गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा के बचरवार गांव के पंडरी पारा गांव की घटना है. यहां के रहने वाले छोटेलाल राठौर के घर के अंदर विशालकाय अजगर घुस गया. अजगर देर शाम गाय के सार में घुस गया था. सार में गाय और एक बछड़ा था, जो अजगर को भांपकर आहट करने लगे. तभी घर के लोग जब गौशाला पहुंचे तो उन्हें पैरों तले जमीन खिसक गई.
घर में घुसा विशालकाय अजगर: गाय के सार की खिड़की पर एक बड़ा सा अजगर लटका हुआ था. उसकी लंबाई कम से कम 10 से 12 फीट लंबी और काफी वजनदार था. इतने बड़े अजगर को देखकर पहले तो घरवाले डर गए लेकिन फिर बाद में खुद ही उसे भगाने की कोशिश करने लगे. लेकिन अजगर टस से मस नहीं हुआ. जिसके बाद घरवालों ने सर्पमित्र द्वारिका कोल को इसकी जानकारी दी.
अजगर को किया रेस्क्यू: घर में अजगर घुसने की सूचना पर सर्पमित्र द्वारिका कोल 10 से 15 मिनट के अंदर मौके पर पहुंचा. चूंकि अजगर काफी विशाल था इसलिए उसे पकड़ने में कुछ समय लगा. इस दौरान गांव के दूसरे लोग भी इकट्ठे हो गए. सभी अजगर का फोटो और वीडियो बनाने लगे. घंटे भर की मशक्कत के बाद सर्पमित्र ने अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ दिया. इसके बाद घर वालों ने राहत की सांस ली.