ETV Bharat / state

पूर्णिया में रफ्तार का कहर, दो बाइक की सीधी टक्कर में जीजा-साले समेत तीन की मौत - Purnea Road Accident

COLLISION BETWEEN TWO BIKES: पूर्णिया में दो बाइक की सीधी टक्कर में जीजा-साले समेत तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.पढ़िये पूरी खबर,

सड़क हादसे में तीन की मौत
सड़क हादसे में तीन की मौत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 14, 2024, 9:39 PM IST

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में बेकाबू रफ्तार ने तीन लोगों की जिंदगी छीन ली. जानकारी के मुताबिक पूर्णिया के कृत्यानंद नगर थाना के श्रीनगर रोड में कजरा मोड़ के पास दो तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

जीजा-साले की मौतः घटना की सूचना मिलते ही कृत्यानंद नगर थाना प्रभारी नवदीप गुप्ता ,जिला परिषद सदस्य शाहनवाज आलम समेत कई लोग मौके पर पहुंचे और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया लाया गया. घटना के बाबत थानाध्यक्ष नवदीप गुप्ता ने कहा कि दो बाइक के बीच हुई भिड़ंत में बौंसी गांव के शाहनवाज और उसके साले सरताज की मौत हो गयी जबकि दूसरी बाइक पर सवार राजपाल चौहान ने भी दम तोड़ दिया. वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल विमल चौहान को इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

"दो बाइक पर चार लोग सवार थे.तेज रफ्तार के कारण दोनों बाइक आमने-सामने टकरा गईं. जिसमें दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि एक की जीएमसीएच में मौत हो गई.वहीं एक व्यक्ति को घायल अवस्था में जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. अगर ये लोग हेलमेट पहने होते तो शायद जान बच सकती थी, क्योंकि तीनों को हेड एंज्यूरी ही थी."-नवदीप गुप्ता, थाना प्रभारी, कृत्यानंद नगर

'तेज रफ्तार ने ली जान': घटना को लेकर जिला परिषद सदस्य शाहनवाज आलम ने कहा कि तेज रफ्तार और हेलमेट नहीं पहनने की वजह से यह बड़ा हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि बौंसी गांव के शाहनवाज और उनके साले सरताज के अलावा कजरा मोड़ निवासी राजपाल चौहान की इस हादसे में मौत हो गयी. शाहनवाज अपने साले को बाइक पर लेकर दिल्ली जानेवाली ट्रेन पकड़वाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे.

ये भी पढ़ेंःपूर्णिया में घर से खेलने निकले भाई-बहन की डूबने से मौत, एक की हालत गंभीर - Children Drowned In Purnea

बीच सड़क से हटने बोला तो 9 शराबियों ने मिलकर ई-रिक्शा चालक को मार डाला, 6 आरोपी गिरफ्तार - murder in Purnea

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में बेकाबू रफ्तार ने तीन लोगों की जिंदगी छीन ली. जानकारी के मुताबिक पूर्णिया के कृत्यानंद नगर थाना के श्रीनगर रोड में कजरा मोड़ के पास दो तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

जीजा-साले की मौतः घटना की सूचना मिलते ही कृत्यानंद नगर थाना प्रभारी नवदीप गुप्ता ,जिला परिषद सदस्य शाहनवाज आलम समेत कई लोग मौके पर पहुंचे और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया लाया गया. घटना के बाबत थानाध्यक्ष नवदीप गुप्ता ने कहा कि दो बाइक के बीच हुई भिड़ंत में बौंसी गांव के शाहनवाज और उसके साले सरताज की मौत हो गयी जबकि दूसरी बाइक पर सवार राजपाल चौहान ने भी दम तोड़ दिया. वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल विमल चौहान को इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

"दो बाइक पर चार लोग सवार थे.तेज रफ्तार के कारण दोनों बाइक आमने-सामने टकरा गईं. जिसमें दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि एक की जीएमसीएच में मौत हो गई.वहीं एक व्यक्ति को घायल अवस्था में जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. अगर ये लोग हेलमेट पहने होते तो शायद जान बच सकती थी, क्योंकि तीनों को हेड एंज्यूरी ही थी."-नवदीप गुप्ता, थाना प्रभारी, कृत्यानंद नगर

'तेज रफ्तार ने ली जान': घटना को लेकर जिला परिषद सदस्य शाहनवाज आलम ने कहा कि तेज रफ्तार और हेलमेट नहीं पहनने की वजह से यह बड़ा हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि बौंसी गांव के शाहनवाज और उनके साले सरताज के अलावा कजरा मोड़ निवासी राजपाल चौहान की इस हादसे में मौत हो गयी. शाहनवाज अपने साले को बाइक पर लेकर दिल्ली जानेवाली ट्रेन पकड़वाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे.

ये भी पढ़ेंःपूर्णिया में घर से खेलने निकले भाई-बहन की डूबने से मौत, एक की हालत गंभीर - Children Drowned In Purnea

बीच सड़क से हटने बोला तो 9 शराबियों ने मिलकर ई-रिक्शा चालक को मार डाला, 6 आरोपी गिरफ्तार - murder in Purnea

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.