ETV Bharat / state

BSAP बटालियन मुख्यालय में घुसा 16 फीट लंबा अजगर, महिला जवान पर किया हमला

सुपौल के भीमनगर बटालियन में 16 फीट लंबा अजगर देखा गया है. जिसे वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू कर पकड़ा गया.

सुपौल में 16 फीट का अजगर
सुपौल में 16 फीट का अजगर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 5 hours ago

सुपौल: सुपौल के भीमनगर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 12-15वीं बटालियन मुख्यालय के अंदर घुसे 16 फीट के अजगर ने ड्यूटी पर तैनात एक महिला जवान पर हमला कर दिया. हालांकि वह बाल-बाल बच गई. बीएसएपी के जवानों की सूचना पर फौरन वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने करीब 16 फीट के अजगर का रेस्क्यू किया.

सुपौल बटालियन में दिखा 16 फीट का अजगर: दरअसल, भीमनगर स्थित बिहार विशेष ससस्त्र पुलिस के 12वीं और 15वीं बटालियन मुख्यालय में देर शाम परिसर में अचानक 16 फीट लंबा अजगर देखने से कर्मियों में दहशत का माहौल बन गया. वीरपुर वन विभाग की टीम पहुंची और रेसक्यू कर आधा घंटा के भीतर अजगर को पकड़ा. जिसे बाद में कटैया पॉवर हाउस स्थित डिपो में छोड़ दिया गया.

सुपौल बटालियन में अजगर को किया गया रेस्क्यू
सुपौल बटालियन में अजगर को किया गया रेस्क्यू (ETV Bharat)

ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही पर किया हमला: बताया जा रहा है कि कैंप के पश्चिमी भाग में ड्यूटी कर रही एक BSAP की महिला जवान सिमरन गुप्ता पर अजगर ने हमला करना चाहा, लेकिन अजगर की सांस को सुनकर महिला जवान चौंक गई. जब महिला जवान पलट कर देखी तो उसके सामने 16 फिट लंबा अजगर उसपर हमला करने के लिए बढ़ रहा था. ड्यूटी पर तैनात महिला जवान ने हल्ला मचाया. अजगर सांप को लेकर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई.

"बीएमपी कैंप से सूचना मिली थी कि अजगर देखा गया है. टीम को भेजकर अजगर को रेस्क्यू कर पकड़ा गया है. करीब आधे घंटे के भीतर अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया."-अजय ठाकुर, रेंज ऑफिसर, वीरपुर वन कार्यालय

ये भी पढ़ें

ट्रेन के इंजन में घुसा सांप, लोको पायलट के छूटे पसीने, कई घंटों तक खड़ी रही ट्रेन

बिहार में मिला ऐसा सांप जिसकी करोड़ों में कीमत, प्रतिबंधित है खरीद-फरोख्त

गन्ना खेत में आराम कर रहा था 12 फीट का 'बर्मीज अजगर', मिनटों में निगल जाता है शिकार

सुपौल: सुपौल के भीमनगर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 12-15वीं बटालियन मुख्यालय के अंदर घुसे 16 फीट के अजगर ने ड्यूटी पर तैनात एक महिला जवान पर हमला कर दिया. हालांकि वह बाल-बाल बच गई. बीएसएपी के जवानों की सूचना पर फौरन वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने करीब 16 फीट के अजगर का रेस्क्यू किया.

सुपौल बटालियन में दिखा 16 फीट का अजगर: दरअसल, भीमनगर स्थित बिहार विशेष ससस्त्र पुलिस के 12वीं और 15वीं बटालियन मुख्यालय में देर शाम परिसर में अचानक 16 फीट लंबा अजगर देखने से कर्मियों में दहशत का माहौल बन गया. वीरपुर वन विभाग की टीम पहुंची और रेसक्यू कर आधा घंटा के भीतर अजगर को पकड़ा. जिसे बाद में कटैया पॉवर हाउस स्थित डिपो में छोड़ दिया गया.

सुपौल बटालियन में अजगर को किया गया रेस्क्यू
सुपौल बटालियन में अजगर को किया गया रेस्क्यू (ETV Bharat)

ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही पर किया हमला: बताया जा रहा है कि कैंप के पश्चिमी भाग में ड्यूटी कर रही एक BSAP की महिला जवान सिमरन गुप्ता पर अजगर ने हमला करना चाहा, लेकिन अजगर की सांस को सुनकर महिला जवान चौंक गई. जब महिला जवान पलट कर देखी तो उसके सामने 16 फिट लंबा अजगर उसपर हमला करने के लिए बढ़ रहा था. ड्यूटी पर तैनात महिला जवान ने हल्ला मचाया. अजगर सांप को लेकर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई.

"बीएमपी कैंप से सूचना मिली थी कि अजगर देखा गया है. टीम को भेजकर अजगर को रेस्क्यू कर पकड़ा गया है. करीब आधे घंटे के भीतर अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया."-अजय ठाकुर, रेंज ऑफिसर, वीरपुर वन कार्यालय

ये भी पढ़ें

ट्रेन के इंजन में घुसा सांप, लोको पायलट के छूटे पसीने, कई घंटों तक खड़ी रही ट्रेन

बिहार में मिला ऐसा सांप जिसकी करोड़ों में कीमत, प्रतिबंधित है खरीद-फरोख्त

गन्ना खेत में आराम कर रहा था 12 फीट का 'बर्मीज अजगर', मिनटों में निगल जाता है शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.