पंचकूला: पंचकूला पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रही है. जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में पंचकूला के सेक्टर-5 थाना पुलिस ने एसएचओ रुपेश चौधरी की अगुवाई और चौकी इंचार्ज पीएसआई गुरपाल सिंह के नेतृत्व में एक बार में छापेमारी की गई. पुलिस टीम ने कार्रवाई के दौरान अवैध हुक्के और अन्य सामान बरामद किया है.
वेगास क्लब में अवैध हुक्का बार: पुलिस को पंचकूला के सेक्टर-9 स्थित वेगास क्लब में अवैध हुक्का बार चलाए जाने की गुप्त सूचना मिली. इस पर पीएसआई गुरपाल सिंह ने टीम के साथ मौके पर पर पहुंचकर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को दो लोग हुक्का परोसते हुए दिखाई दिए. जिन्हें तुरंत काबू कर लिया गया. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में अपनी पहचान सोनू निवासी आशियाना कॉम्पलेक्स सेक्टर-20 पंचकूला और गौरव शर्मा उर्फ पिन्टू निवासी आनंद विहार बलटाना जीरकपुर बताई.
मामले की हो रही जांच: पुलिस जांच में आरोपी गौरव शर्मा उर्फ पिन्टू के मैनेजर होने का पता लगा. पुलिस ने तलाशी के दौरान तीन हुक्के, तीन चिलम, तीन पाइप और फ्लेवर तंबाकू बरामद किए. इन्हें रखने के संबंध में आरोपी कोई लाइसेंस व परमिट आदि पेश नहीं कर सके. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-5 में केस दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: NIA ने पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के कंसर्ट में दी सावधानी बरतने की सलाह, बदला गया कार्यक्रम स्थल
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में अवैध रहने वाले बांग्लादेशी और रोहिंग्या लोगों की पहचान शुरू, अगले साल तक चलेगा अभियान