नवादा: बिहार के नवादा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पुणे-जसीडीह एक्सप्रेस ट्रेन का नवादा रेलवे स्टेशन पर ठहराव किया गया. इस दौरान नवादा सांसद चंदन सिंह एवं राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया.
केंद्रीय रेल मंत्री ने दी अनुमति: दरअसल, सांसद चंदन सिंह ने लोकसभा में ठहराव के लिए सवाल उठाया था, जिसे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अनुमति दे दी थी. जिसका शनिवार 24 फरवरी को विधिवत शुभारंभ किया गया.
मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुआ सांसद: बताया जा रहा कि दानापुर मंडल के रेल प्रबंधक जयन्त चौधरी ने सांसदों को पत्र लिखकर मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित रहने का आग्रह किया था. इस आग्रह को स्वीकार करते हुए नवादा सांसद चंदन सिंह एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर समारोह में शामिल हुए.
मोदी की गारंटी का पहला सौगात: राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि नवादा वासियों के लिए पुणे-जसीडीह एक्सप्रेस ट्रेन का नवादा में ठहराव मोदी की गारंटी का एक सौगात है. ऐसी और भी कई परियोजना का लाभ यहां के लोगों को मिलने वाला है.
नवादा को मिलने वाली कई सौगात: उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 26 फरवरी को 70 हजार करोड़ रुपए से रेलवे का परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं. जिसके बाद से नवादा में भी कई योजनाएं शुरू हो जाएंगी.
"आगामी 26 फरवरी को पीएम मोदी 70 हजार करोड़ की रेल योजना का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं. ऐसे में नवादा के लोगों को भी कई सौगात दी जाएगी. हम लोग पुणे-जसीडीह एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव से काफी खुश है. आज सभी के प्रयास से सफल हुआ है." - विवेक ठाकुर, राज्यसभा सांसद
मौके पर ये रहे मौजूद: साथ ही कहा कि नवादा वासियों के लिए यहां एक्सप्रेस का ठहराव जरूरी था, जो आज सभी के प्रयास से सफल हुआ. वहीं, इस मौके नवादा स्टेशन पर यात्रियों और लोगों की काफी भीड़ देखी गयी. नवादा स्टेशन पर पुणे-जसीडीह एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव होने से लोगों के चेहरे पर खुशी देखाई दी.
इसे भी पढ़े- नीमा हॉल्ट और छोटकी मसौढ़ी हॉल्ट पर मेमो स्पेशल ट्रेनों का हुआ ठहराव, सांसद रामकृपाल यादव ने दिखाई हरी झंडी