ETV Bharat / state

सारण में ऑर्केस्ट्रा संचालकों पर छापा, 31 नाबालिग लड़कियां बरामद, दिल्ली से आई विशेष टीम की कार्रवाई

राष्ट्रीय मुक्ति मिशन की टीम ने सारण में छापा मारकर 31 नाबालिग लड़कियों को बरामद किया है. इस कार्रवाई से ऑर्केस्ट्रा संचालकों में हड़कंप है.

ETV Bharat
सारण में 31 नाबालिग लड़कियां बरामद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

सारण : बिहार के छपरा में दिल्ली से आई राष्ट्रीय बाल आयोग की विशेष टीम ने छापेमारी कर 31 नाबालिग लड़कियों को बरामद किया है. ये लड़कियां जिले में संचालित विभिन्न ऑर्केस्ट्रा में बरामद की गई है. कल रात 11 बजे से NCPCR की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की और 31 नाबालिग लड़कियों को दो थाना क्षेत्रों के ऑर्केस्ट्रा संचालकों के चंगुल से छुड़ाया गया. बरामद हुई लड़कियों ने बताया कि वो महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, असम समेत अन्य राज्यों से यहां लाई गईं थीं.

31 नाबालिग लड़कियां बरामद : सभी लड़कियों की काउंसलिंग की जा रही है. रेस्क्यू के बाद सभी लड़कियों को सुरक्षित अमनौर थाने लाया गया जहां CWC की टीम को सुपुर्द कर आगे की प्रक्रिया घर वापसी की जाएगी. लड़कियों ने टीम को बताया कि सभी को ज्यादातर हिरोइन बनाने का झांसा देकर लाया गया था. लेकिन उन्हें आर्केस्ट्रा के क्षेत्र में झोंक दिया गया. सभी बच्चियों की उम्र 12 से 17 साल की है.

"हमें 31 नाबालिग लड़कियां ऑर्केस्ट्रा संचालकों के कब्जे से बरामद की हैं. कई लड़कियों को ताले में बंद रखा जाता था. हमें सूचना मिली तो गुप्त आधार पर रेस्क्यू अभियान शुरू किया. एसपी के निर्देश पर कार्रवाई शुरू हुई. हम लोग सोमवार की रात 11 बजे छापेमारी किए. रातभर में 31 लड़कियों को बरामद किया है. इन लड़कियों को उनके माता पिता के पास भेजने की प्रक्रिया आगे बढ़ाएंगे."- अक्षय पांडेय, IO, रेस्क्यू फाउंडेशन, दिल्ली

4 आरोपी गिरफ्तार : इस मामले में कार्रवाई करते हुए 4 ऑर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से आई टीम को गुप्त सूचना मिली थी इसी आधार पर कार्रवाई की गई. अधिकारियों ने बताया कि इन सभी लड़कियों को बहला फुसलाकर आर्केस्ट्रा में काम करने के उद्देश्य यहां लाया गया था.

अभी भी छापेमारी जारी : जब इसकी सूचना अधिकारियों के मिली तो उन्होंने इस मामले में छापेमारी शुरू कर दी. दिल्ली से आए अधिकारियों ने यहां पर ऑपरेशन रेस्क्यू चालू किया और इस मामले में अभी तक 31 नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया जा चुका है. अन्य लड़कियों को रेस्क्यू करने की तैयारी की जा रही है. जहां-जहां भी सूचना मिल रही है, रेस्क्यू अधिकारी बराबर छापेमारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

सारण : बिहार के छपरा में दिल्ली से आई राष्ट्रीय बाल आयोग की विशेष टीम ने छापेमारी कर 31 नाबालिग लड़कियों को बरामद किया है. ये लड़कियां जिले में संचालित विभिन्न ऑर्केस्ट्रा में बरामद की गई है. कल रात 11 बजे से NCPCR की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की और 31 नाबालिग लड़कियों को दो थाना क्षेत्रों के ऑर्केस्ट्रा संचालकों के चंगुल से छुड़ाया गया. बरामद हुई लड़कियों ने बताया कि वो महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, असम समेत अन्य राज्यों से यहां लाई गईं थीं.

31 नाबालिग लड़कियां बरामद : सभी लड़कियों की काउंसलिंग की जा रही है. रेस्क्यू के बाद सभी लड़कियों को सुरक्षित अमनौर थाने लाया गया जहां CWC की टीम को सुपुर्द कर आगे की प्रक्रिया घर वापसी की जाएगी. लड़कियों ने टीम को बताया कि सभी को ज्यादातर हिरोइन बनाने का झांसा देकर लाया गया था. लेकिन उन्हें आर्केस्ट्रा के क्षेत्र में झोंक दिया गया. सभी बच्चियों की उम्र 12 से 17 साल की है.

"हमें 31 नाबालिग लड़कियां ऑर्केस्ट्रा संचालकों के कब्जे से बरामद की हैं. कई लड़कियों को ताले में बंद रखा जाता था. हमें सूचना मिली तो गुप्त आधार पर रेस्क्यू अभियान शुरू किया. एसपी के निर्देश पर कार्रवाई शुरू हुई. हम लोग सोमवार की रात 11 बजे छापेमारी किए. रातभर में 31 लड़कियों को बरामद किया है. इन लड़कियों को उनके माता पिता के पास भेजने की प्रक्रिया आगे बढ़ाएंगे."- अक्षय पांडेय, IO, रेस्क्यू फाउंडेशन, दिल्ली

4 आरोपी गिरफ्तार : इस मामले में कार्रवाई करते हुए 4 ऑर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से आई टीम को गुप्त सूचना मिली थी इसी आधार पर कार्रवाई की गई. अधिकारियों ने बताया कि इन सभी लड़कियों को बहला फुसलाकर आर्केस्ट्रा में काम करने के उद्देश्य यहां लाया गया था.

अभी भी छापेमारी जारी : जब इसकी सूचना अधिकारियों के मिली तो उन्होंने इस मामले में छापेमारी शुरू कर दी. दिल्ली से आए अधिकारियों ने यहां पर ऑपरेशन रेस्क्यू चालू किया और इस मामले में अभी तक 31 नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया जा चुका है. अन्य लड़कियों को रेस्क्यू करने की तैयारी की जा रही है. जहां-जहां भी सूचना मिल रही है, रेस्क्यू अधिकारी बराबर छापेमारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.