ETV Bharat / state

ऊना के समूर में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 15 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर - Una Road Accident

ऊना जिले के समूर में बाबा बालक नाथ से अमृतसर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर पिकअप पलट गई. पिकअप में सवार सभी श्रद्धालु पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं. जिसमें तीन की हालत ज्यादा नाजुक है. घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वहीं, तीन गंभीर रूप से घायल को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया जा रहा है.

श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर पिकअप पलटी
श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर पिकअप पलटी
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 5:25 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 7:17 PM IST

ऊना में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी

ऊना: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों के मामले में थमने का नाम नहीं ले रहे है. ताजा मामला ऊना जिले से है. ऊना-हमीरपुर हाईवे पर समूर खुर्द के पास श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर पिकअप पलट गई. हादसे में पिकअप सवार 15 श्रद्धालु घायल हो गए. जिसमें से 3 श्रद्धालु की हालत गंभीर है. घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार बाबा बालक नाथ से अमृतसर लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप समूर खुर्द के पास अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई. हादसे में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी श्रद्धालु बुरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा कि घायलों में तीन की हालत ज्यादा नाजुक है, जिन्हें पीजीआई रेफर किया जा रहा है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. जबकि अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने तुरंत घायलों को प्राथमिक उपचार दिया.

पिकअप सवार घायल श्रद्धालुओं ने दुर्घटना के बारे में जानकारी दी. उनके मुताबिक पंजाब के अमृतसर के रहने वाले श्रद्धालु पिकअप गाड़ी को डबल डेकर बनाकर बाबा बालक नाथ माथा टेकने के लिए गए थे. जहां से वापस घर लौटते वक्त समुर खुर्द के पास तीखे मोड़ पर ड्राइवर रफ्तार पर काबू नहीं रख पाया, जिसके चलते पिकअप बीच सड़क पलट गया और हादसे में सभी श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए.

दुर्घटना के बाद मौके पर श्रद्धालुओं की मची चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े. उन्होंने श्रद्धालुओं को संभाला और तुरंत एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल शिफ्ट किया गया. घायल श्रद्धालुओं ने बताया कि वह बाबा बालक नाथ से माथा टेकर वापस अमृतसर स्थित अपने घर लौट रहे थे और इसी दौरान यह हादसा हुआ, जिसके चलते कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों में तीन श्रद्धालुओं की हालत ज्यादा नाजुक है, जिन्हें रेफर किया जा रहा है. सभी श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल के वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. चिकित्सक घायल श्रद्धालुओं की हालत पर नजर बनाए हुए हैं:- डॉ. विकास चौहान, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, ऊना क्षेत्रीय अस्पताल

ये भी पढ़ें: शिमला में खाई में गिरी पिकअप गाड़ी, दो की गई जान, एक गंभीर रूप से घायल

ऊना में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी

ऊना: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों के मामले में थमने का नाम नहीं ले रहे है. ताजा मामला ऊना जिले से है. ऊना-हमीरपुर हाईवे पर समूर खुर्द के पास श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर पिकअप पलट गई. हादसे में पिकअप सवार 15 श्रद्धालु घायल हो गए. जिसमें से 3 श्रद्धालु की हालत गंभीर है. घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार बाबा बालक नाथ से अमृतसर लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप समूर खुर्द के पास अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई. हादसे में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी श्रद्धालु बुरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा कि घायलों में तीन की हालत ज्यादा नाजुक है, जिन्हें पीजीआई रेफर किया जा रहा है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. जबकि अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने तुरंत घायलों को प्राथमिक उपचार दिया.

पिकअप सवार घायल श्रद्धालुओं ने दुर्घटना के बारे में जानकारी दी. उनके मुताबिक पंजाब के अमृतसर के रहने वाले श्रद्धालु पिकअप गाड़ी को डबल डेकर बनाकर बाबा बालक नाथ माथा टेकने के लिए गए थे. जहां से वापस घर लौटते वक्त समुर खुर्द के पास तीखे मोड़ पर ड्राइवर रफ्तार पर काबू नहीं रख पाया, जिसके चलते पिकअप बीच सड़क पलट गया और हादसे में सभी श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए.

दुर्घटना के बाद मौके पर श्रद्धालुओं की मची चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े. उन्होंने श्रद्धालुओं को संभाला और तुरंत एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल शिफ्ट किया गया. घायल श्रद्धालुओं ने बताया कि वह बाबा बालक नाथ से माथा टेकर वापस अमृतसर स्थित अपने घर लौट रहे थे और इसी दौरान यह हादसा हुआ, जिसके चलते कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों में तीन श्रद्धालुओं की हालत ज्यादा नाजुक है, जिन्हें रेफर किया जा रहा है. सभी श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल के वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. चिकित्सक घायल श्रद्धालुओं की हालत पर नजर बनाए हुए हैं:- डॉ. विकास चौहान, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, ऊना क्षेत्रीय अस्पताल

ये भी पढ़ें: शिमला में खाई में गिरी पिकअप गाड़ी, दो की गई जान, एक गंभीर रूप से घायल

Last Updated : Apr 19, 2024, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.