ETV Bharat / state

सावधान! ट्रेन का टिकट बुक कराने से पहले देख लें लिस्ट; सितंबर में 58 ट्रेनें रहेंगी रद, 13 का बदला रूट - Canceled Trains List - CANCELED TRAINS LIST

नई दिल्ली-आगरा-झांसी रेल रूट पर पलवल से न्यू पृथला यार्ड के बीच रेल कनेक्टिविटी का कार्य होगा. इसके साथ ही पलवल स्टेशन पर नान- इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू होने जा रहा है. जिससे आगामी सात से 12 सितंबर तक गतिमान एक्सप्रेस, छह से 18 सितंबर तक नई दिल्ली-ग्वालियर इंटरसिटी रद रहेगी.

Etv Bharat
रेलवे ने सितंबर में 58 ट्रेनें की रद. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 8:17 AM IST

आगरा: नई दिल्ली-आगरा-झांसी रेल रूट के पलवल स्टेशन पर नान- इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू होने जा रहा है. जिससे इस रूट की 58 ट्रेनों का संचालन रद कर दिया गया है. इसके साथ ही 13 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन के साथ ही आठ ट्रेनें देरी से चलेंगी.

ऐसे में यात्रीगण कृपया ध्यान दें, यदि आप सितंबर में नई दिल्ली-आगरा-झांसी रेलवे रूट पर किसी ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो बुकिंग से पहले ट्रेन के संचालन के बारे में जरूर चेक कर लें. इसके बाद ही ट्रेन में सफर के लिए बुकिंग करें या फिर स्टेशन से टिकट खरीदें. क्योंकि, कहीं ऐसा ना हो कि आप जिस ट्रेन में बुकिंग करें या टिकट खरीदें, वो ट्रेन रद कर दी गई हो.

एनसीआर रेलवे के आगरा मंडल की पीआरओ प्रशस्त्रि श्रीवास्तव ने बताया कि नई दिल्ली-आगरा-झांसी रेल रूट पर पलवल से न्यू पृथला यार्ड के बीच रेल कनेक्टिविटी का कार्य होगा. इसके साथ ही पलवल स्टेशन पर नान- इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू होने जा रहा है. जिससे आगामी सात से 12 सितंबर तक गतिमान एक्सप्रेस, छह से 18 सितंबर तक नई दिल्ली-ग्वालियर इंटरसिटी रद रहेगी.

इसके साथ ही 17 सितंबर को कमलापति भोपाल-निजामुद्दीन वंदे भारत भी निरस्त रहेगी. इसके चलते 13 ट्रेनों के के रूट में बदलाव करने के साथ ही आठ ट्रेनें 30 मिनट की देरी से संचालित होंगी. आगरा कैंट से पलवल के मध्य चलने वाली मेमू को 29 अगस्त से ही रद कर दी गई है. कैंट-पलवल मेमू अब 17 सितंबर तक रद रहेगी.

इन ट्रेनों का बदला रूट

  • मां वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस
  • ऋषिकेश-झांसी एक्सप्रेस
  • चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस
  • एर्नाकुलम- निजामुद्दीन एक्सप्रेस

ये ट्रेनें देरी से चलेंगी

  • निजामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस
  • नई दिल्ली-हैदराबाद एक्सप्रेस
  • निजामुद्दीन-हुब्बली एक्सप्रेस
  • निजामुद्दीन-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस
  • निजामुद्दीन-भुसावल एक्सप्रेस

ये ट्रेनें रहेंगी रद

  • छह से 17 सितंबर तक कोटा-निजामुद्दीन एक्सप्रेस अप और डाउन रद रहेगी.
  • छह से 17 सितंबर तक नई दिल्ली-कोसीकला मेमू अप और डाउन रद रहेगी.
  • पांच से 16 सितंबर तक जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद रहेगी.
  • तीन सितंबर से 15 सितंबर तक छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-अमृतसर एक्सप्रेस रद रहेगी.
  • छह से 17 सितंबर तक निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस रद रहेगी.
  • छह सिंतबर से 18 सितंबर तक अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस रद रहेगी.
  • सात सितंबर से 14 सितंबर तक निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रद रहेगी.
  • छह सितंबर से से 17 सितंबर तक झांसी-नई दिल्ली एक्सप्रेस अप और डाउन रद रहेगी.
  • पांच सितंबर से 16 सितंबर तक खुजराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस रद रहेगी.
  • छह सितंबर से 17 सितंबर कुरुक्षेत्र-खुजराहो एक्सप्रेस रद रहेगी.
  • आठ, दस, 15 और 17 सितंबर को भूसावल-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद रहेगी.
  • चार सितंबर से 19 सितंबर तक कैंट-होशियारपुर एक्सप्रेस रद रहेगी.
  • छह, आठ, 13 और 15 सितंबर को निजामुद्दीन-भूसावल एक्सप्रेस रद रहेगी.
  • पांच सितंबर से 18 सितंबर तक होशियारपुर-कैंट एक्सप्रेस रद रहेगी.
  • छह, आठ, 13 और 15 सितंबर तक इंदौर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद रहेगी.

