भोपाल। राहुल गांधी के हिदुओं को लेकर दिए गए बयान के बाद बीजेपी अब पूरे देश में उन्हें घेर रही है. एमपी में पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री प्रहलाद पटेल ने आरोप लगाया है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ससदीय परपराओं का अपमान किया है. उन्होंने भारतीय संस्कृति को हिंसक बताने का अपराध किया है.
राहुल ने किया संसदीय परंपराओं का अपमान
हिंदुओं को लेकर राहुल गांधी के दिए गए बयान पर अब बीजेपी देश व्यापी विरोध की तैयारी में आती दिखाई दे रही है. एमपी में मंत्री प्रहलाद पटेल ने संसदीय नियमों का हवाला देते हुए कहा कि 'उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषषण पर ऐसी टिप्पणी नहीं देखी. उन्होंने आरोप लगाया कि सशक्त विपक्ष में हिंदू विरोध का अभियान शुरु कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हमेशा से ये कांग्रेस का हिडन एजेंडा रहा है. अब जनता को कांग्रेस के इस हिडन एजेंडे को समझना होगा.'
राहुल ने जो किया संसदीय नियमों के खिलाफ
भोपाल में इस मुद्दे पर पत्रकार वार्ता में प्रहलाद पटेल ने कहा कि 'संसद में किसी भी धर्म का प्ले कार्ड ले जाना संसदीय परंपराओं का उल्लघंन है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया को वसुधैव कुटुम्बकम का पाठ हिदुत्व ने ही सिखाया है. प्रहलाद पटेल ने कहा कि मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूं, उन्होंने आरोप लगाया कि सशक्त विपक्ष पूरे देश में हिंदू विरोध का अभियान छेड़ना चाहता है. राहुल गांधी ने जो हिदुओं का अपमान किया है, इस पर पूरे देश में उनका विरोध है.'
यहां पढ़ें... कितनी सुरक्षित आधी आबादी! मध्य प्रदेश से 31801 बच्चियां और महिलाएं लापता, आंकड़ों ने चौंकाया सरकारी आंकड़ों में बेरोजगारी ने उड़ाया होश, मध्य प्रदेश के 3 जिलों में 150 से कम बेरोजगार |
यही है कांग्रेस के पांच साल का एजेंडा
प्रहलाद पटेल ने कहा कि जो राहुल गांधी ने कहा है 'उससे अंदाजा लग जाता है कि पांच साल कांग्रेस का एजेंडा क्या रहने वाला है. देश के लोगों ने कांग्रेस को वोट मजबूत विपक्ष के लिए दिया, लेकिन उन्होंने इसे हिदू विरोध का अभियान बना दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बयान से जो देश में संदेश गया वो बेहद खतरनाक है.'