ETV Bharat / state

रेल ट्रैक पर काम कर रहे दो मजदूरों की ट्रेन से कटकर मौत, ठेकेदार की सामने आई बड़ी गलती - RAIL ACCIDENT IN KHAGARIA

बरौनी-कटिहार रेलखंड पर बड़ा हादसा हुआ है, यहां रेल ट्रैक पर काम कर रहे दो मजदूरों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई.

कॉसेप्ट फोटो
कॉसेप्ट फोटो (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 29, 2024, 3:08 PM IST

खगड़िया : बिहार के खगड़िया जिले में रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे दो मजदूरों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. दुर्घटना खगड़िया जिले के गौछारी स्टेशन और महेशखूंट के बीच हुई. इस मामले में ठेकेदार की बड़ी गलती सामने आई है.

दो मजदूरों की ट्रेन से कटकर मौत : बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह बरौनी-कटिहार रेलखंड के महेशखूंट के खटहा रेलवे ढाला के पास ट्रैक पर तीन मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर सामने से लोहित एक्सप्रेस आ गई. रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे मजदूर कुछ समझ पाते, सामने से आ रही लोहित एक्सप्रेस से कटकर दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर घायल है, जिसे खगड़िया के अस्पताल में भर्ती कराया कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जाती है.

लोहित एक्सप्रेस.
लोहित एक्सप्रेस. (ETV Bharat)

खगड़िया में रेलवे ट्रैक पर हादसा : घटना के बाद आसपास के गांव के लोग मौके पर जुट गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक तीनों मजदूर पास के ही गांव के रहनेवाले थे. घटना की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीम भी मौके पर पहुंच गई. फिलहाल रेल पुलिस दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज, मामले की जांच में जुट गई है. मृतकों की पहचान झंझरा निवासी मुकेश कुमार और अर्जुन शर्मा के रूप में हुई है. इस हादसे में राशो घायल हो गए.

Rail Accident in Khagaria
ठेकेदार की सामने आई बड़ी गलती (ETV Bharat)

ठेकेदार की लापरवाही! : इस मामले में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जीआरपी इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि ''जब भी रेलवे ट्रैक की मरम्मती का कार्य होता है तो उस ट्रैक के ब्लॉक का आदेश होता है. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि ठेकेदार ने ऐसा नहीं किया, जिस वजह से हादसा हुआ.''

दो मजदूरों की मौत, किसकी गलती? : स्थानीय लोगों ने बताया कि गहेशखूंट के पास जिस ट्रैक की मरम्मती का कार्य चल रहा था. पटरियों के मेंटेनेंस का ठेका ठेकेदार जनार्दन चौरसिया के पास था. जिन दो मजदूरों की मौत हुई, दोनों मजदूर दैनिक मजदूर थे.

यह भी पढ़ें : बिहार में टला बड़ा ट्रेन हादसा, टूटी पटरी से गुजरने वाली थी कोलकता-गाजीपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस

यह भी पढ़ें : 'ईश्वर का शुक्रिया.. जान बच गई', रेल हादसे के बाद दरभंगा पहुंचकर यात्रियों ने ली राहत की सांस

खगड़िया : बिहार के खगड़िया जिले में रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे दो मजदूरों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. दुर्घटना खगड़िया जिले के गौछारी स्टेशन और महेशखूंट के बीच हुई. इस मामले में ठेकेदार की बड़ी गलती सामने आई है.

दो मजदूरों की ट्रेन से कटकर मौत : बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह बरौनी-कटिहार रेलखंड के महेशखूंट के खटहा रेलवे ढाला के पास ट्रैक पर तीन मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर सामने से लोहित एक्सप्रेस आ गई. रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे मजदूर कुछ समझ पाते, सामने से आ रही लोहित एक्सप्रेस से कटकर दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर घायल है, जिसे खगड़िया के अस्पताल में भर्ती कराया कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जाती है.

लोहित एक्सप्रेस.
लोहित एक्सप्रेस. (ETV Bharat)

खगड़िया में रेलवे ट्रैक पर हादसा : घटना के बाद आसपास के गांव के लोग मौके पर जुट गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक तीनों मजदूर पास के ही गांव के रहनेवाले थे. घटना की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीम भी मौके पर पहुंच गई. फिलहाल रेल पुलिस दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज, मामले की जांच में जुट गई है. मृतकों की पहचान झंझरा निवासी मुकेश कुमार और अर्जुन शर्मा के रूप में हुई है. इस हादसे में राशो घायल हो गए.

Rail Accident in Khagaria
ठेकेदार की सामने आई बड़ी गलती (ETV Bharat)

ठेकेदार की लापरवाही! : इस मामले में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जीआरपी इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि ''जब भी रेलवे ट्रैक की मरम्मती का कार्य होता है तो उस ट्रैक के ब्लॉक का आदेश होता है. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि ठेकेदार ने ऐसा नहीं किया, जिस वजह से हादसा हुआ.''

दो मजदूरों की मौत, किसकी गलती? : स्थानीय लोगों ने बताया कि गहेशखूंट के पास जिस ट्रैक की मरम्मती का कार्य चल रहा था. पटरियों के मेंटेनेंस का ठेका ठेकेदार जनार्दन चौरसिया के पास था. जिन दो मजदूरों की मौत हुई, दोनों मजदूर दैनिक मजदूर थे.

यह भी पढ़ें : बिहार में टला बड़ा ट्रेन हादसा, टूटी पटरी से गुजरने वाली थी कोलकता-गाजीपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस

यह भी पढ़ें : 'ईश्वर का शुक्रिया.. जान बच गई', रेल हादसे के बाद दरभंगा पहुंचकर यात्रियों ने ली राहत की सांस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.