ETV Bharat / state

पूर्णिया के होटल में गर्लफ्रेंड की मिली लाश, बॉयफ्रेंड शादी से मुकरा तो दे दी जान - Purnea suicide - PURNEA SUICIDE

Purnea love affair: पूर्णिया के एक होटल में अररिया की लड़की की फंदे से लटकती लाश मिली है. होटल के कमरा नंबर 304 में शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस को सुसाइड नोट मिला है जिसमें बदनामी होने की बात लिखी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्णिया के होटल में सुसाइड
पूर्णिया के होटल में सुसाइड (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 6, 2024, 8:19 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में एक होटल से युवती की लाश मिली है. शव होटल के कमरा नंबर 304 से मिला है. इससे होटल में हड़कंप मच गया. घटना सहायक खजांची थाना स्थित जेल चौक के सामने एक होटल में घटी है. पुलिस को होटल के कमरे से सुसाइड नोट मिला है. जिसमें युवती ने जिक्र किया है कि लड़के के चलते वह बदनाम हो गई है. इसमें उसने शख्स के प्यार में धोखा खाने का भी जिक्र किया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. घटना की सूचना मिलते ही लड़की के परिवार वाले अररिया से पूर्णिया के लिए रवाना हो चुके हैं.

क्या लिखा है सुसाइड नोट में : पुलिस ने जो सुसाइड नोट बरामद किया है उसमें लड़की अपने माता-पिता से माफी मांगते दिख रही है. वो लिखती है कि मां-पापा मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. भैया और भाभी मुझे माफ कर दीजिएगा. इसके अलावा मेरे पास कोई चारा नहीं था. मैं काफी बदनाम हो चूकि हूं. लड़के और उसके परिवार ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा.

होटल के कमरे में युवती का शव: बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे रूम को चेकआउट करना था. होटल स्टाफ जब कमरे के पास जाकर आवाज दी तो अंदर से ना तो आवाज ही आई और ना ही हलचल दिखाई दी. होटल स्टाफ ने डुप्लीकेट चाबी से कमरा खोला तो होश उड़ गये. अंदर लड़की का शव पड़ा हुआ था. होटल स्टाफ ने इस बात की जानकारी अपने मैनेजर को दी. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार और सहायक खजांची थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत मौके पर पहुंचे.

पूर्णिया के होटल में जांच करती पुलिस
पूर्णिया के होटल में जांच करती पुलिस (ETV BHARAT)

"पूर्णिया के होटल में युवती का शव मिला है. प्रथम दृष्टया में मामल प्रेम प्रसंग का लग रहा है. होटल में लगे सीसीटीवी में एक लड़के को लड़की के कमरे में आते देखा गया है. युवक की पहचान कर ली गई है. वह हाट थाना क्षेत्र के पूर्णिया कॉलेज रोड का रहने वाला है." -पुष्कर कुमार, सदर एसडीपीओ

सीसीटीवी में लड़के का सामने आया फुटेज: बताया जा रहा है कि लड़की युवक से प्यार करती थी. युवक ने शादी इनकार कर दिया तो लड़की ने इतनी बड़ी कदम उठाते हुए आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि लड़की अररिया से लड़के से मिलने आई थी. सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि होटल के सीसीटीवी में एक लड़के को लड़की के कमरे में आते देखा गया है. प्रथम दृष्टया में मामल प्रेम प्रसंग का लग रहा है. होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. युवक की पहचान कर ली गई है. वह हाट थाना क्षेत्र के पूर्णिया कॉलेज रोड का रहने वाला है.

दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी: वहीं, युवक के पिता ने पुलिस को बताया कि दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी. यहीं दोनों एक दूसरे के संपर्क में आए थे. उनके बेटे की शादी फिक्स हो चुकी थी, नवंबर में शादी है. लड़की पिछले एक महीने से लड़के पर शादी तोड़ने का दबाव बना रही थी और खुद से शादी करने की बात कह रही थी.

