ETV Bharat / state

डीपी ज्वेलर्स लूटकांडः बिहार और ओडिशा में तबाड़तोड़ रेड, हिरासत में आधा दर्जन लोग - robbery of DP Jewelers - ROBBERY OF DP JEWELERS

DP Jewelers in Ranchi. रांची के डीपी ज्वेलर्स लूटकांड का जल्द ही खुलासा हो जाएगा. एसआईटी लगातार अपराधियों की तलाश में जुटी है. लूट मामले को लेकर बिहार और ओडिशा में भी छापेमारी की खबर है.

Raids conducted at several places in Bihar and Odisha in connection with robbery of DP Jewelers in Ranchi
डीपी ज्वेलर्स लूटकांड का सीसीटीवी फुटेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 3, 2024, 2:12 PM IST

रांचीः राजधानी के बिरसा चौक के समीप डीपी ज्वेलर्स में हथियार के बल पर हुई लूटपाट के मामले रांची पुलिस की टीम ने लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए बिहार और ओडिशा में कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार लूट मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं.

छह से ज्यादा हिरासत में

डीपी ज्वेलर्स में हुई एक करोड़ 40 लाख के लूट मामले में एसआईटी की जांच तेज हो गई है. एसआईटी को लूट मामले में अहम सुराग हाथ लगे हैं. जिसके बाद इस केस के जल्द सुलझने की उम्मीद बढ़ गई है. इस मामले में एसआईटी ने शक के आधार पर छह लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए लोगों से एसआईटी लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस को शक है कि ज्वेलर्स प्रतिष्ठान में हुई लूटपाट में हिरासत में लिए गए लोगों की भी भूमिका है, हालांकि अब तक एसआईटी की तरफ से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. वहीं पुलिस की दो टीमें बिहार और ओडिशा गयी है. दोनों राज्यो में भी कुछ स्थानों पर रेड की गई है.

हावड़ा के युवक के नाम से है जब्त बाइक

पुलिस को तफ्तीश में पता चला है कि अपराधी जो बाइक छोड़ फरार हुए थे उस बाइक का नंबर हावड़ा के एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिस की टीम उस व्यक्ति के बारे में जानकारी इक्ट्ठा कर रही है. बता दें कि लुटेरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद एक बाइक को एयरपोर्ट रोड में छोड़ दिया था. जिसके बाद लुटेरे दूसरी बाइक से फरार हो गए. पुलिस को आशंका है कि जब्त की गई बाइक चोरी की है. लुटेरों ने बाइक चोरी करने के बाद डीपी ज्वेलर्स में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.

28 जून को हुई थी डीपी ज्वेलर्स में लूटपाट

बिरसा चौक स्थित डीपी ज्वेलर्स में 28 जून को चार अपराधी हथियार के बल पर 1.50 करोड़ के जेवरात लूटकर फरार हो गए थे. इस मामले में संचालक ओम वर्मा के बयान पर जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. संचालक ने बताया कि सुबह में उनके कर्मी मुन्ना कुमार और रॉबर्ट सांगा ने दुकान खोली, वह दोपहर ढाई बजे पहुंचे थे. साढ़े तीन बजे अपने एक मित्र से बात कर रहे थे, तभी हेलमेट लगाए चार लोग पिस्टल लिए घुस आए. दो अपराधियों ने पिस्टल सटाकर उनसे तिजोरी खुलवाई और जेवर को बैग में भर लिया. इसी बीच एक अपराधी ने गोली चला दी ,जिसमे वे घयाल हो गए. अन्य दो अपराधियों ने भी दुकान में रखे जेवरात को बैग में भर लिया और फरार हो गए.

रांचीः राजधानी के बिरसा चौक के समीप डीपी ज्वेलर्स में हथियार के बल पर हुई लूटपाट के मामले रांची पुलिस की टीम ने लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए बिहार और ओडिशा में कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार लूट मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं.

छह से ज्यादा हिरासत में

डीपी ज्वेलर्स में हुई एक करोड़ 40 लाख के लूट मामले में एसआईटी की जांच तेज हो गई है. एसआईटी को लूट मामले में अहम सुराग हाथ लगे हैं. जिसके बाद इस केस के जल्द सुलझने की उम्मीद बढ़ गई है. इस मामले में एसआईटी ने शक के आधार पर छह लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए लोगों से एसआईटी लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस को शक है कि ज्वेलर्स प्रतिष्ठान में हुई लूटपाट में हिरासत में लिए गए लोगों की भी भूमिका है, हालांकि अब तक एसआईटी की तरफ से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. वहीं पुलिस की दो टीमें बिहार और ओडिशा गयी है. दोनों राज्यो में भी कुछ स्थानों पर रेड की गई है.

हावड़ा के युवक के नाम से है जब्त बाइक

पुलिस को तफ्तीश में पता चला है कि अपराधी जो बाइक छोड़ फरार हुए थे उस बाइक का नंबर हावड़ा के एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिस की टीम उस व्यक्ति के बारे में जानकारी इक्ट्ठा कर रही है. बता दें कि लुटेरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद एक बाइक को एयरपोर्ट रोड में छोड़ दिया था. जिसके बाद लुटेरे दूसरी बाइक से फरार हो गए. पुलिस को आशंका है कि जब्त की गई बाइक चोरी की है. लुटेरों ने बाइक चोरी करने के बाद डीपी ज्वेलर्स में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.

28 जून को हुई थी डीपी ज्वेलर्स में लूटपाट

बिरसा चौक स्थित डीपी ज्वेलर्स में 28 जून को चार अपराधी हथियार के बल पर 1.50 करोड़ के जेवरात लूटकर फरार हो गए थे. इस मामले में संचालक ओम वर्मा के बयान पर जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. संचालक ने बताया कि सुबह में उनके कर्मी मुन्ना कुमार और रॉबर्ट सांगा ने दुकान खोली, वह दोपहर ढाई बजे पहुंचे थे. साढ़े तीन बजे अपने एक मित्र से बात कर रहे थे, तभी हेलमेट लगाए चार लोग पिस्टल लिए घुस आए. दो अपराधियों ने पिस्टल सटाकर उनसे तिजोरी खुलवाई और जेवर को बैग में भर लिया. इसी बीच एक अपराधी ने गोली चला दी ,जिसमे वे घयाल हो गए. अन्य दो अपराधियों ने भी दुकान में रखे जेवरात को बैग में भर लिया और फरार हो गए.

ये भी पढ़ेंः

रांची में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट, दुकान मालिक को मारी गोली, अपराधी फरार

जेवर दुकान से 1 करोड़ 40 लाख की लूट, सीसीटीवी फुटेज में देखिए अपराधियों का दुस्साहस - Loot in Ranchi

जेवर लूटकांड: लापरवाही के आरोप में सात पुलिसकर्मी सस्पेंड, 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली - jewellery robbery Case In Ranchi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.