भागलपुर : बिहार में आज राहुल गांधी चुनावी प्रचार पर भागलपुर आ रहे हैं. उनके आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है. कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के लिए राहुल गांधी वोट मांगेंगे. 20 अप्रैल को ही किशनगंज में मल्लिकार्जुन खड़गे भी प्रचार करने लिए मैदान में उतरेंगे. दोनों कांग्रेसी दिग्गजों को बिहार दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिल रहा है.
भागलपुर में राहुल गांधी की चुनावी सभा : बिहार के बैटल फील्ड पर राहुल गांधी के उतरने से महागठबंधन के नेताओं में भी ऊर्जा का संचार हुआ है. हालांकि पूर्णिया में पप्पू को लेकर कांग्रेस अंदरखाने से हैरान-परेशान है, लेकिन उसका भी हल निकाला जा रहा है. बता दें कि भागलपुर में दूसरे चरण में लोकसभा का चुनाव है. 26 अप्रैल को भागलपुर में वोटिंग होगी. इसको लेकर राहुल गांधी की टीम ने कड़ा वर्कआउट प्लान तैयार किया है.
भागलपुर राहुल के लिए खास : भागलपुर में एनडीए को घेरने की रणनीति पर कांग्रेस ने फोकस किया हुआ है. राहुल गांधी भागलपुर से ही कोसी और सीमांचल की सीटों के समीकरणों के सेट करते नजर आएंगे साथ ही मैदान में आने वाली चुनौती से भी निपटने की रणनीति पर काम करेंगे.
दूसरे चरण में कांग्रेस की 3 सीटें : दूसरे चरण की पांच सीटों पर कांग्रेस के 3 उम्मीदवार मैदान में हैं. ऐसे में कांग्रेसी प्रत्याशियों के प्रचार के लिए कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने जोर लगा दिया है. कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी पूर्णिया या फिर किशनगंज से रैली की शुरूआत करेंगे लेकिन न तो उन्होंने पूर्णिया चुना और न ही किशनगंज वो सीधे भागलपुर आ रहे हैं और वहीं से कांग्रेस की तीनों सीटों किशनगंज, कटिहार और भागलपुर के समीकरण को साधेंगे.
पप्पू यादव ने बढ़ाई है टेंशन : हालांकि इस बीच खबर ये भी आई कि आरजेडी बीमा भारती के लिए राहुल गांधी की सभा पूर्णिया में चाहती है. लेकिन वहां से पप्पू यादव ने बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. पप्पू यादव हठ करके बैठे हुए हैं. इसी सीट के लिए पप्पू यादव ने अपनी पार्टी जाप का विलय भी कांग्रेस में कर दिया. जब सीटों का बंटवारा हुआ तो पप्पू यादव की मनपसंद सीट कांग्रेस कोटे में मिली ही नहीं. न तो पूर्णिया कांग्रेस के हिस्से में आई और न ही मधेपुरा. पप्पू यादव ने इसे लालू यादव की साजिश करार दिया और निर्दलीय ही मैदान में ताल ठोक दिया.
ये भी पढ़ें-