जशपुर: कथित गौ हत्या के विरोध में जशपुर के सिरीमकेल में हिंदू संगठन ने लोगों के साथ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गौ माता को राजमाता का दर्जा दिया जाना चाहिए. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गाय की रक्षा करना हमारा धर्म है. प्रदर्शनकारियों से अपील करते हुए हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने कहा कि वो भी गायों का सम्मान करें.
कथित गौ हत्या के विरोध में प्रदर्शन: प्रदर्शन में शामिल हिंदू संगठन से जुड़े लोगों का आरोप था कि बीते दिनों कथित तौर पर गौ हत्या की घटना हुई. घटना के विरोध में ही वो लोग सड़कों पर उतरे हैं. विरोध प्रदर्शन के दौरान पदयात्रा भी निकाली गई. पदयात्रा दुलदुला के सिरीमकेला गांव से शुरु होकर चटकपुर तक पहुंची. चटकपुर में हिंदू संगठनों ने एक धर्म सभा का भी आयोजन किया. आयोजन में संत समाज और बजरंग दल के अलावा बीजेपी के कार्यकर्ता भी शामिल हुए.
प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के रहे चाक चौबंद इंतजाम: हिंदू संगठनों की पदयात्रा को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए. प्रदर्शन में शामिल संत समाज और बीजेपी के नेताओं ने कहा कि सभी धर्मों को लोग दूसरे धर्मों का सम्मान करें. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने गौ तस्करी पर भी रोक लगाने की मांग प्रशासन से की.