अंबाला : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को हरियाणा के अंबाला के नारायणगढ़ में आप की जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार को अपने निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा है कि हरियाणा को किसी डबल इंजन की नहीं बल्कि नए इंजन की जरूरत है.
📍 नारायणगढ़, हरियाणा
— AAP (@AamAadmiParty) September 1, 2024
BJP का चुनाव चिन्ह कमल का फूल है और AAP का झाड़ू है। कमल कीचड़ में उगता है और झाड़ू का काम ही कीचड़ की सफ़ाई करना है।
दिल्ली और पंजाब में कीचड़ की सफ़ाई कर दी है, इस बार हरियाणा में कीचड़ की सफ़ाई करनी है।
CM @BhagwantMann #HaryanaMeinChalegiJhadu pic.twitter.com/yb6B8jFeZq
"डबल इंजन नहीं, नए इंजन की जरूरत" : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरियाणा के लोगों से आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाने की अपील की. उन्होंने कहा कि बीजेपी अकसर केंद्र और राज्य में विकास के लिए डबल इंजन की सरकार लाने की बातें करती रहती है. लेकिन सच्चाई ये है कि हरियाणा के लोगों को किसी डबल इंजन की नहीं बल्कि राज्य में विकास के लिए नए इंजन की जरूरत है. अंबाला जिले के नारायणगढ़ में "बदलाव जनसभा" में भगवंत मान ने कहा कि राज्य के लोगों ने कांग्रेस, भाजपा और आईएनएलडी को बार-बार मौका दिया है. लेकिन इसके बावजूद हरियाणा की स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है.
📍 नारायणगढ़, हरियाणा
— AAP (@AamAadmiParty) September 1, 2024
हरियाणा के एक तरफ़ दिल्ली है और दूसरी तरफ़ पंजाब है। दिल्ली और पंजाब में बिजली फ्री है, दोनों ही जगह अस्पताल बन रहे हैं, लोगों का मुफ़्त इलाज हो रहा है। फिर हरियाणावालों की क्या गलती है?
यहाँ 10 साल से BJP की सरकार है, ये फिर आपके पास मौक़ा माँगने… pic.twitter.com/Q8wiV3F4GK
मुफ्त बिजली देने का वादा : भगवंत मान ने आगे कहा कि दिल्ली और पंजाब को प्रगति के लिए एक नया रास्ता और एक नया इंजन मिला है. इसी तरह हरियाणा को भी एक नए इंजन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की सीमा से लगते दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है जो लोगों को मुफ्त बिजली दे रही है. इसके अलावा वहां शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्थिति बेहतर हुई है. मान ने दावा किया कि पंजाब के उद्योगों को सबसे सस्ती बिजली दी जा रही है. वहीं राज्य के 90 प्रतिशत घरों को पिछले दो वर्षों से शून्य बिजली बिल मिल रहा है. उन्होंने कहा दिल्ली में भी मुफ्त बिजली दी जा रही है. हरियाणा में भी मुफ्त में बिजली दी जा सकती है. क्या कोई दूसरी पार्टी स्कूल, अस्पताल बनाने और मुफ्त बिजली देने का वादा करती है ? कोई भी पार्टी आपके घर तक राशन पहुंचाने का वादा नहीं करती. सिर्फ आम आदमी पार्टी ही लोगों के बारे में सोचती है.
ਬਦਲਾਂਗੇ ਹਰਿਆਣਾ ਦਾ ਹਾਲ, ਹੁਣ ਲਿਆਵਾਂਗੇ ਕੇਜਰੀਵਾਲ... ਦਿੱਲੀ ਅਤੇ ਪੰਜਾਬ ਵਾਂਗ ਹਰਿਆਣਾ ਦੇ ਲੋਕ ਵੀ ਬਦਲਾਅ ਚਾਹੁੰਦੇ ਨੇ...'ਬਦਲਾਅ ਜਨਸਭਾ' ਦੌਰਾਨ ਨਾਰਾਇਣਗੜ੍ਹ ਤੋਂ Live... https://t.co/6G6lq28K1F
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) September 1, 2024
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : "केजरीवाल शेर हैं, मोदी के सामने झुकेंगे नहीं", सुनीता केजरीवाल की जाटलैंड में हुंकार
ये भी पढ़ें : JJP के 3 विधायकों की BJP में एंट्री, हरियाणा CM की मौजूदगी में थामा भाजपा का दामन, रामनिवास सुरजाखेड़ा को नो एंट्री
ये भी पढ़ें : हरियाणा चुनाव के लिए इनेलो ने जारी की दूसरी लिस्ट, 7 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा