पाकुड़: जिले के तीन स्थानों में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. आयोजित कार्यक्रम में पुलिस एवं सिविल प्रशासन से जुड़े समस्याओं का ऑनस्पॉट निष्पादन किया जायेगा. जिसकी जानकारी एसपी प्रभात कुमार ने पत्रकार सम्मेलन में की है.
पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर कार्यक्रम किया जा रहा है. जिसके तहत राज्य के सभी जिलों में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में पुलिस एवं सिविल प्रशासन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य पीड़ित पक्ष को इंसाफ दिलाना होगा. इस आयोजन में कोई भी पीड़ित यहां अपनी शिकायत दे सकते हैं.
एसपी ने बताया कि यह जन समस्या कार्यक्रम का शुरुआत है और यह आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने आगे कहा कि जन शिकायत समाधान का शिकायतों की हर संभव ऑनस्पॉट समाधान करने का प्रयास किया जायेगा. यह कार्यक्रम समस्याओं की जांच से संबंधित है, जिसके बाद उसका निदान किया जाएगा. एसपी ने बताया कि कुछ ऐसी समस्याएं हैं जिसके लिए पीड़ित पक्ष थाना जाना पसंद नहीं करते हैं. इसलिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ताकि लोग केंद्र में पहुंचे और उनकी समस्या का समाधान किया जाए. इसके साथ ही प्रथम चरण में पीड़ित पक्ष द्वारा दिए गए शिकायतों का रिसिविंग दिया जायेगा. पुलिस द्वारा दी गयी शिकायतों पर कार्रवाई हुई या नहीं इसकी ट्रैकिंग भी की जाएगी.
एसपी ने बताया कि आगामी 10 सितम्बर को जिला मुख्यालय के हरिणडांगा उच्च विद्यालय, लिट्टीपाड़ा पंचायत भवन एवं महेशपुर प्रखंड मुख्यालय में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. साथ ही पाकुड़ पुलिस द्वारा जारी किये गए सोशल मीडिया हैंडल या मोबाइल नंबर पर भी शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए पुलिस के 24/7 मीडिया सेल भी एक्टिव हैं.