कानपुर: जिस तरह से कुछ दिन पहले अपनी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में अचानक ही भीड़ में एक बच्ची को देखते हुए यह कह दिया था, कि उसे परेशान मत कीजिए, अगर वह मेरे पास होती तो निश्चित तौर पर मैं उसे गले लगा लेता. पीएम मोदी के इतना कहने पर पूरी भीड़ से मोदी मोदी के नारे लगने लगे थे.
ठीक वैसा ही प्यार भरा अंदाज सांसद राहुल गांधी ने कानपुर में दिखाया. दरअसल, राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा लेकर कानपुर के पनचक्की चौराहे से घंटाघर की ओर बढ़ रहे थे. यहां पर भारी भीड़ के बीच अचानक ही एक बच्चा राहुल गांधी की ओर पहुंचा. एक संरक्षक की तरह राहुल ने उस पर अपना प्यार दिखाया और उसे गोदी में ले लिया.
सांसद का एक प्यार भरा अंदाज देख कांग्रेसी खुशी से झूम उठे. मौके पर ही राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगे. जिस-जिस ने राहुल गांधी का यह अंदाज देखा उसके चेहरे पर मुस्कुराहट थी. भारी भीड़ में ही लोग यह कह रहे थे कि बहुत ही संवेदनशील कोई ऐसा मौका होगा जब राहुल गांधी को गुस्सा आता होगा.
जितनी देर राहुल गांधी बच्चे को गोद में लिए रहे उतनी देर लगातार कांग्रेसी राहुल गांधी की सराहना करते रहे. इसके बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा घंटाघर चौराहे की ओर निकल गई.
जिस तरह समय-समय पर सांसद राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी की गतिविधियों को लेकर किसी न किसी मुद्दे को उठाते रहते हैं, उनकी इस अदा से प्रभावित होकर जब एक बच्चा कानपुर में उनके पास पहुंचा, तो वह हाथ में एक पोस्टर भी लिए था. इसमें उसने राहुल गांधी को न्याय का योद्धा बताया था.
पोस्टर में राहुल गांधी की तस्वीर बना रखी थी. बच्चों ने भारत जोड़ो यात्रा की थीम को भी पोस्ट पर दर्शाया था. वहीं जैसे ही यह बच्चा राहुल के बगल में जाकर बैठ तो राहुल गांधी ने बिना झिझक दिखाए उसके कंधे पर हाथ रख लिया. इसके बाद बच्चे के चेहरे पर जो मुस्कान थी वह देखने वाली थी.
घंटाघर चौराहा पर होने वाली जनसभा से पहले राहुल गांधी ने यह संदेश दे दिया कि कांग्रेस का भविष्य उज्जवल है. उन्होंने एक चिर युवा के साथ जो समय बिताया उससे पूरे कांग्रेस के सभी युवाओं को एक जोशीला संदेश भी पहुंच गया.
होर्डिंग में राहुल गांधी बने श्रीकृष्ण तो अजय राय अर्जुन : वैसे तो सांसद राहुल गांधी को सुबह 9.30 बजे ही अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ कानपुर पहुंचना था. ऐसे में पूरे रास्ते कांग्रेसियों ने राहुल गांधी के साथ अपनी फोटो वाले बैनर, होर्डिंग व पोस्टर लगवा रखे थे. पर जब समय से सांसद राहुल गांधी नहीं आए, तो हर कांग्रेस कार्यकर्ता घंटाघर चौराहा के समीप लगी एक अनूठी होर्डिंग को निहार रहा था.
होर्डिंग में सांसद राहुल गांधी को भगवान श्रीकृष्ण के रूप में दर्शाया गया, तो वहीं उनके बगल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय अर्जुन के रूप में दिख रहे थे. होर्डिंग में जिस कांग्रेसी नेता की फोटो लगी थी, उनका नाम संदीप शुक्ला लिखा था. जब संदीप शुक्ला से पूछा गया कि इस तरह की होर्डिंग उनके द्वारा क्यों लगवाई गई, तो जवाब दिया कि पूरे देश को यह सीख लेनी चाहिए कि हर देशवासी को न्याय दिलाने के लिए राहुल गांधी तैयार हैं.
होर्डिंग में राहुल गांधी श्रीकृष्ण की तरह रथ के सारथी बने हैं, जबकि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय धनुष-बाण लेकर पीछे बैठे दिख रहे हैं. कांग्रेसी नेता संदीप शुक्ला ने कहा जिस तरह श्रीकृष्ण ने अर्जुन को महाभारत का युद्ध जितवाया था, ठीक वैसे ही राहुल गांधी बीजेपी से मुकाबले में चुनाव जीतेंगे. वहीं, यूपी में उनकी भूमिका अजय राय के लिए सारथी की तरह होगी.