ये भी पढ़ेंः यूपी को एक और वंदे भारत: लखनऊ से मेरठ के बीच इस दिन से चलेगी, 7 घंटे में सफर, 1500-2500 के बीच हो सकता किराया

आगरा: नई दिल्ली-आगरा-झांसी रेल रूट के पलवल स्टेशन पर नान- इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू होने जा रहा है. जिससे इस रूट की 58 ट्रेनों का संचालन रद कर दिया गया है. इसके साथ ही 13 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन के साथ ही आठ ट्रेनें देरी से चलेंगी.

ऐसे में यात्रीगण कृपया ध्यान दें, यदि आप सितंबर में नई दिल्ली-आगरा-झांसी रेलवे रूट पर किसी ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो बुकिंग से पहले ट्रेन के संचालन के बारे में जरूर चेक कर लें. इसके बाद ही ट्रेन में सफर के लिए बुकिंग करें या फिर स्टेशन से टिकट खरीदें. क्योंकि, कहीं ऐसा ना हो कि आप जिस ट्रेन में बुकिंग करें या टिकट खरीदें, वो ट्रेन रद कर दी गई हो.

एनसीआर रेलवे के आगरा मंडल की पीआरओ प्रशस्त्रि श्रीवास्तव ने बताया कि नई दिल्ली-आगरा-झांसी रेल रूट पर पलवल से न्यू पृथला यार्ड के बीच रेल कनेक्टिविटी का कार्य होगा. इसके साथ ही पलवल स्टेशन पर नान- इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू होने जा रहा है. जिससे आगामी सात से 12 सितंबर तक गतिमान एक्सप्रेस, छह से 18 सितंबर तक नई दिल्ली-ग्वालियर इंटरसिटी रद रहेगी.

इसके साथ ही 17 सितंबर को कमलापति भोपाल-निजामुद्दीन वंदे भारत भी निरस्त रहेगी. इसके चलते 13 ट्रेनों के के रूट में बदलाव करने के साथ ही आठ ट्रेनें 30 मिनट की देरी से संचालित होंगी. आगरा कैंट से पलवल के मध्य चलने वाली मेमू को 29 अगस्त से ही रद कर दी गई है. कैंट-पलवल मेमू अब 17 सितंबर तक रद रहेगी.

इन ट्रेनों का बदला रूट

  • मां वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस
  • ऋषिकेश-झांसी एक्सप्रेस
  • चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस
  • एर्नाकुलम- निजामुद्दीन एक्सप्रेस

ये ट्रेनें देरी से चलेंगी

  • निजामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस
  • नई दिल्ली-हैदराबाद एक्सप्रेस
  • निजामुद्दीन-हुब्बली एक्सप्रेस
  • निजामुद्दीन-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस
  • निजामुद्दीन-भुसावल एक्सप्रेस

ये ट्रेनें रहेंगी रद

  • छह से 17 सितंबर तक कोटा-निजामुद्दीन एक्सप्रेस अप और डाउन रद रहेगी.
  • छह से 17 सितंबर तक नई दिल्ली-कोसीकला मेमू अप और डाउन रद रहेगी.
  • पांच से 16 सितंबर तक जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद रहेगी.
  • तीन सितंबर से 15 सितंबर तक छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-अमृतसर एक्सप्रेस रद रहेगी.
  • छह से 17 सितंबर तक निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस रद रहेगी.
  • छह सिंतबर से 18 सितंबर तक अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस रद रहेगी.
  • सात सितंबर से 14 सितंबर तक निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रद रहेगी.
  • छह सितंबर से से 17 सितंबर तक झांसी-नई दिल्ली एक्सप्रेस अप और डाउन रद रहेगी.
  • पांच सितंबर से 16 सितंबर तक खुजराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस रद रहेगी.
  • छह सितंबर से 17 सितंबर कुरुक्षेत्र-खुजराहो एक्सप्रेस रद रहेगी.
  • आठ, दस, 15 और 17 सितंबर को भूसावल-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद रहेगी.
  • चार सितंबर से 19 सितंबर तक कैंट-होशियारपुर एक्सप्रेस रद रहेगी.
  • छह, आठ, 13 और 15 सितंबर को निजामुद्दीन-भूसावल एक्सप्रेस रद रहेगी.
  • पांच सितंबर से 18 सितंबर तक होशियारपुर-कैंट एक्सप्रेस रद रहेगी.
  • छह, आठ, 13 और 15 सितंबर तक इंदौर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद रहेगी.

ये भी पढ़ेंः यूपी को एक और वंदे भारत: लखनऊ से मेरठ के बीच इस दिन से चलेगी, 7 घंटे में सफर, 1500-2500 के बीच हो सकता किराया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.