ETV Bharat / state

रेलवे और बिहार पुलिस आमने-सामने, ऑन ड्यूटी गेटमैन की गिरफ्तारी को लेकर छिड़ी बहस - DISPUTE BETWEEN RAILWAY AND POLICE

मोतिहारी में ऑन ड्यूटी गेटमैन की गिरफ्तारी पर रेलवे ने सवाल उठाए हैं. वहीं गेटमैन ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ एसपी को आवेदन दिया है.

Dispute between railway and police
ऑन ड्यूटी गेटमैन की गिरफ्तारी को लेकर छिड़ी बहस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2024, 3:59 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के जितना थाना ने रक्सौल-दरभंगा रेलखंड पर जयमूर्तिनगर फ्लैग के स्थित रेलवे गुमटी संख्या 16सी के ऑन ड्यूटी गेटमैन पवन कुमार को विगत 28 नवंबर की रात्रि शराब सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया. गेटमैन पवन कुमार की गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा दी गई और ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने का एक वीडियो भी 29 नवंबर को जारी किया गया था.

बिहार पुलिस और रेलवे आमने-सामने: गेटमैन की गिरफ्तारी के बाद रेलवे के अधिकारियों ने इस कार्रवाई को कटघरे में खड़ा कर दिया है. हालांकि,गेटमैन को जमानत मिल गई. जिसके बाद अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ गेटमैन पवन कुमार द्वारा एक आवेदन एसपी स्वर्ण प्रभात को सौंपने की बात बतायी जा रही है.

Dispute between railway and police
ऑन ड्यूटी गेटमैन की गिरफ्तारी पर सवाल (ETV Bharat)

ऑन ड्यूटी गेटमैन की गिरफ्तारी पर सवाल: वहीं छौड़ादानो स्टेशन मास्टर राजेश कुमार ने बिना पूर्व सूचना के गेटमैन की गिरफ्तारी पर नाराजगी प्रकट करते हुए बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई के कारण ट्रेन संख्या 05526 लगभग 20 मिनट तक छौड़ादानो स्टेशन पर रुकी रही, क्योंकि गेटमैन से संपर्क नहीं हो पा रहा था.बाद में मेमो देकर ट्रेन को रवाना किया गया.

"पुलिस की इस कार्रवाई के कारण ट्रेन संख्या 05526 लगभग 20 मिनट तक छौड़ादानो स्टेशन पर खड़ी रही. बाद में मेमो देकर ट्रेन को रवाना किया गया. अगर ट्रेन स्टेशन छोड़ दी रहती तो कोई घटना भी संभव हो सकती थी."- राजेश कुमार, छौड़ादानो स्टेशन मास्टर

Dispute between railway and police
ब्रेथ एनालाइजर से जांच का वीडियो पुलिस कर्मियों ने बनाया (ETV Bharat)

पुलिस का तर्क: वहीं पुलिस का कहना है कि गैटमैन की गिरफ्तारी की सूचना जीआरपी को देने के बाद कस्टडी में लिया गया. थानाध्यक्ष अमित कुमार के अनुसार 28 नवंबर की रात्रि छापेमारी के लिए पुलिस टीम निकली थी. जब टीम रेलवे गुमटी संख्या 16सी पर पहुंची तो रेल गुमटी बंद था.

"कई बार गेटमैन को गुमटी खोलने के लिए कहा गया, लेकिन गेटमैन ने गेट नहीं खोला.उसके बाद गेटमैन के पास जाकर पूछा गया तो उसके बोलने पर शराब की गंध महसूस हुई. जिसके बाद ब्रेथ एनलाइजर से उसकी जांच की गई तो गेटमैन के शराब पीने की पुष्टि हुई, जिसे गिरफ्तार करते हुए इस कार्रवाई की सूचना जीआरपी प्रभारी को तत्काल दे दी गई."- अमित कुमार, थानाध्यक्ष

जांच का पुलिस के पास वीडियो: इस मामले में पूछे जाने पर सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि गेटमैन पवन कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. ब्रेथ एनालाइजर से जांच होने के बाद ही उसको कस्टडी में लिया गया. ब्रेथ एनालाइजर से जांच का वीडियो भी पुलिस कर्मियों ने बनाया है.

