ETV Bharat / state

बिहार के कई जेलों में छापेमारी, बाढ़ जेल से मोबाइल बरामद, खगड़िया में 13 कैदियों की गतिविधि संदिग्ध - Raid In Chapra Jail

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 13 hours ago

Updated : 3 hours ago

Raids In Jails Of Bihar: बिहार में बढ़ते अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गई है. इसे लेकर राज्य के लगभग सभी जेलों में बंद कैदियों की अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन की ने बड़ी तैयारी करते हुए आज राज्य के कई जेलों में छापेमारी की है. आगे पढे़ं पूरी खबर.

Chapra Divisional Jail
छपरा मंडल कारा में छापेमारी (ETV Bharat)

छपरा: बिहार पुलिस द्वारा आज गुरुवार को एक साथ राज्य के कई जेलों में छापेमारी की गई है. राज्य के सबसे बड़े केंद्रीय कारा बेउर जेल सहित पटना के सभी जेलों में एक साथ जिला प्रशासन ने छापेमारी की. पटना के बेऊर जेल समेत मसौढ़ी, फुलवारी, दानापुर, पटना सिटी, बाढ़ सहित कई अन्य जेलों में एक साथ छापेमारी हुई है. जहां बाढ़ जेल से एक मोबाइल बरामद किया गया है.

खगड़िया में 13 कैदियों पर संदेह: खगड़िया के मंडल कारा में डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में कोई आपत्तिजनक समान बरामद नहीं हुआ है. खगड़िया डीएम ने बताया कि जांच के दौरान यह बाते सामने आई की 13 कैदियों की गतिविधि थोड़ी संदिग्ध है. जिसे दूसरे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

दानापुर उपकारा पहुंची छापेमारी टीम: पटना दानापुर उपकारा उपकारा में अनुमंडलाधिकारी दिव्या शक्ति और पटना सिटी सरथ आरएस ने संयुक्त छापेमारी की इस दौरान एसडीपीओ 2 पंकज कुमार मिश्र के साथ ही कई थानों की पुलिस मौजूद रही. वहीं अचानक हुई इस छापेमारी से पूरे उपकारा में हड़कंप मच गया. एसडीओ और अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने कैदी वार्डो के हर जगहों की सघन जांच की, छापेमारी के दौरान उपकारा से किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है.

Raids In Jails Of Bihar
बिहार के जेलों में छापेमारी (ETV Bharat)

छपरा मंडल कारा में छापेमारी: छपरा मंडल कारा में आज गुरुवार सुबह से ही छापेमारी की गई. सुबह बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन की टीम मंडल कारा में पहुंची, जिससे पूरे जेल में हड़कंप मच गया. वहीं जब पुलिस टीम पहुंची तब तक कैदियों की नींद भी नहीं खुली थी. बता दें कि मंडल कारा में पहुंचने के बाद धड़ाधड़ पुलिस के जवान बैरकों में घुसकर कैदियों को चेक करने लगे. वहीं यह तलाशी अभियान लगभग 4 घंटे चला और सभी बैरकों और एक-एक कैदी को चेक किया गया.

क्या कहते हैं छपरा के प्रभारी डीएम: वहीं पुलिस पदाधिकारी और प्रभारी डीएम डीडीसी सारण यजुवेंद्र कुमार पाल ने इसे रूटीन चेकिंग बताया है. उन्होंने कहा है कि कैदियों के वार्ड की स्थिति, सीसीटीवी कैमरे की स्थिति, वार्ड में साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को चेक किया गया है. किसी भी तरह की आपत्तिजनक वस्तु जेल के अंदर से बरामद नहीं हुई है.

"रूटीन छापेमारी की दौरान सभी बैरकों और कैदियों की तलाशी ली गई है. कैदियों के वार्ड की स्थिति, सीसीटीवी कैमरे की स्थिति, वार्ड में साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं की भी जांच की गई है. किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक वस्तु जेल के अंदर से बरामद नहीं हुई है."-यजुवेंद्र कुमार पाल, डीडीसी सारण, प्रभारी डीएम

मुंगेर मंडल कारा में कैदियों की तलाशी: मुंगेर मंडल कारा में लागातर पुलिस के द्वारा रूटीन छापेमारी की जाती है, जिससे किसी भी आपराधिक गतिविधि पर नजर रखी जा सके. इसी कड़ी में आज गुरुवार की अहले सुबह बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन की टीम मंडल कारा पहुंची और वहां पर छापेमारी की जिससे पूरे जेल में हड़कंप मच गया. वहीं यह तलाशी अभियान लगभग डेढ़ घंटे चला और सभी बैरकों और एक-एक कैदी को चेक किया गया. पुलिस पदाधिकारी और डीएम अवनीश कुमार सिंह ने इसे रूटीन चेकिंग बताया है.

