ETV Bharat / state

शिक्षकों की मांग को लेकर सड़क पर उतरे छात्र, प्रयास आवासीय विद्यालय के बच्चों ने किया जाम - Protest of students - PROTEST OF STUDENTS

Protest of students कांकेर प्रयास विद्यालय के बच्चों ने शिक्षकों की कमी पूरी नहीं होने पर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम किया.इस दौरान एक घंटे तक यातायात बाधित रहा.students on road regards demands of teachers

Protest of students
शिक्षकों की मांग को लेकर सड़क पर उतरे छात्र (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 5, 2024, 2:37 PM IST

कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में प्रयास आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की कमी से नाराज छात्र- छात्राओं ने बाइपास मार्ग पर सुबह 10 बजे चक्काजाम कर दिया. अफसरों और पुलिस कर्मियों के समझाने के बाद भी छात्र छात्राएं सड़क से नहीं हटे.बच्चों ने लगभग एक घंटे तक सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया.आखिरकार जब बात नहीं बनीं तो पुलिसकर्मियों ने जबरदस्ती बच्चों को सड़क से हटाया.जिसके बाद बच्चे पैदल ही मार्च करते हुए कलेक्टर से मिलने के लिए निकल गए.

बच्चों को अफसरों ने समझाया : बच्चों के पैदल निकलने के बाद अफसरों ने तुरंत आगे जाकर बच्चों को रोका.इसके बाद बच्चों को समझाया गया कि उनकी मांग जल्द पूरी होगी.लेकिन बच्चे वापस स्कूल आए और अपने हॉल में बैठ गए.जहां बच्चों को अफसरों ने भरोसा दिलाया कि शिक्षकों की कमी जल्द पूरी होगी. बच्चों का आरोप है कि शिक्षा सत्र शुरू हुए दो माह बीतने के बाद भी शिक्षक की कमी दूर नहीं हो रही है.कई बार आवेदन देने पर भी सुनवाई नहीं हुई.

शिक्षकों की मांग को लेकर सड़क पर उतरे छात्र (ETV Bharat Chhattisgarh)

एक घंटे तक एनएच- 30 जाम : इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. अपना भविष्य संवारने के लिए शिक्षकों की मांग कर रहे बच्चों ने चक्काजाम के दौरान समझदारी का भी परिचय दिया. चक्काजाम के बीच में फंसी एंबुलेंस और यात्री बस को रास्ता दिया गया.

क्या है छात्रों की मांग : छात्राओं ने बताया कि शिक्षा सत्र शुरू होने के दो माह बाद भी उन्हें विषयवार शिक्षक नहीं मिले हैं. जबकि कई बार उन्होंने शिक्षकों की मांग को लेकर आवेदन दिया है. ऐसे में उनकी पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है.ऐसे में आखिरी समय में शिक्षकों की नियुक्ति करके कोर्स को जल्दी-जल्दी खत्म कराया जाता है.जिससे विषय को समझने में दिक्कत आती है. ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों को अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए और भी कई परीक्षाओं की तैयारी करनी होती है. ऐसे में शिक्षक ही नहीं रहेंगे तो उनका भविष्य अंधकार में पड़ जाएगा.

''शिक्षक की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. शिक्षकों को सोमवार को ज्वाइन करना था, लेकिन बच्चों ने उसके पहले ही आंदोलन शुरू कर दिया है. जल्द ही शिक्षक ज्वाइन कर लेंगे.''- एलआर कुर्रे, सहायक आयुक्त

एलआर कुर्रे जी ने भले ही ये दावे के साथ कहा है कि सोमवार के दिन शिक्षक ज्वाइन कर लेंगे,लेकिन कौन से शिक्षक ज्वाइन कर रहे हैं इस बात की जानकारी नहीं दी है.वहीं स्कूल में अभी तक किसी भी शिक्षक ने ज्वाइन नहीं किया है.