ये भी पढ़ें

पूर्णिया में इंटर के छात्र ने किया सुसाइड, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

पति-पत्नी में झगड़ा, नाराज होकर बीवी ने उठाया ये कदम, रोंगटे खड़े कर देगी वजह - Patna suicide

गोलगप्पे वाले से प्यार, पिता ने बेटी को 6 टुकड़ों में काटा.. बेतिया से रूह कंपाने वाली घटना - Girl Suicide In Bettiah

IAS पति से हुई अलग, अपराधी से मिला धोखा, CM के नाम छोड़ा पत्र... सुसाइड नोट में हुए कई बड़े खुलासे - IAS officer wife committed suicide

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में एक होटल से युवती की लाश मिली है. शव होटल के कमरा नंबर 304 से मिला है. इससे होटल में हड़कंप मच गया. घटना सहायक खजांची थाना स्थित जेल चौक के सामने एक होटल में घटी है. पुलिस को होटल के कमरे से सुसाइड नोट मिला है. जिसमें युवती ने जिक्र किया है कि लड़के के चलते वह बदनाम हो गई है. इसमें उसने शख्स के प्यार में धोखा खाने का भी जिक्र किया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. घटना की सूचना मिलते ही लड़की के परिवार वाले अररिया से पूर्णिया के लिए रवाना हो चुके हैं.

क्या लिखा है सुसाइड नोट में : पुलिस ने जो सुसाइड नोट बरामद किया है उसमें लड़की अपने माता-पिता से माफी मांगते दिख रही है. वो लिखती है कि मां-पापा मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. भैया और भाभी मुझे माफ कर दीजिएगा. इसके अलावा मेरे पास कोई चारा नहीं था. मैं काफी बदनाम हो चूकि हूं. लड़के और उसके परिवार ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा.

होटल के कमरे में युवती का शव: बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे रूम को चेकआउट करना था. होटल स्टाफ जब कमरे के पास जाकर आवाज दी तो अंदर से ना तो आवाज ही आई और ना ही हलचल दिखाई दी. होटल स्टाफ ने डुप्लीकेट चाबी से कमरा खोला तो होश उड़ गये. अंदर लड़की का शव पड़ा हुआ था. होटल स्टाफ ने इस बात की जानकारी अपने मैनेजर को दी. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार और सहायक खजांची थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत मौके पर पहुंचे.

पूर्णिया के होटल में जांच करती पुलिस
पूर्णिया के होटल में जांच करती पुलिस (ETV BHARAT)

"पूर्णिया के होटल में युवती का शव मिला है. प्रथम दृष्टया में मामल प्रेम प्रसंग का लग रहा है. होटल में लगे सीसीटीवी में एक लड़के को लड़की के कमरे में आते देखा गया है. युवक की पहचान कर ली गई है. वह हाट थाना क्षेत्र के पूर्णिया कॉलेज रोड का रहने वाला है." -पुष्कर कुमार, सदर एसडीपीओ

सीसीटीवी में लड़के का सामने आया फुटेज: बताया जा रहा है कि लड़की युवक से प्यार करती थी. युवक ने शादी इनकार कर दिया तो लड़की ने इतनी बड़ी कदम उठाते हुए आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि लड़की अररिया से लड़के से मिलने आई थी. सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि होटल के सीसीटीवी में एक लड़के को लड़की के कमरे में आते देखा गया है. प्रथम दृष्टया में मामल प्रेम प्रसंग का लग रहा है. होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. युवक की पहचान कर ली गई है. वह हाट थाना क्षेत्र के पूर्णिया कॉलेज रोड का रहने वाला है.

दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी: वहीं, युवक के पिता ने पुलिस को बताया कि दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी. यहीं दोनों एक दूसरे के संपर्क में आए थे. उनके बेटे की शादी फिक्स हो चुकी थी, नवंबर में शादी है. लड़की पिछले एक महीने से लड़के पर शादी तोड़ने का दबाव बना रही थी और खुद से शादी करने की बात कह रही थी.

ये भी पढ़ें

पूर्णिया में इंटर के छात्र ने किया सुसाइड, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

पति-पत्नी में झगड़ा, नाराज होकर बीवी ने उठाया ये कदम, रोंगटे खड़े कर देगी वजह - Patna suicide

गोलगप्पे वाले से प्यार, पिता ने बेटी को 6 टुकड़ों में काटा.. बेतिया से रूह कंपाने वाली घटना - Girl Suicide In Bettiah

IAS पति से हुई अलग, अपराधी से मिला धोखा, CM के नाम छोड़ा पत्र... सुसाइड नोट में हुए कई बड़े खुलासे - IAS officer wife committed suicide

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.