रायगढ़ : रायगढ़ जिले के पूर्वांचल स्थित ग्राम सकरबोगा के पास कनकतोरा ओडिसा मार्ग पर तीन बाइक सवार युवक सड़क हादसे के शिकार हो गए हैं. हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है.
हादसे का शिकार हुए अनियंत्रित बाइक सवार : जानकारी के मुताबिक, "तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर देर रात कनकतुरा ओडिशा से वापस आ रहे थे. इसी दौरान झरिया के पास मोड़ में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और तीनों सड़क किनारे बाइक सहित झाड़ियों में जा घुसे. इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. सुबह जब आस पास के लोगों ने डेड बॉडी देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई. चक्रधर नगर थाना की पुलिस को लोगों ने सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई कर तीनो शवों को रायगढ़ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
"तीनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ये तीनों एक ही बाइक में सवार थे. इनके नाम उमेश, संजय पटेल और टिकेंद्र हैं. इनके परिजनों को सूचना दी गई है." - रवि किशोर साय, जांच अधिकारी, चक्रधर नगर थाना
इंडस सिनर्जी लिमिटेड के कर्मचारी थे मृतक : तीनों व्यक्ति इंडस सिनर्जी लिमिटेड के कैंटीन के कर्मचारी हैं, जो ठेकेदार के अंडर में काम करते हैं. इनमें से दो सारंगढ़ जिले के है और एक रायगढ़ के लैलूंगा क्षेत्र का निवासी है. कंपनी के ठेकेदार ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है.
ग्रामीणों के मुताबिक, घटनास्थल से कुछ दूर कनकतुरा के पास एक शराब दुकान है. शाम होते रायगढ़ सहित आस पास के लोग इसी रास्ते से शराब दुकान जाते हैं. चूंकि वहां छत्तीसगढ़ के मुकाबले शराब सस्ता मिलता है. नशे में होने पर या तेज रफ्तार की वजह से इस मोड़ में अक्सर हादसे होते रहते हैं.