पढ़ें-छपरा जेल में छापेमारी से हड़कंप, 2 घंटे तक चली तालाशी, नहीं मिला आपत्तिजनक सामान

छपरा: बिहार पुलिस द्वारा आज गुरुवार को एक साथ राज्य के कई जेलों में छापेमारी की गई है. राज्य के सबसे बड़े केंद्रीय कारा बेउर जेल सहित पटना के सभी जेलों में एक साथ जिला प्रशासन ने छापेमारी की. पटना के बेऊर जेल समेत मसौढ़ी, फुलवारी, दानापुर, पटना सिटी, बाढ़ सहित कई अन्य जेलों में एक साथ छापेमारी हुई है. जहां बाढ़ जेल से एक मोबाइल बरामद किया गया है.

खगड़िया में 13 कैदियों पर संदेह: खगड़िया के मंडल कारा में डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में कोई आपत्तिजनक समान बरामद नहीं हुआ है. खगड़िया डीएम ने बताया कि जांच के दौरान यह बाते सामने आई की 13 कैदियों की गतिविधि थोड़ी संदिग्ध है. जिसे दूसरे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

दानापुर उपकारा पहुंची छापेमारी टीम: पटना दानापुर उपकारा उपकारा में अनुमंडलाधिकारी दिव्या शक्ति और पटना सिटी सरथ आरएस ने संयुक्त छापेमारी की इस दौरान एसडीपीओ 2 पंकज कुमार मिश्र के साथ ही कई थानों की पुलिस मौजूद रही. वहीं अचानक हुई इस छापेमारी से पूरे उपकारा में हड़कंप मच गया. एसडीओ और अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने कैदी वार्डो के हर जगहों की सघन जांच की, छापेमारी के दौरान उपकारा से किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है.

Raids In Jails Of Bihar
बिहार के जेलों में छापेमारी (ETV Bharat)

छपरा मंडल कारा में छापेमारी: छपरा मंडल कारा में आज गुरुवार सुबह से ही छापेमारी की गई. सुबह बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन की टीम मंडल कारा में पहुंची, जिससे पूरे जेल में हड़कंप मच गया. वहीं जब पुलिस टीम पहुंची तब तक कैदियों की नींद भी नहीं खुली थी. बता दें कि मंडल कारा में पहुंचने के बाद धड़ाधड़ पुलिस के जवान बैरकों में घुसकर कैदियों को चेक करने लगे. वहीं यह तलाशी अभियान लगभग 4 घंटे चला और सभी बैरकों और एक-एक कैदी को चेक किया गया.

क्या कहते हैं छपरा के प्रभारी डीएम: वहीं पुलिस पदाधिकारी और प्रभारी डीएम डीडीसी सारण यजुवेंद्र कुमार पाल ने इसे रूटीन चेकिंग बताया है. उन्होंने कहा है कि कैदियों के वार्ड की स्थिति, सीसीटीवी कैमरे की स्थिति, वार्ड में साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को चेक किया गया है. किसी भी तरह की आपत्तिजनक वस्तु जेल के अंदर से बरामद नहीं हुई है.

"रूटीन छापेमारी की दौरान सभी बैरकों और कैदियों की तलाशी ली गई है. कैदियों के वार्ड की स्थिति, सीसीटीवी कैमरे की स्थिति, वार्ड में साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं की भी जांच की गई है. किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक वस्तु जेल के अंदर से बरामद नहीं हुई है."-यजुवेंद्र कुमार पाल, डीडीसी सारण, प्रभारी डीएम

मुंगेर मंडल कारा में कैदियों की तलाशी: मुंगेर मंडल कारा में लागातर पुलिस के द्वारा रूटीन छापेमारी की जाती है, जिससे किसी भी आपराधिक गतिविधि पर नजर रखी जा सके. इसी कड़ी में आज गुरुवार की अहले सुबह बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन की टीम मंडल कारा पहुंची और वहां पर छापेमारी की जिससे पूरे जेल में हड़कंप मच गया. वहीं यह तलाशी अभियान लगभग डेढ़ घंटे चला और सभी बैरकों और एक-एक कैदी को चेक किया गया. पुलिस पदाधिकारी और डीएम अवनीश कुमार सिंह ने इसे रूटीन चेकिंग बताया है.

पढ़ें-छपरा जेल में छापेमारी से हड़कंप, 2 घंटे तक चली तालाशी, नहीं मिला आपत्तिजनक सामान

Last Updated : 3 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.