर ट्रेन, शेटल सवारी गाड़ी और सभी एक्सप्रेस ट्रेनों को तत्काल चालू करने की मांग, कोरोना काल के समय पैसेंजर ट्रेन का भाड़ा वृद्धि को वापस लेने, पैसेंजर ट्रेनों में डिब्बों की संख्या 15 करने, भविष्य में विकास कार्यों की वजह से ट्रेनों को बंद करने के पूर्व समिति के साथ बैठक करने आदि मांगें शामिल हैं.
रेलवे का मनमाना रवैया बर्दाश्त नहींः प्रेमतोष
इस मौके पर प्रेमतोष सिंह ने कहा कि रेलवे का मनमाना रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यात्री ट्रेनों को बीच-बीच में बंद करना लोकहित के खिलाफ है. वहीं मनोज शर्मा ने कहा कि रेलवे के मनमाने रवैए से रेलखंड के लोग परेशान हैं. रेलवे यात्री ट्रेनों को बंद कर मालगाड़ियों का धड़ल्ले से परिचालन कर रही है. यह आम लोगों के साथ खिलवाड़ जैसा है. वहीं मौके पर राज अली ने कहा कि भविष्य में इस तरह की समस्या होने पर जोरदार आंदोलन किया जाएगा. सोननगर-गढ़वा रोड रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप कर दिया जाएगा. इस मौके पर समिति के एजाज हुसैन, उर्फ छेदी खान, सच्चिदानंद सिंह, कर्नल संजय सिंह, राज अली, बद्री सिंह, राजी अहमद उर्फ राजू खान के अलावा समिति के कई सदस्य उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें-
पलामूः सांसद वीडी राम ने किया रेल ओवरब्रिज का शिलान्यास, कहा- दूर होगी ट्रैफिक की समस्या
रांची और पटना जाने के लिए यात्रियों को हो सकती है परेशानी, पलामू से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द