Rahu Ketu In 2024: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का राशि परिवर्तन अलग-अलग राशियों में बहुत बड़ा प्रभाव छोड़ता है. राहु और केतु जिसका नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं कि कहीं राहु केतु के दोष का बुरा प्रभाव उन पर तो नहीं पड़ रहा है, कहीं उनकी राशि पर तो राहु-केतु की नजर नहीं है, कहीं उनकी कुंडली में तो राहु-केतु नहीं बैठ गए हैं. क्योंकि अगर ऐसा होता है तो लोगों के लिए काफी अशुभ होता है और मुश्किल समय की शुरुआत हो जाती है. साल 2024 में राहु और केतु राशि परिवर्तन नहीं करेंगे, लेकिन कुछ राशियों के लिए मुश्किल भरा समय जरूर रहेगा.
राहु-केतु खड़ी करेंगे मुश्किल
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि ''साल 2024 में राहु और केतु राशि परिवर्तन नहीं करेंगे, क्योंकि 30 अक्टूबर 2023 को ही राहु और केतु का गोचर हुआ है. जिसमें राहु मीन राशि में विराजमान है, तो वहीं केतु कन्या राशि में है. अब साल 2025 तक राहु और केतु का राशि परिवर्तन नहीं होगा.राहु और केतु डेढ़ साल में एक बार ही अपनी चाल बदलते हैं, जो कि पिछले साल 30 अक्टूबर को अपनी चाल बदल चुके हैं. लेकिन राहु-केतु साल 2024 में कुछ राशियों की मुश्किल जरूर बढ़ा सकते हैं. जिसमें कर्क, मकर, और मीन राशि के जातकों के लिए मुश्किल हालात पैदा होते रहेंगे.
कर्क राशि- ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि ''राहु-केतु का प्रभाव कर्क राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा. भले ही राहु-केतु साल 2024 में राशि परिवर्तन नहीं करेंगे, लेकिन कर्क राशि के जातकों का मन अशांत रहेगा, कार्य में व्यवधान आएंगे. आर्थिक तौर पर बात करें तो अप एंड डाउन लगे रहेंगे, मतलब उतार-चढ़ाव का दौर भी देखने को मिलेगा. कभी पैसों का फायदा हो जाएगा, तो कभी पैसों का नुकसान भी होगा. जितनी मेहनत करेंगे उतना लाभ नहीं मिलेगा. कोई बड़ा फैसला करें तो सोच समझकर करें. आर्थिक मामलों के फैसले कर रहे हैं तो काफी सोच समझकर और रुक कर करें, बहुत जल्दबाजी न करें.''
मकर राशि- मकर राशि के जातकों के लिए भी राहु-केतु मुश्किल भरा समय लाएंगे. साल 2024 में मकर राशि के जातकों के लिए चुनौतियां ही चुनौतियां रहेंगी. जो युवा नौकरी की तैयारी कर रहे हैं करियर में चुनौतियां उनके लिए बढ़ेंगी. आर्थिक तौर पर बात करें तो पैसों की तंगी बनी रहेगी, पैसों की तंगी का सामना करना पड़ सकता है. जितना मेहनत करेंगे उतना लाभ नहीं मिलेगा, युवाओं की बात करें तो अनावश्यक परेशान रहेंगे, बनते हुए काम बिगड़ जाएंगे. जिससे परेशानी और बढ़ेगी. व्यापार में पैसा फसाएंगे तो उतना लाभ नहीं मिलेगा, कुल मिलाकर बीच-बीच में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
मीन राशि- मीन राशि के जातकों की बात करें तो राहु केतु की वजह से मीन राशि के जातकों के लिए भी मुश्किल भरा समय रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी सजग रहें, कोई भी काम करें धैर्य से करें, आवेश में ना करें, ज्यादातर देखा गया है कि इस राशि के जातक काफी आवेश में काम करते हैं, और जल्दबाजी में करते हैं, तो बिल्कुल भी ऐसा न करें. पैसों को लेकर कोई भी फैसला कर रहे हैं तो सोच समझकर और समय लेकर करें. अपने करीबी लोगों से सलाह भी ले लें. व्यापार में पैसा फंसाने से पहले थोड़ा समय लेकर सोच समझकर काफी रिसर्च करके ही पैसा लगाएं, नहीं तो अनावश्यक ही परेशानी बढ़ती रहेगी. जितनी मेहनत करेंगे उतनी सफलता नहीं मिलेगी, जिससे आप परेशान भी होंगे, बिना मतलब का तनाव बना रहेगा.
Also Read: |
करें ये उपाय
राहु केतु को मायावी ग्रह माना गया है और इसका नाम सुनते ही ज्यादातर लोग भयभीत हो जाते हैं. राहु केतु अक्सर ही धीमी चाल चलते हैं. राहु-केतु का प्रभाव जिन राशियों पर पड़ रहा है, इन राशि वालों को थोड़ी सजग रहना होगा. अपना विशेष ध्यान रखें और इस राशि वाले जातक हर दिन हनुमान जी का व्रत करें, पूजा अर्चना करें, जिससे राहु-केतु का किसी भी तरह से आप पर प्रभाव नहीं पड़ेगा. कोशिश करें कि हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें, जिससे लाभ ही लाभ होगा.