रायगढ़: रायगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी आलाकमान ने राधेश्याम राठिया को टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद पार्टी कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं. खुद राधेश्याम राठिया ने भी टिकट मिलने पर कहा कि पार्टी ने उनपर भरोसा जताया है. पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. कार्यकर्ताओं के साथ मैं जी जान से पार्टी को जिताने के लिए मैदान में उतर गया हूं. राधेश्याम राठिया करीब तीन दशकों से भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में उनको टिकट नहीं मिला था. पार्टी से वो नाराज भी चल रहे थे.
राठिया ने टिकट मिलने पर मोदी और शाह को दिया धन्यवाद: राधेश्याम राठिया साल 1995 से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं. तीन दशकों से पार्टी के लिए वो अलग अलग पदों पर रहते हुए बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. राठिया ने साल 2018 और साल 2023 में विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए दावेदारी ठोकी थी. दोनों बार राधेश्याम राठिया को पार्टी ने टिकट नहीं दिया. टिकट नहीं मिलने से राठिया नाराज भी थे. कहा जाता है कि हर बार उनका नाम पैनल से आखिरी वक्त में हटाया जाता रहा. लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने के बाद राठिया ने कहा कि वो जी जान से चुनाव में जुट गए हैं. राधेश्याम राठिया की छवि साफ सुथरी नेता की रही है.
कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह: राधेश्याम राठिया को टिकट मिलने की खबर जैसे ही कार्यकर्ताओं को मिली लोग मिठाई लेकर राठिया के घर पहुंच गए. कार्यकर्ताओं का भी कहना है कि राठिया ने बीजेपी में अपना सफर एक सामान्य कार्यकर्ता के तौर पर शुरु किया था. पार्टी आलाकमान ने उनकी प्रतिभा को देखते हुए लोकसभा का टिकट दिया है.