ETV Bharat / state

लालू-राबड़ी की इस खूबसूरत तस्वीर को देखकर खुश हो जाएंगे आप! 'साहेब' को गुलाब देकर मुस्कुराईं पूर्व CM - LALU RABRI PICTURE ON NEW YEAR

नए साल पर लालू यादव और राबड़ी देवी की बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. दोनों एक-दूसरे को गुलाब देते दिख रहे हैं.

Lalu Rabri picture on New Year
लालू यादव और राबड़ी देवी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 2, 2025, 10:21 AM IST

Updated : Jan 2, 2025, 10:32 AM IST

पटना: वैसे तो 1 जनवरी 2025 को दिनभर एक से बढ़कर एक तस्वीर सामने आती रही लेकिन शाम होते-होते एक ऐसी खूबसूरत तस्वीर सामने आई, जो बेहद खास है. दो पूर्व मुख्यमंत्री जोकि पति-पत्नी भी हैं, उनकी ये तस्वीर खूब पसंद की जा रही है. इस तस्वीर में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी हाथों में गुलाब का फूल लिए एक-दूसरे को मुस्कुराते हुए निहार रहे हैं.

गुलाब देकर एक-दूसरे को दी बधाई: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने खुद अपने सोशल मीडिया पर पति लालू प्रसाद यादव के साथ की ये तस्वीरें साझा की हैं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा है, 'हैप्पी न्यू ईयर टू माय डियर साहेब'.

राबड़ी देवी का 70वां जन्मदिन: 1 जनवरी को पूर्व सीएम राबड़ी देवी का 70वां जन्मदिन भी था. इस मौके पर उनके सरकारी आवास पर केक भी काटा गया. हालांकि बेहद सादगी से उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया गया लेकिन बाहर बड़ी संख्या में आरजेडी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही. वहीं, शाम को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी राबड़ी आवास पहुंचे और लालू-राबड़ी को न्यू ईयर 2025 की बधाई दी. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.

Rabri Devi
राबड़ी देवी का 70वां जन्मदिन (ETV Bharat)

तेजप्रताप ने इस अंदाज में दी बधाई: वहीं बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने मां राबड़ी देवी को केक खिलाकर उनका जन्मदिन मनाया. उन्होंने तस्वीरें साझा कर बेहद भावुक पोस्ट भी किया. तेजप्रताप ने लिखा कि मेरी मां मेरे जीवन की सबसे अमूल्य रत्न है. ईश्वर उनके जीवन को सुख और समृद्धि से भर दें, यही मेरी कामना है.

नए साल पर लालू ने क्या लिखा?: वहीं, नए साल पर लालू यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर बिहारवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि नव वर्ष पर मेरी कामना है कि गरीबी, बेबसी, बेरोजगारी और बेकारी का नाश हो. आने वाले समय सभी के लिए मंगलमय हो.

ये भी पढे़ं:

'मेरी जिंदगी की सबसे अमूल्य रत्न हैं मेरी मां', राबड़ी देवी के जन्मदिन पर तेजप्रताप का भावुक पोस्ट

लालू ने कहा हैप्पी न्यू ईयर तो बिहार को नई मंजिल तक ले जाएंगे तेजस्वी

नवनियुक्त राज्यपाल पहुंचे राबड़ी आवास, लालू परिवार को दी नववर्ष की शुभकामनाएं

पटना: वैसे तो 1 जनवरी 2025 को दिनभर एक से बढ़कर एक तस्वीर सामने आती रही लेकिन शाम होते-होते एक ऐसी खूबसूरत तस्वीर सामने आई, जो बेहद खास है. दो पूर्व मुख्यमंत्री जोकि पति-पत्नी भी हैं, उनकी ये तस्वीर खूब पसंद की जा रही है. इस तस्वीर में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी हाथों में गुलाब का फूल लिए एक-दूसरे को मुस्कुराते हुए निहार रहे हैं.

गुलाब देकर एक-दूसरे को दी बधाई: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने खुद अपने सोशल मीडिया पर पति लालू प्रसाद यादव के साथ की ये तस्वीरें साझा की हैं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा है, 'हैप्पी न्यू ईयर टू माय डियर साहेब'.

राबड़ी देवी का 70वां जन्मदिन: 1 जनवरी को पूर्व सीएम राबड़ी देवी का 70वां जन्मदिन भी था. इस मौके पर उनके सरकारी आवास पर केक भी काटा गया. हालांकि बेहद सादगी से उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया गया लेकिन बाहर बड़ी संख्या में आरजेडी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही. वहीं, शाम को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी राबड़ी आवास पहुंचे और लालू-राबड़ी को न्यू ईयर 2025 की बधाई दी. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.

Rabri Devi
राबड़ी देवी का 70वां जन्मदिन (ETV Bharat)

तेजप्रताप ने इस अंदाज में दी बधाई: वहीं बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने मां राबड़ी देवी को केक खिलाकर उनका जन्मदिन मनाया. उन्होंने तस्वीरें साझा कर बेहद भावुक पोस्ट भी किया. तेजप्रताप ने लिखा कि मेरी मां मेरे जीवन की सबसे अमूल्य रत्न है. ईश्वर उनके जीवन को सुख और समृद्धि से भर दें, यही मेरी कामना है.

नए साल पर लालू ने क्या लिखा?: वहीं, नए साल पर लालू यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर बिहारवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि नव वर्ष पर मेरी कामना है कि गरीबी, बेबसी, बेरोजगारी और बेकारी का नाश हो. आने वाले समय सभी के लिए मंगलमय हो.

ये भी पढे़ं:

'मेरी जिंदगी की सबसे अमूल्य रत्न हैं मेरी मां', राबड़ी देवी के जन्मदिन पर तेजप्रताप का भावुक पोस्ट

लालू ने कहा हैप्पी न्यू ईयर तो बिहार को नई मंजिल तक ले जाएंगे तेजस्वी

नवनियुक्त राज्यपाल पहुंचे राबड़ी आवास, लालू परिवार को दी नववर्ष की शुभकामनाएं

Last Updated : Jan 2, 2025, 10:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.