वाराणसी: धर्म और आध्यात्मिक नगरी काशी पहुंचे पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने एक बार फिर नकली शंकराचार्य पर सवाल खड़े कर दिए है. शंकराचार्य ने एक स्वर में कहा, कि आतंकवादियों को शंकराचार्य बनाकर घुमाया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने देश और विदेश के संबंधों पर भी बात कही.पांच दिवसीय प्रवास के लिए काशी के बोधगया मठ में शंकराचार्य आए हैं. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत भी की.
गोवर्धन पुरी पीठ के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि आतंकवादी को शंकराचार्य बनाकर घूमा रहे हैं. लोगों को दबाने का प्रयास हो रहा है. वह शंकराचार्य को चुनौती दे रहे हैं. अपने पद को चुनौती दे रहे हैं. भारत के शासन तंत्र को चुनौती दे रहे हैं. भारत के अस्तित्व आदर्श को चुनौती दे रहे हैं. इस बारे में इतना विचार तो करना चाहिए.
राजनेताओं में शासन करने की क्षमता नहीं: शंकराचार्य ने कहा, कि राजनेताओं में ठेका देने की क्षमता है, शासन करने की क्षमता नहीं है. नेताओं में शासन करने की क्षमता विलुप्त होती जा रही है. दुनिया के कई देशों के साथ भारत में विदेशी कंपनियां शासन कर रही है. राजनेताओं का पतन होगा तो पूरा देश दिशाहीन ठेका देने लगेगा. राजनेताओं ने अपने क्षमता को विलुप्त कर लिया है. राजनेताओं में शासन करने की क्षमता नहीं है. साशन तंत्र हमेशा भगवान के नियंत्रण में रहता है. भगवान के नियंत्रण के अलावा कुछ भी नहीं है. भगवान जिसको चाहते हैं, वहीं शासन करता है.
यह भी पढ़े-मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से रामलला के लिए आया चांदी का छत्र-मुकुट, पीठाधीश्वर नरेशपुरी बोले- यहां आकर मन प्रफुल्लित है - Ayodhya Ram Temple