पूर्णिया: बिहार में पुल पुलिया के गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ है, वो रूकने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर पूर्णिया के अमौर प्रखंड के अधांग पंचायत के रहरिया गांव का पुल सीधे पानी में जाकर गिरा है. दोनों तरफ से पुल टूट गया है. पुल का ऊपरी हिस्सा नीचे गिर गया है. सड़क से पुल का संपर्क टूट गया है. इस पुल के टूटने से कई पंचायत और गांव के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है.
पूर्णिया में फिर गिरा पुल: पुल गिरने की घटना अमौर प्रखंड के अधांग पंचायत के रहरिया गांव में हुई है. मनरेगा योजना के तहत निर्मित ये पुल महज तीन साल के अंदर गिर गया. 2021 में ये पुल बनकर तैयार हुआ था. बुधवार की सुबह ग्रामीण जब पुल से आवागमन कर रहे थे, ठीक उसी वक्त पुल गिर गया. हालांकि, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. पुल गिरने की घटना अधिकारियों के कानों तक पहुंची. कोई घटनास्थल पर नहीं पहुंचा.
"महज 3 साल में ही या छोटा सा पूल भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया. पुल के निर्माण के वक्त भ्रष्टाचार की शिकायत संबंधित पदाधिकारी से की गई थी. कोई सुनवाई नहीं हुई और आज ये पुल गिर गया. पुल बनाने में अगर सामग्री सही मात्रा में दी गई तो पुल इतनी जल्दी नहीं गिरता."- मोहम्मद कुद्दूस, ग्रामीण
ग्रामीणों में आक्रोश: फिलहाल, पूर्णिया के अमौर प्रखंड में गिरा पुल मनरेगा योजना के तहत बना था. ग्रामीणों का कहना है कि इसके गिरने से बड़ी आबादी का आवागमन ठप हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारियों के भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की वजह से ये पुल गिरा है. लोगों ने कहा कि जिस समय यह पुल बन रहा था उस समय मनरेगा विभाग के जेई को बोला भी गया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
9 लाख की लागत से बना था पुल: अमौर प्रखंड के अधांग पंचायत के रहरिया गांव में मनरेगा योजना से 2021 में बना यह पुल आज सुबह करीब साढ़े चार बजे अचानक ध्वस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि 2021 में मंनरेगा योजना से 9 लाख 44 हजार की लागत से यह पुल बना था. जिस कारण 500 गांव के हजारों लोगों की आबादी प्रभावित हो गई है. लोगों ने इसकी जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की.
अररिया, किशनगंज और मोतिहारी में भी पुल गिरा था: बिहार में पिछले दो हफ्ते से औसतन रोज एक पुल नदी में समा रहा है. अब तक 13 पुल ध्वस्त हो चुके हैं. मंगलवार को सारण में जहां 2 पुल गिरे, वहीं सिवान में 3 पुल धाराशाई हो गए. अररिया, किशनगंज, मोतिहारी, सारण समेत कई जगहों पर पुल गिरने की घटना सामने आ चुकी है.
ये भी पढ़ें
'तेजस्वी यादव को ज्ञान नहीं.. विभाग के मंत्री थे' 15 दिन में 12 ढहने पर JDU का जवाब - Bihar Bridge Collapse
बिहार में पुल गिरने का सिलसिला जारी, 24 घंटे के अंदर सारण में तीसरा पुल धाराशाई - Bihar Bridge Collapse
बिहार में एक और पुल नदी में समाया, देखिये छपरा में कैसे भरभराकर गिरा पुल - BRIDGE COLLAPSED
एक दिन में तीन-तीन... देखिये ! सीवान ने कैसे बना डाला अनचाहा रिकॉर्ड - BRIDGE COLLAPSED