बलरामपुर : रामानुजगंज शहर में बिजली कटौती से आम जनता से लेकर व्यापारी वर्ग परेशान हो चुके हैं. इन दिनों शारदीय नवरात्र का पर्व चल रहा है. लेकिन त्यौहारों के सीजन में लगातार अघोषित बिजली कटौती से दुर्गा पंडालों की रौनक फीकी पड़ने लगी है. बिजली विभाग के खिलाफ शहरवासियों के मन में आक्रोश पनप रहा है. विद्युत आपूर्ति व्यवस्था लचर होने से लोग काफी परेशान हैं.
बिजली कटौती से जनता परेशान : रामानुजगंज में अघोषित बिजली कटौती से आम जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है. दोपहर के समय लाइट चली जाने पर दुकानदार व्यापारी परेशान हैं.वहीं आम जनता गर्मी और उमस के बीच अपना दिन काट रही है. अघोषित बिजली कटौती के संबंध में स्थानीय नागरिक प्रतीक सिंह का कहना है कि गर्मी में मेंटनेंस के नाम पर बिजली कटौती करते हैं. बारिश में आंधी तूफान और पेड़ गिरने के नाम पर बिजली कटौती होती है. हिन्दू धर्म में पावन पर्व नवरात्र चल रहा है. रामानुजगंज में एकम के दिन सुबह से ही लाइट कटौती हुई बिना किसी सूचना जानकारी के बिजली विभाग वाले लापरवाही करते हुए लाइट काट देते हैं.
हमारे शहर के वार्ड मोहल्लों में दुर्गा जी की स्थापना हुई है. माता रानी का पंडाल लाइट के बिना पूरी तरह से फीका पड़ा हुआ सुनसान लग रहा है.बिजली विभाग को जनता की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है. बिजली विभाग पर सरकार के अधिकारी मंत्री का कोई लगाम नहीं है. इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है- प्रतीक सिंह, स्थानीय
अफसर नहीं दे रहे ध्यान : रामानुजगंज में त्यौहारों के सीजन में बिजली कटौती को लेकर वरिष्ठ नागरिक सुदर्शन दुबे का कहना है कि शहर में अघोषित रूप से बिजली कटौती हो रही है. किसी भी समय बिजली चली जाती है. पानी बरसा तो लगता है कि अब लाइट आएगा कि नहीं. जब तातापानी में सब स्टेशन नहीं था तब बिजली कटौती होती थी. लेकिन अब भी शायद अफसर ध्यान नहीं दे रहे हैं.इसलिए जनता परेशान हो रही है.
मेंटनेंस के कारण हो रही दिक्कत : इस मामले में विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता प्रकाश अग्रवाल का कहना है कि रामानुजगंज में मेंटेनेंस के कारण आमतौर पर बिजली कटौती होती है. कई जगहों पर सुधार कार्य चल रहा है.
पुराने तार खंबे बदले जा रहे हैं. मौसम के कारण भी अचानक समस्या हो जाती है. हमारे कर्मचारी सूचना मिलने पर तत्काल सुधार कार्य करते हैं. दीपावली और छठ त्यौहार से पहले मेंटेनेंस कार्य कंप्लीट कर बेहतर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी- प्रकाश अग्रवाल, कार्यपालन अभियंता, बिजली विभाग
अधिकारी चाहे कुछ भी कहे लेकिन नवरात्र त्यौहार के दौरान भी शहर में औसतन तीन-चार घंटे बिजली नहीं रहती है. अघोषित बिजली कटौती से आम जनता दुकानदार व्यापारी सभी परेशान हैं.अब देखना ये होगा कि शहरवासियों की दिवाली जगमग होती है या फिर बिजली विभाग की मेहरबानी से दिवाली में भी दिया मोमबत्ती से घर रोशन करके काम चलाना पड़ेगा.