ETV Bharat / state

Mock Drill : नाथद्वारा रेलवे स्टेशन पर हादसा, NDRF-SDRF की टीम ने बोगी से लोगों को किया रेस्क्यू - MOCK DRILL IN NATHDWARA

नाथद्वारा रेलवे स्टेशन पर रेलवे मॉक ड्रिल का आयोजन कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का किया अभ्यास. बोगी से लोगों को किया गया रेस्क्यू.

Mock Drill in Nathdwara
मॉक ड्रिल का दृश्य (ETV Bharat Nathdwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 13, 2024, 5:03 PM IST

नाथद्वारा (राजसमंद): नाथद्वारा रेलवे स्टेशन पर आपातकालीन परिस्थितियों में सतर्कता व तैयारियों को परखने के लिए रेलवे संरक्षा विभाग ने शुक्रवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया. इसमें स्टेशन पर हादसे की सूचना दी गई. इस दौरान एनडीआरएफ व एसडीआरएफ का भी सहयोग लिया गया.

अजमेर मंडल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने बताया कि रेलवे संरक्षा विभाग के निर्देशन में मॉकड्रिल के तहत नाथद्वारा स्टेशन पर हादसे की सूचना दी गई. इसके बाद रेलवे, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने आपस में सामंजस्य स्थापित करते हुए बोगी से लोगों को रेस्क्यू करने का अभ्यास किया. रेलवे द्वारा समय समय पर इस प्रकार के मॉक ड्रिल का आयोजन कर आपातकालीन परिस्थितियों के लिए तैयारी की जाती है.

पढ़ें: पैसेंजर ट्रेन की बोगी में आग लगने की सूचना पर मचा हड़कंप, मॉक ड्रिल पर अधिकारियों ने ली राहत की सांस

प्रबंधक अग्रवाल ने बताया कि मॉक ड्रिल सफल रही और सभी विभाग अपने साजोसामान के साथ मौके पर पहुंचे. विभाग की ओर से इसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी. विभाग की ओर से मॉक ड्रिल में रेल की बोगी को काट कर उसके अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने व प्राथमिक चिकित्सा के साथ नजदीकी अस्पताल भिजवाने के क्रम का व्यवस्थित अभ्यास किया गया. दूसरी ओर रेलवे की इंजीनियरिंग व कॉमर्शियल टीम ने व्यवस्थाओं को पुनः रिस्टोर करने का सफल अभ्यास किया.

नाथद्वारा (राजसमंद): नाथद्वारा रेलवे स्टेशन पर आपातकालीन परिस्थितियों में सतर्कता व तैयारियों को परखने के लिए रेलवे संरक्षा विभाग ने शुक्रवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया. इसमें स्टेशन पर हादसे की सूचना दी गई. इस दौरान एनडीआरएफ व एसडीआरएफ का भी सहयोग लिया गया.

अजमेर मंडल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने बताया कि रेलवे संरक्षा विभाग के निर्देशन में मॉकड्रिल के तहत नाथद्वारा स्टेशन पर हादसे की सूचना दी गई. इसके बाद रेलवे, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने आपस में सामंजस्य स्थापित करते हुए बोगी से लोगों को रेस्क्यू करने का अभ्यास किया. रेलवे द्वारा समय समय पर इस प्रकार के मॉक ड्रिल का आयोजन कर आपातकालीन परिस्थितियों के लिए तैयारी की जाती है.

पढ़ें: पैसेंजर ट्रेन की बोगी में आग लगने की सूचना पर मचा हड़कंप, मॉक ड्रिल पर अधिकारियों ने ली राहत की सांस

प्रबंधक अग्रवाल ने बताया कि मॉक ड्रिल सफल रही और सभी विभाग अपने साजोसामान के साथ मौके पर पहुंचे. विभाग की ओर से इसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी. विभाग की ओर से मॉक ड्रिल में रेल की बोगी को काट कर उसके अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने व प्राथमिक चिकित्सा के साथ नजदीकी अस्पताल भिजवाने के क्रम का व्यवस्थित अभ्यास किया गया. दूसरी ओर रेलवे की इंजीनियरिंग व कॉमर्शियल टीम ने व्यवस्थाओं को पुनः रिस्टोर करने का सफल अभ्यास किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.