पलामू: पलामू सेंट्रल जेल के विचाराधीन कैदी कुंदन कुमार की मौत मामले में कई स्तर पर जांच शुरू हुई है. परिजनों ने जेल में तैनात कुछ खास जवानों पर पिटाई करने का भी आरोप लगाया है. मृतक कुंदन कुमार पांडेय के पैर और शरीर में कई जगह काला निशान है. कुंदन कुमार पांडेय को छह सितंबर को पलामू सेंट्रल जेल भेजा गया था.
कुंदन पर दो नाबालिग छात्रों के अपहरण का आरोप लगा था. बुधवार की सुबह कुंदन की मौत हो गई है. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के रिकॉर्ड के अनुसार कुंदन कुमार का ब्राउट डेथ हुआ था. अस्पताल लाने के दौरान वे जीवित नहीं थे. वहीं जेल प्रबंधन का कहना है कि गंभीर हालत में कुंदन कुमार को अस्पताल भेजा गया था. पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पलामू डीसी शशि रंजन भी मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचे थे और मृतक के शव को देखा था. इस दौरान उन्होंने सदर एसडीएम अनुराग तिवारी और अंचल अधिकारी अमरदीप बल्होत्रा को कई बिंदुओं पर निर्देश दिए.
दंडाधिकारी की मौजूदगी में हुआ पोस्टमार्टम, जेल प्रबंधन के खिलाफ आवेदन
दंडाधिकारी की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड ने कुंदन कुमार के शव का पोस्टमार्टम किया है. सदर एसडीएम अनुराग तिवारी ने बताया कि मेडिकल बोर्ड के द्वारा दंडाधिकारी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया है. पूरी प्रक्रिया का वीडियोग्राफी करवाया गया है. इधर मृतक के परिजनों ने जेल में तैनात जवान और नाबालिग के खिलाफ पुलिस को आवेदन दिया है.
परिजनों का आरोप का है कि नाबालिग का एक रिश्तेदार पलामू सेंट्रल जेल में तैनात है और उसी के माध्यम से पिटाई की गई है. पूरे मामले में पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी भी मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचे थे. केएन त्रिपाठी ने कहा कि अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार ब्राउट डेथ की हालत में कुंदन कुमार को लाया गया था. पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच की जरूरत है.
"ब्राउट डेथ की हालत में कुंदन कुमार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया था."- डीके सिंह, अधीक्षक, मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
"गंभीर हालत में कुंदन कुमार को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था. जेल में पिटाई नहीं की गई है. मामले में आगे की छानबीन की जा रही है. कुंदन कुमार ड्रग एडिक्ट था."- भागीरथी कारजी, अधीक्षक, पलामू सेंट्रल जेल
ये भी पढ़ें- पलामू जेल में बंद कैदी की मौत, दो नाबालिगों के अपहण का था आरोपी - Death of prisoner in Palamu