"पहली बार शराब के नशे में गिरफ्तार होने पर न्यायालय से जुर्माना की राशि जमा करने पर जमानत मिल जाती है. अब जमानत मिलने के बाद कुछ आरोप लगा देने से सही को गलत थोड़े साबित किया जा सकता है. शराब के नशे में वह कभी रेलवे फाटक भी अगर खुला छोड़ दे तो बड़ी घटना तो हो सकती है."- अशोक कुमार,सिकरहना डीएसपी

ये भी पढ़ें

ट्रैफिक पुलिस जवान पर फूटा बाइक सवार का गुस्सा, वन वे पर जाने से रोकने पर युवक ने खोया आपा

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के जितना थाना ने रक्सौल-दरभंगा रेलखंड पर जयमूर्तिनगर फ्लैग के स्थित रेलवे गुमटी संख्या 16सी के ऑन ड्यूटी गेटमैन पवन कुमार को विगत 28 नवंबर की रात्रि शराब सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया. गेटमैन पवन कुमार की गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा दी गई और ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने का एक वीडियो भी 29 नवंबर को जारी किया गया था.

बिहार पुलिस और रेलवे आमने-सामने: गेटमैन की गिरफ्तारी के बाद रेलवे के अधिकारियों ने इस कार्रवाई को कटघरे में खड़ा कर दिया है. हालांकि,गेटमैन को जमानत मिल गई. जिसके बाद अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ गेटमैन पवन कुमार द्वारा एक आवेदन एसपी स्वर्ण प्रभात को सौंपने की बात बतायी जा रही है.

Dispute between railway and police
ऑन ड्यूटी गेटमैन की गिरफ्तारी पर सवाल (ETV Bharat)

ऑन ड्यूटी गेटमैन की गिरफ्तारी पर सवाल: वहीं छौड़ादानो स्टेशन मास्टर राजेश कुमार ने बिना पूर्व सूचना के गेटमैन की गिरफ्तारी पर नाराजगी प्रकट करते हुए बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई के कारण ट्रेन संख्या 05526 लगभग 20 मिनट तक छौड़ादानो स्टेशन पर रुकी रही, क्योंकि गेटमैन से संपर्क नहीं हो पा रहा था.बाद में मेमो देकर ट्रेन को रवाना किया गया.

"पुलिस की इस कार्रवाई के कारण ट्रेन संख्या 05526 लगभग 20 मिनट तक छौड़ादानो स्टेशन पर खड़ी रही. बाद में मेमो देकर ट्रेन को रवाना किया गया. अगर ट्रेन स्टेशन छोड़ दी रहती तो कोई घटना भी संभव हो सकती थी."- राजेश कुमार, छौड़ादानो स्टेशन मास्टर

Dispute between railway and police
ब्रेथ एनालाइजर से जांच का वीडियो पुलिस कर्मियों ने बनाया (ETV Bharat)

पुलिस का तर्क: वहीं पुलिस का कहना है कि गैटमैन की गिरफ्तारी की सूचना जीआरपी को देने के बाद कस्टडी में लिया गया. थानाध्यक्ष अमित कुमार के अनुसार 28 नवंबर की रात्रि छापेमारी के लिए पुलिस टीम निकली थी. जब टीम रेलवे गुमटी संख्या 16सी पर पहुंची तो रेल गुमटी बंद था.

"कई बार गेटमैन को गुमटी खोलने के लिए कहा गया, लेकिन गेटमैन ने गेट नहीं खोला.उसके बाद गेटमैन के पास जाकर पूछा गया तो उसके बोलने पर शराब की गंध महसूस हुई. जिसके बाद ब्रेथ एनलाइजर से उसकी जांच की गई तो गेटमैन के शराब पीने की पुष्टि हुई, जिसे गिरफ्तार करते हुए इस कार्रवाई की सूचना जीआरपी प्रभारी को तत्काल दे दी गई."- अमित कुमार, थानाध्यक्ष

जांच का पुलिस के पास वीडियो: इस मामले में पूछे जाने पर सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि गेटमैन पवन कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. ब्रेथ एनालाइजर से जांच होने के बाद ही उसको कस्टडी में लिया गया. ब्रेथ एनालाइजर से जांच का वीडियो भी पुलिस कर्मियों ने बनाया है.

"पहली बार शराब के नशे में गिरफ्तार होने पर न्यायालय से जुर्माना की राशि जमा करने पर जमानत मिल जाती है. अब जमानत मिलने के बाद कुछ आरोप लगा देने से सही को गलत थोड़े साबित किया जा सकता है. शराब के नशे में वह कभी रेलवे फाटक भी अगर खुला छोड़ दे तो बड़ी घटना तो हो सकती है."- अशोक कुमार,सिकरहना डीएसपी

ये भी पढ़ें

ट्रैफिक पुलिस जवान पर फूटा बाइक सवार का गुस्सा, वन वे पर जाने से रोकने पर युवक ने खोया आपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.