बिना डॉग बाइट पूरा गांव लगवा रहा रेबीज डोज, जानिए क्यों हो रहा ऐसा

रायपुर की सड़कों में घूम रहा अनजान खतरा
कैसे रेबीज होता है खतरनाक! कुत्ते की तरह भौंकने लगता है इंसान

कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में प्रयास आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की कमी से नाराज छात्र- छात्राओं ने बाइपास मार्ग पर सुबह 10 बजे चक्काजाम कर दिया. अफसरों और पुलिस कर्मियों के समझाने के बाद भी छात्र छात्राएं सड़क से नहीं हटे.बच्चों ने लगभग एक घंटे तक सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया.आखिरकार जब बात नहीं बनीं तो पुलिसकर्मियों ने जबरदस्ती बच्चों को सड़क से हटाया.जिसके बाद बच्चे पैदल ही मार्च करते हुए कलेक्टर से मिलने के लिए निकल गए.

बच्चों को अफसरों ने समझाया : बच्चों के पैदल निकलने के बाद अफसरों ने तुरंत आगे जाकर बच्चों को रोका.इसके बाद बच्चों को समझाया गया कि उनकी मांग जल्द पूरी होगी.लेकिन बच्चे वापस स्कूल आए और अपने हॉल में बैठ गए.जहां बच्चों को अफसरों ने भरोसा दिलाया कि शिक्षकों की कमी जल्द पूरी होगी. बच्चों का आरोप है कि शिक्षा सत्र शुरू हुए दो माह बीतने के बाद भी शिक्षक की कमी दूर नहीं हो रही है.कई बार आवेदन देने पर भी सुनवाई नहीं हुई.

शिक्षकों की मांग को लेकर सड़क पर उतरे छात्र (ETV Bharat Chhattisgarh)

एक घंटे तक एनएच- 30 जाम : इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. अपना भविष्य संवारने के लिए शिक्षकों की मांग कर रहे बच्चों ने चक्काजाम के दौरान समझदारी का भी परिचय दिया. चक्काजाम के बीच में फंसी एंबुलेंस और यात्री बस को रास्ता दिया गया.

क्या है छात्रों की मांग : छात्राओं ने बताया कि शिक्षा सत्र शुरू होने के दो माह बाद भी उन्हें विषयवार शिक्षक नहीं मिले हैं. जबकि कई बार उन्होंने शिक्षकों की मांग को लेकर आवेदन दिया है. ऐसे में उनकी पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है.ऐसे में आखिरी समय में शिक्षकों की नियुक्ति करके कोर्स को जल्दी-जल्दी खत्म कराया जाता है.जिससे विषय को समझने में दिक्कत आती है. ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों को अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए और भी कई परीक्षाओं की तैयारी करनी होती है. ऐसे में शिक्षक ही नहीं रहेंगे तो उनका भविष्य अंधकार में पड़ जाएगा.

''शिक्षक की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. शिक्षकों को सोमवार को ज्वाइन करना था, लेकिन बच्चों ने उसके पहले ही आंदोलन शुरू कर दिया है. जल्द ही शिक्षक ज्वाइन कर लेंगे.''- एलआर कुर्रे, सहायक आयुक्त

एलआर कुर्रे जी ने भले ही ये दावे के साथ कहा है कि सोमवार के दिन शिक्षक ज्वाइन कर लेंगे,लेकिन कौन से शिक्षक ज्वाइन कर रहे हैं इस बात की जानकारी नहीं दी है.वहीं स्कूल में अभी तक किसी भी शिक्षक ने ज्वाइन नहीं किया है.

बिना डॉग बाइट पूरा गांव लगवा रहा रेबीज डोज, जानिए क्यों हो रहा ऐसा

रायपुर की सड़कों में घूम रहा अनजान खतरा
कैसे रेबीज होता है खतरनाक! कुत्ते की तरह भौंकने लगता है इंसान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.