ETV Bharat / state

वेतन भुगतान को लेकर रोडवेजकर्मियों ने किया अलवर केंद्रीय बस स्टैंड पर विरोध प्रदर्शन

अलवर शहर के केंद्रीय बस स्टैंड पर मंगलवार को रोडवेज कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि उन्हें वेतन और पेंशन का जल्द भुगतान किया जाए.

protest of roadways employees
रोडवेज कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 12, 2024, 4:00 PM IST

Updated : Mar 12, 2024, 11:02 PM IST

रोडवेजकर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

अलवर. शहर के केंद्रीय बस स्टैंड पर रोडवेज कर्मचारियों ने वेतन को लेकर प्रदर्शन किया. डिप्टी जनरल सेक्रेटरी एटक यूनियन के संजय चौधरी ने बताया कि अलवर मत्स्य नगर आगार के कर्मचारियों ने मंगलवार को वेतन और पेंशन भुगतान की मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. उन्होंने सरकार से अपील की है कि रोडवेज की नई बसें खरीदी जाएं और नई भर्तियां भी निकाली जाएं.

उन्होंने बताया कि पिछले कई सालों से रोडवेज में भर्तियां नहीं हो रही हैं. नई बसों की खरीद भी नहीं हो पा रही है. अगर भर्ती ली जा रही है, तो अनुबंध पर ली जा रही है. रोडवेज कैसे चलेगी? उन्होंने सरकार से मांग की है कि कर्मचारियों को वेतन और पेंशन का भुगतान समय पर किया जाए और रोडवेज की बसें खरीदी जाएं. जिससे राजस्थान की जनता को सुलभ यात्रा की सुविधा दी जा सके.

पढ़ें: रोडवेज कर्मचारियों ने गहलोत सरकार के खिलाफ भरी हुंकार, वेतन व पेंशन न मिलने से हैं नाराज

उन्होंने कहा कि अनुबंध की बसों में अंडर ट्रेनिंग ड्राइवर होते हैं और लगातार रोडवेज के हर डिपो में 50% तक अनुबंध की गाड़ी होगी है. उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि कैसे कम संसाधनों में भी बसों से जनता की सेवा की जा रही है. उन्होंने सरकार से अपील की है कि कर्मचारियों को जल्द वेतन दिया जाए, जिससे उनके परिवारों का पालन किया जा सके.

रोडवेजकर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

अलवर. शहर के केंद्रीय बस स्टैंड पर रोडवेज कर्मचारियों ने वेतन को लेकर प्रदर्शन किया. डिप्टी जनरल सेक्रेटरी एटक यूनियन के संजय चौधरी ने बताया कि अलवर मत्स्य नगर आगार के कर्मचारियों ने मंगलवार को वेतन और पेंशन भुगतान की मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. उन्होंने सरकार से अपील की है कि रोडवेज की नई बसें खरीदी जाएं और नई भर्तियां भी निकाली जाएं.

उन्होंने बताया कि पिछले कई सालों से रोडवेज में भर्तियां नहीं हो रही हैं. नई बसों की खरीद भी नहीं हो पा रही है. अगर भर्ती ली जा रही है, तो अनुबंध पर ली जा रही है. रोडवेज कैसे चलेगी? उन्होंने सरकार से मांग की है कि कर्मचारियों को वेतन और पेंशन का भुगतान समय पर किया जाए और रोडवेज की बसें खरीदी जाएं. जिससे राजस्थान की जनता को सुलभ यात्रा की सुविधा दी जा सके.

पढ़ें: रोडवेज कर्मचारियों ने गहलोत सरकार के खिलाफ भरी हुंकार, वेतन व पेंशन न मिलने से हैं नाराज

उन्होंने कहा कि अनुबंध की बसों में अंडर ट्रेनिंग ड्राइवर होते हैं और लगातार रोडवेज के हर डिपो में 50% तक अनुबंध की गाड़ी होगी है. उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि कैसे कम संसाधनों में भी बसों से जनता की सेवा की जा रही है. उन्होंने सरकार से अपील की है कि कर्मचारियों को जल्द वेतन दिया जाए, जिससे उनके परिवारों का पालन किया जा सके.

Last Updated : Mar 12, 2024, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.