जमशेदपुर: शहर में एक से बढ़कर आकर्षक पंडाल बनाए गए हैं. जिसमें सिद्धगोड़ा सिनेमा मैदान में बना पंडाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. कमेटी के सदस्य बताते हैं कि इस साल गुजरात के अहमदाबाद स्थित स्वामीनारायण मंदिर की तर्ज पर पंडाल बनाया गया है. भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और अन्य सुविधाओं के विशेष इंतजाम किए गए हैं.
दरअसल, पिछले 70 साल से यहां दुर्गा पूजा में अलग-अलग थीम पर पंडाल बनाया जा रहा है. पूजा कमेटी ने बताया कि इस साल बंगाल के कारीगरों द्वारा स्वामीनारायण मंदिर की तर्ज पर पंडाल बनाया गया है. करीब पचास दिनों में इस पंडाल को पूरा किया गया है. केसरिया रंग से बने पंडाल पर रोशनी पड़ते ही पंडाल की खूबसूरती बढ़ जाती है. पंडाल के अंदर चारों तरफ छोटे-छोटे मंदिरों में भगवान की मूर्ति स्थापित की गई है. जबकि मुख्य द्वार और मुख्य मंदिर जहां मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है दोनों के बीच एक छोटा तालाब बनाया गया है. जिसके बीच बैठे हुए साधु संतों की मूर्ति स्थापित की गई है. इस तालाब के पानी में मछलियां छोड़ी गई हैं, जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.
पंडाल में पूरे परिवार के साथ मां की प्रतिमा स्थापित की गई है. कमेटी के सदस्य राजेश चौधरी ने बताया कि इस तरह का पंडाल बनाने का उद्देश्य है कि नई पीढ़ी को देश की पुरानी धरोहर के बारे में जानकारी मिल सके, जो गुजरात नहीं जा सकते हैं वो इस पंडाल के जरिये स्वामीनारायण मंदिर को देख और समझ सकते हैं. यहां पंडाल में 150 से ज्यादा वॉलेंटियर्स तैनात रहते हैं. जिनमें 50 की संख्या में महिला वॉलेंटियर्स हैं. अग्निश्मन यंत्र के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई है. सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिससे भीड़ पर नजर रखी जा सके.
ये भी पढ़ें- बाबाधाम में दुर्गा पूजा का है खास महत्व, जानिए देवघर को क्यों कहा जाता है शक्तिपीठ
दुर्गोत्सव को लेकर धनबाद पुलिस की तैयारी, ड्रोन कैमरे के जरिए होगी निगरानी